शनिवार, 1 दिसंबर 2012

लोक कल्याण शिविर



समस्याओं का निराकरण किया कलेक्टर ने

निराश्रितों की पेंशन स्वीकृत







सागर । रहली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम ऊमरा में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर सम्पन्न हुआ । जिसमें कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, सी.ई.ओ.जिला पंचायत मनोज खरे और अन्य शासकीय विभागों के जिला अधिकारियों के साथ ऊमरा गांव में पहुंचकर जनपद अध्यक्ष रहली श्रीमती रमेषीबाई, स्थानीय सरपंच श्रीमती राखीरानी जाटव व अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ग्रामीणजनों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों का मौके पर निराकरण कराया ।

      सम्पन्न इस लोककल्याण षिविर में कलेक्टर ने सेवा सहकारी समिति रेगुवां द्वारा की गई अनियमितता संबंधी शिकायत मिलने पर रहली एस.डी.एम.को प्रकरण की जाचं कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये । आसपास के ग्रामों से आये पात्र 25 निराश्रितों को कलेक्टर ने मौके पर ही पेंशन राशि स्वीकृत की । 3 निःशक्तों को ट्रायसाइकिल 16 निःशक्तों के प्रमाणपत्र मौके पर ही बनवाकर वितरित कराये । गढाकोटा के शेखइसरार ने आवेदन दिया कि उनके पिता के नाम रेगुवां समिति के समिति प्रबंधक ने खाद-बीज बिना जानकारी के ले लिया है और 7542 रूपये की वसूली समिति की डिमान्ड लिस्ट में शामिल कर दी है । इसी तरह  शांमिक शर्मा ने आवेदन दिया कि उनकी माता के नाम से समिति प्रबंधक ने फर्जी हस्ताक्षर से वर्ष 20082009 में खाद-बीज निकाल लिया है उनकी मां समिति की खातादार भी नहीं है और समिति की डिमान्ड लिस्ट में 14 हजार की वसूली भी उनकी मां के नाम बताई जा रही है । दोनों आवेदको ने समिति के कार्यो की जांच कराने का अनुरोध किया जिस संबंध में कलेक्टर ने तुरन्त एस.डी.एम.को जांच करने के निर्देष दिये और प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही करने आष्वस्त किया।

      लोक कल्याण शिविर में अनेक वृद्व ग्रामीण महिलाओं और गरीब व्यक्तियों ने जिनके पास कोई भूमि नहीं है अपना नाम बी.पी.एल.सूची में जोड़े जाने के आवेदन किये । कलेक्टर ने बी.पी.एल.सूची से संबंधित सभी आवेदनों को तहसीलदार गढाकोटा को सौपकर आज ही जांच करने के बाद निर्णय लेने के निर्देष दिये । षिविर में ऊमरा ग्राम में पेयजल की आंषिक योजनाओं क्रियान्वित होने की जानकारी कलेक्टर को दी तथा लाइन बढाने का अनुरोध किया इस संबंध में कलेक्टर ने पी.एच.ई.के कार्यपालन यंत्री को योजना के प्रस्ताव बनाकर शीघ्र स्वीकृत कराने के निर्देष दिये । कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग की योजना के अंतर्गत पार्वती लोधी, प्रीति सेन और मनोहर बहुविकलांग प्रत्येक को 500-500 रूपये मासिक पेंशन स्वीकृत कराई । ऊमरा के रमेश  साहू ने आवेदन दिया कि उनके मकान में आग लग गई थी इसलिये सहायता दिलाई जाये । इस संबंध में कलेक्टर ने गांव वालों से ही हाथ उठाकर पूंछ परख कर ली और तहसीलदार को मौका मुआवना कर आज ही राहत राषि स्वीकृत करने के निर्देष दिये । कलेक्टर ने ग्राम ऊमरा में एक हैण्डपंप और मुर्गा दरारिया की स्कूल में एक हैण्डपंप लगाने पी.एच.ई.विभाग के यंत्री को निर्देष दिये 


स्वास्थ्य शिविर

कलेक्टर के निर्देष पर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें 106 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त  दवाईयां वितरित की गई लोक कल्याण शिविर के दौरान ग्रामीणजनों से 230 आवेदन प्रस्तुत किये गये जिनके पंजीयन उपरान्त कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदन को अपने पास बुलाकर निराकण सुनिष्चित कराया ।

सेल्समेन हटाने के निर्द्रेष

कलेक्टर ने ग्राम ऊमरा में लोक कल्याण षिविर में जाते समय रास्ते के गांव की स्कूलों व आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण भी किया । इसी कड़ी में बसिया के ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें राषन दुकान से खाद्यान्न नही मिला है और मध्यान्ह योजना का खाद्यान्न भी समय पर नहीं बाटा जाता है । इस संबंध में कलेक्टर ने संबंधित सेल्समेन को हटाने के निर्देष खाद्य नियंणक को दिये और राषन दुकान निलम्बित करते हुए अन्य व्यवस्था तुरन्त बनाने ताकीद किया ।  
कपिल को मिला सम्मान


सागर।  विचार संस्था के अध्यक्ष  कपिल मलैया को आर्यिकारत्न मां अनन्तमति माता जी के ससंघ सानिध्य में शाकाहार उपासना परिसंघ दमोह द्वारा उमा मिस्त्री की तलैया दमोह में आयोजित धर्मसभा में अहिंसा महावीर चक्र सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान मिलने पर बधाई देने वालों में डा0 महेष जैन,सी0पी0अहिरवार, कल्पना राय,विनय मलैया, अरूण दुबे, आदि शामिल है।

बुन्देली राजनीति






सांसद बोले सागर में खोलें क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र

बुंदेलखंड की आत्मा से परिचित नहीं है केन्द्र

सागर।  सांसद भूपेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय संस्कृति मंत्री को पत्र लिखकर बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना करने की मांग की है। इस संबंध में लोकसभा में किए गए प्रश्र का हवाला देते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा है कि इलाहाबाद और नागपुर स्थित क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र बुंदेलखंड की आत्मा से परिचित नहीं है और उनका पूरा फोकस मात्र खजुराहो पर सिमटकर रह गया है।

      केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्रीमती चन्द्रेश कुमारी को लिखे पत्र में सांसद भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि लोकसभा में उनके द्वारा पूछे गए प्रश्र के उत्तर में खुलासा हुआ है कि मध्यप्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र इलाहाबाद और दक्षिण मध्य सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर के अधिकार क्षेत्र में आता है।

     इन दोनों केन्द्रों ने वर्ष 2009-10 तथा 2010-11 में मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में चारों सांस्कृतिक कार्यक्रम सिर्फ खजुराहों मे ही किए हैं। वर्ष 2011-12 में किए गए 30 में से 23 कार्यक्रम खजुराहों में सम्पन्न किए गए हैं। इसी तरह चालू वर्ष 2012-13 में बुंदेलखंड के नाम पर उक्त दोनों केन्द्रों के कार्यक्रमों का पूरा फोकस खजुराहो पर ही है। सांसद ने पत्र में लिखा है कि क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों का उद्देश्य लोक कलाओं का संरक्षण और पोषण, स्थापित कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में कला विशेष का प्रदर्शन करना तथा युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए मंच प्रदान करना भी है। लेकिन इलाहाबाद और नागपुर से संचालित उक्त केन्द्रों का पूरा फोकस खजुराहो पर केन्द्रित होने से लगता है कि यह केन्द्र बुंदेलखंड की आत्मा से परिचित नहीं हैं।

    जबकि मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र बहुत बड़े भू-भाग में फैला हुआ है। जिसमें लोक कलाओं की अनुपम विरासत है और सतरंगी बहार देखने को मिलती है। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने पत्र में लिखा है कि बुंदेलखंड में अपना क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र नहीं है। जबकि बुंदेलखंड की अनेक लोक कलाएँ विलुप्त हो चुकी हैं और होती जा रही हैं। साथ ही यहाँ के अनेकों प्रतिभावान कलाकारों को अपने प्रदर्शन के लिए कोई स्थापित मंच नहीं मिल रहा। उक्त तर्कों के साथ सांसद ने केन्द्रीय संस्कृति मंत्री से पुरजोर मांग की है कि सागर में क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना की जावे।



एनजीओ को विदेशों से मिल रहे करोड़ों रूपए
सागर।  देश में 22 हजार से अधिक ऐसे एनजीओ हैं, जिन्हें विगत तीन वर्षों में करोड़ों रूपए की विदेशी मदद प्राप्त हुई है। इनमें 400 से अधिक एनजीओ मध्यप्रदेश के हैं। छिंदवाड़ा के एक एनजीओ सहित देश के दो दर्जन एनजीओ सीबीआई जाँच के घेरे में है और 10 एनजीओ के मामले राज्य पुलिस को सौंपे गए हैं। लोकसभा में यह जानकारी सांसद भूपेन्द्र सिंह के प्रश्र पर गृह मंत्री ने दी है। देश के गैर-सरकारी संगठनों को विदेशों से मिल रही मदद और विभिन्न अनियमितताओं अथवा अवैध गतिविधियों में लिप्त एनजीओ के विरूद्ध चल रही जाँच के संबंध में सांसद भूपेन्द्र सिंह ने लोकसभा में सवाल उठाए। जिनका विस्तृत जबाव देते  हुए गृह मंत्री ने बताया है कि वर्ष 2008-09 में देश के 23172 एनजीओ को कुल 10997.35 करोड़ रूपए, वर्ष 2009-10 में 22275 एनजीओ को 10431.12 करोड़ रूपए तथा 2010-11 में 22735 एनजीओ को 10334.12 करोड़ रूपए विदेशों से प्राप्त हुए हैं। वर्ष 2011-12 में प्राप्त विदेशी मदद का संकलन अभी किया जा रहा है। गृह मंत्री ने बताया कि वर्ष 2008-09 में 157 देशों ने, वर्ष 2009-10 में 161 देशों ने तथा वर्ष 2010-11 में 163 देशों ने भारत के एनजीओ को आर्थिक मदद की है।

मध्यप्रदेश के एनजीओ

गृह मंत्री ने बताया कि वर्ष 2008-09 में मध्यप्रदेश के 493 एनजीओ को विदेशों से कुल 168.26 करोड़ रूपए, वर्ष 2009-10 में 444 एनजीओ को 142.64 करोड़ रूपए तथा वर्ष 2010-11 में 458 एनजीओ को 145.27 करोड़ रूपए विदेशों से प्राप्त हुए हैं।

जाँच के दायरे में

सांसद भूपेन्द्र सिंह के प्रश्र पर गृह मंत्री ने बताया है कि जिन एनजीओ को जाँच पड़ताल हेतु केन्द्रीय जाँच ब्यूरो के पास भेजा गया है, उनमें छिंदवाड़ा के ‘‘एवन्जिलिकल लुथेरन चचर्स इन मध्यप्रदेश’’ सहित देश के 24 एनजीओ शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कुल 10 मामले दिल्ली, तमिलनाडु, आंधप्रदेश, केरल, गुजरात और राजस्थान राज्य की पुलिस को सौंपे गए हैं। गृह मंत्री ने बताया कि सरकार देश में गैर-सरकारी संगठनों सहित किसी व्यक्ति द्वारा प्राप्त विदेशी अभिदाय की प्राप्ति एवं उपयोग की निगरानी करती है।

 इन पर है सीबीआई का घेरा

जिन गैर सरकारी संगठनों के विरूद्ध सीबीआई जाँच कर रही है उनमें कोयम्बटूर का तमिलनाडु, मुस्लिम मुनीत्र कजागम, रीच इन दी निलिरिस तलिमनाडु, अबुलकलाम आहजाद इस्लामिक इवेकनिंग सेंटर नई दिल्ली,ख्वाजा कुशल चेरीटेबल ट्रस्ट मुजफ्फरनगर, अरविंद खन्ना भूतपूर्व एमएलए पंजाब, अंशुमन हुरौमिया एजुकेशनल एसोसिएशन हैदराबाद, प्रगति ऑरफन होम आन्ध्रप्रदेश, अवेयर आन्धप्रदेश एण्ड प्राइवेट पर्सन, विश्व धर्मायतन ट्रस्ट नई दिल्ली, रत्नेश खण्डेलवाल एण्ड 9 अन्य मुंबई, प्रकाश सी भट्ट एण्ड 4 अन्य मुंबई, हरपावत चेरीटेबल ट्रस्ट उदयपुर, कलकत्ता अर्बन सर्विस कोलकत्ता, हेरीटेल फाउण्डेशन वाराणसी, धीचेन चोखोर कगयुपा मोन्सटरी देहरादून, अगापे हेल्पिंग मिनिस्टरीज आन्ध्रप्रदेश, आईजीईपी फाउण्डेशन नई दिल्ली, समस्त मुस्लिम खलीफा सुन्नतवाल जमात गुजरात, एवन्जिलिकल लुथेरन चचर्स इन मध्यप्रदेश छिंडवाड़ा, क्रिश्चन आउटरीच सेंटर आंध्रप्रदेश, क्रिश्चन आउटरीच मिनिस्टरीज आन्ध्रप्रदेश, तूतकोरिन डामोसीज एसोसिएशन तूतीकोरिन तथा रूरल अपलिपट सेंटर नागेर


समाजसेवी गरीबों की मदद करें: भूपेन्द्र  


सागर।  सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हर एक समाज के लोगों का यह दायित्व है कि वे उस समाज के गरीब वर्ग के लोगों को आर्थिक सहयोग कर उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास करें। सांसद ने यह बात भगवान सहस्त्रबाहू जयंती के अवसर पर कही। श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक समाज में गरीब लोग होते हैं। उनकी सेवाकरनाउन्हें शिक्षित करनाउन्हें समाज का जागरूक नागरिक बनानायह सभी समाज सेवियों का दायित्व है। उन्होनें कहा चौकसे समाज के सामुदायिक भवन के लिए सांसद निधि से दो लाख रूपये पिछली वार दिए थे। दो लाख रूपये और देने की घोषणा करते हैं। श्री सिंह ने कहा कि सामूदायिक भवन बनने से समाज के गरीब लोगों के शादी-विवाह हेतु यह भवन उपयोगी सिद्ध होगा। 

योजनाओं को पहुंचातीं हैं जनता तक 

सागर। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ही शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को सच्चे मायने में आम और गरीब जनता तक पहुंचातीं हैं। यह बात सांसद भूपेन्द्र सिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कही। श्री सिंह ने कहा कि यह बात सही है कि हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बहनों के जितना मानदेय मिलता हैउससे अधिक ये लोग काम करतीं हैं। शासन की योजनाओं को आम लोगोंमहिलाओं तथा गरीब लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहीं हैं। सांसद ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर विचार करते हुए कहा कि उनका मानदेय केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार दोनों मिलकर देते हैं। हमने केन्द्र सरकार से मांग की है किआंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय और बढ़ाया जाए। और सहायिका मौजूद थीं।

ईश्वर की आराधना में शांति 

सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि संसार में जितने भी भौतिक सुख होते हैं। उनसे कभी मन और आत्मा को शांति नहीं मिलती है। ईश्वर की आराधना करने पर मन और आत्मा को शांति मिलती है। यह उन्होंने देव ठाकुर बाबा मंदिर में दीपावली मिलन समारोह में कही।
श्री सिंह ने कहा कि धार्मिक स्थानों के लिए लोगों को दान-पुन्य करते रहना चाहिए। दान करने और परोपकार करने से ईश्वर उन लोगों को और संपन्न बनाता है। सांसद ने कहा कि कुछ भूमाफिया ने देव ठाकुर बाबा मंदिर की सम्पत्ति हड़पने का प्रयास किया था। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी मेरे पास आए थे। हमसे जो सहयोग हो सका हमने किया और ठाकुर बाबा की कृपा से मंदिर की जमीन अब ठाकुर बाबा के नाम दर्ज हो गई है। धर्मिक स्थानों की सम्पति हड़पने वालों को ईश्वर कभी माफ नहीं करता है।





सांसद बोले सागर में खोलें क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र

बुंदेलखंड की आत्मा से परिचित नहीं है केन्द्र

सागर।  सांसद भूपेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय संस्कृति मंत्री को पत्र लिखकर बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना करने की मांग की है। इस संबंध में लोकसभा में किए गए प्रश्र का हवाला देते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा है कि इलाहाबाद और नागपुर स्थित क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र बुंदेलखंड की आत्मा से परिचित नहीं है और उनका पूरा फोकस मात्र खजुराहो पर सिमटकर रह गया है।

      केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्रीमती चन्द्रेश कुमारी को लिखे पत्र में सांसद भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि लोकसभा में उनके द्वारा पूछे गए प्रश्र के उत्तर में खुलासा हुआ है कि मध्यप्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र इलाहाबाद और दक्षिण मध्य सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर के अधिकार क्षेत्र में आता है।

     इन दोनों केन्द्रों ने वर्ष 2009-10 तथा 2010-11 में मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में चारों सांस्कृतिक कार्यक्रम सिर्फ खजुराहों मे ही किए हैं। वर्ष 2011-12 में किए गए 30 में से 23 कार्यक्रम खजुराहों में सम्पन्न किए गए हैं। इसी तरह चालू वर्ष 2012-13 में बुंदेलखंड के नाम पर उक्त दोनों केन्द्रों के कार्यक्रमों का पूरा फोकस खजुराहो पर ही है। सांसद ने पत्र में लिखा है कि क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों का उद्देश्य लोक कलाओं का संरक्षण और पोषण, स्थापित कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में कला विशेष का प्रदर्शन करना तथा युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए मंच प्रदान करना भी है। लेकिन इलाहाबाद और नागपुर से संचालित उक्त केन्द्रों का पूरा फोकस खजुराहो पर केन्द्रित होने से लगता है कि यह केन्द्र बुंदेलखंड की आत्मा से परिचित नहीं हैं।

    जबकि मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र बहुत बड़े भू-भाग में फैला हुआ है। जिसमें लोक कलाओं की अनुपम विरासत है और सतरंगी बहार देखने को मिलती है। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने पत्र में लिखा है कि बुंदेलखंड में अपना क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र नहीं है। जबकि बुंदेलखंड की अनेक लोक कलाएँ विलुप्त हो चुकी हैं और होती जा रही हैं। साथ ही यहाँ के अनेकों प्रतिभावान कलाकारों को अपने प्रदर्शन के लिए कोई स्थापित मंच नहीं मिल रहा। उक्त तर्कों के साथ सांसद ने केन्द्रीय संस्कृति मंत्री से पुरजोर मांग की है कि सागर में क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना की जावे।



एनजीओ को विदेशों से मिल रहे करोड़ों रूपए
सागर।  देश में 22 हजार से अधिक ऐसे एनजीओ हैं, जिन्हें विगत तीन वर्षों में करोड़ों रूपए की विदेशी मदद प्राप्त हुई है। इनमें 400 से अधिक एनजीओ मध्यप्रदेश के हैं। छिंदवाड़ा के एक एनजीओ सहित देश के दो दर्जन एनजीओ सीबीआई जाँच के घेरे में है और 10 एनजीओ के मामले राज्य पुलिस को सौंपे गए हैं। लोकसभा में यह जानकारी सांसद भूपेन्द्र सिंह के प्रश्र पर गृह मंत्री ने दी है। देश के गैर-सरकारी संगठनों को विदेशों से मिल रही मदद और विभिन्न अनियमितताओं अथवा अवैध गतिविधियों में लिप्त एनजीओ के विरूद्ध चल रही जाँच के संबंध में सांसद भूपेन्द्र सिंह ने लोकसभा में सवाल उठाए। जिनका विस्तृत जबाव देते  हुए गृह मंत्री ने बताया है कि वर्ष 2008-09 में देश के 23172 एनजीओ को कुल 10997.35 करोड़ रूपए, वर्ष 2009-10 में 22275 एनजीओ को 10431.12 करोड़ रूपए तथा 2010-11 में 22735 एनजीओ को 10334.12 करोड़ रूपए विदेशों से प्राप्त हुए हैं। वर्ष 2011-12 में प्राप्त विदेशी मदद का संकलन अभी किया जा रहा है। गृह मंत्री ने बताया कि वर्ष 2008-09 में 157 देशों ने, वर्ष 2009-10 में 161 देशों ने तथा वर्ष 2010-11 में 163 देशों ने भारत के एनजीओ को आर्थिक मदद की है।

मध्यप्रदेश के एनजीओ

गृह मंत्री ने बताया कि वर्ष 2008-09 में मध्यप्रदेश के 493 एनजीओ को विदेशों से कुल 168.26 करोड़ रूपए, वर्ष 2009-10 में 444 एनजीओ को 142.64 करोड़ रूपए तथा वर्ष 2010-11 में 458 एनजीओ को 145.27 करोड़ रूपए विदेशों से प्राप्त हुए हैं।

जाँच के दायरे में

सांसद भूपेन्द्र सिंह के प्रश्र पर गृह मंत्री ने बताया है कि जिन एनजीओ को जाँच पड़ताल हेतु केन्द्रीय जाँच ब्यूरो के पास भेजा गया है, उनमें छिंदवाड़ा के ‘‘एवन्जिलिकल लुथेरन चचर्स इन मध्यप्रदेश’’ सहित देश के 24 एनजीओ शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कुल 10 मामले दिल्ली, तमिलनाडु, आंधप्रदेश, केरल, गुजरात और राजस्थान राज्य की पुलिस को सौंपे गए हैं। गृह मंत्री ने बताया कि सरकार देश में गैर-सरकारी संगठनों सहित किसी व्यक्ति द्वारा प्राप्त विदेशी अभिदाय की प्राप्ति एवं उपयोग की निगरानी करती है।

 इन पर है सीबीआई का घेरा

जिन गैर सरकारी संगठनों के विरूद्ध सीबीआई जाँच कर रही है उनमें कोयम्बटूर का तमिलनाडु, मुस्लिम मुनीत्र कजागम, रीच इन दी निलिरिस तलिमनाडु, अबुलकलाम आहजाद इस्लामिक इवेकनिंग सेंटर नई दिल्ली,ख्वाजा कुशल चेरीटेबल ट्रस्ट मुजफ्फरनगर, अरविंद खन्ना भूतपूर्व एमएलए पंजाब, अंशुमन हुरौमिया एजुकेशनल एसोसिएशन हैदराबाद, प्रगति ऑरफन होम आन्ध्रप्रदेश, अवेयर आन्धप्रदेश एण्ड प्राइवेट पर्सन, विश्व धर्मायतन ट्रस्ट नई दिल्ली, रत्नेश खण्डेलवाल एण्ड 9 अन्य मुंबई, प्रकाश सी भट्ट एण्ड 4 अन्य मुंबई, हरपावत चेरीटेबल ट्रस्ट उदयपुर, कलकत्ता अर्बन सर्विस कोलकत्ता, हेरीटेल फाउण्डेशन वाराणसी, धीचेन चोखोर कगयुपा मोन्सटरी देहरादून, अगापे हेल्पिंग मिनिस्टरीज आन्ध्रप्रदेश, आईजीईपी फाउण्डेशन नई दिल्ली, समस्त मुस्लिम खलीफा सुन्नतवाल जमात गुजरात, एवन्जिलिकल लुथेरन चचर्स इन मध्यप्रदेश छिंडवाड़ा, क्रिश्चन आउटरीच सेंटर आंध्रप्रदेश, क्रिश्चन आउटरीच मिनिस्टरीज आन्ध्रप्रदेश, तूतकोरिन डामोसीज एसोसिएशन तूतीकोरिन तथा रूरल अपलिपट सेंटर नागेर


समाजसेवी गरीबों की मदद करें: भूपेन्द्र  


सागर।  सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हर एक समाज के लोगों का यह दायित्व है कि वे उस समाज के गरीब वर्ग के लोगों को आर्थिक सहयोग कर उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास करें। सांसद ने यह बात भगवान सहस्त्रबाहू जयंती के अवसर पर कही। श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक समाज में गरीब लोग होते हैं। उनकी सेवाकरनाउन्हें शिक्षित करनाउन्हें समाज का जागरूक नागरिक बनानायह सभी समाज सेवियों का दायित्व है। उन्होनें कहा चौकसे समाज के सामुदायिक भवन के लिए सांसद निधि से दो लाख रूपये पिछली वार दिए थे। दो लाख रूपये और देने की घोषणा करते हैं। श्री सिंह ने कहा कि सामूदायिक भवन बनने से समाज के गरीब लोगों के शादी-विवाह हेतु यह भवन उपयोगी सिद्ध होगा। 

योजनाओं को पहुंचातीं हैं जनता तक 

सागर। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ही शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को सच्चे मायने में आम और गरीब जनता तक पहुंचातीं हैं। यह बात सांसद भूपेन्द्र सिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कही। श्री सिंह ने कहा कि यह बात सही है कि हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बहनों के जितना मानदेय मिलता हैउससे अधिक ये लोग काम करतीं हैं। शासन की योजनाओं को आम लोगोंमहिलाओं तथा गरीब लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहीं हैं। सांसद ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर विचार करते हुए कहा कि उनका मानदेय केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार दोनों मिलकर देते हैं। हमने केन्द्र सरकार से मांग की है किआंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय और बढ़ाया जाए। और सहायिका मौजूद थीं।

ईश्वर की आराधना में शांति 

सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि संसार में जितने भी भौतिक सुख होते हैं। उनसे कभी मन और आत्मा को शांति नहीं मिलती है। ईश्वर की आराधना करने पर मन और आत्मा को शांति मिलती है। यह उन्होंने देव ठाकुर बाबा मंदिर में दीपावली मिलन समारोह में कही।
श्री सिंह ने कहा कि धार्मिक स्थानों के लिए लोगों को दान-पुन्य करते रहना चाहिए। दान करने और परोपकार करने से ईश्वर उन लोगों को और संपन्न बनाता है। सांसद ने कहा कि कुछ भूमाफिया ने देव ठाकुर बाबा मंदिर की सम्पत्ति हड़पने का प्रयास किया था। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी मेरे पास आए थे। हमसे जो सहयोग हो सका हमने किया और ठाकुर बाबा की कृपा से मंदिर की जमीन अब ठाकुर बाबा के नाम दर्ज हो गई है। धर्मिक स्थानों की सम्पति हड़पने वालों को ईश्वर कभी माफ नहीं करता है।

बुन्देली विरासत


अटका है सागर झील का  सौंदर्यीकरण

सागर। सागर की ऐतिहासिक झील सौंदर्यीकरण समेत नगर निगम  योजनाओं को शुरू करने में बधाएं खड़ी है। जबकि सौंदर्यीकरण योजना के तहत निगम के पास  2012-13 के बजट में करोड़ का प्रावधान है। 21.33 करोड़ की केंद्र व राज्य पोषित इस योजना का चौथे साल भी काम आगे नहीं बढ़ सका।

 लेकिन योजना के तहत  पूर्व में किए गए फुटपाथ निर्माणजालियां लगाने आदि का काम घटिया होने के कारण ठेकेदार पर कागजी कार्रवाई कर खानापूर्ति जरूर कर ली गई। योजना के तहत नए सिरे से होने वाला काम शुरू नहीं किया जा सका। इसी प्रकार सीवरेज प्लांट के लिए अब तक जमीन ही फाइनल नहीं हो पाई है। 76 करोड़ से अधिक की इस योजना में इस साल के बजट में निगम ने 20 करोड़ का प्रावधान किया है। ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के लिए भैंसा गांव की निजी जमीन के अधिग्रहण का मामला हाईकोर्ट में उलझने के बाद ग्राम पथरिया हाट में सरकारी जमीन पर प्लांट लगाया जाना प्रस्तावित किया है लेकिन मामला अभी नहीं सुलझ पाया है। गांववासियों की आपत्ति के बाद पथरिया हाट में प्लांट के लिए मिलने वाली एकड़ जमीन का आवंटन भी अटका है।