अटका है सागर झील का सौंदर्यीकरण
सागर। सागर की ऐतिहासिक झील सौंदर्यीकरण समेत नगर निगम योजनाओं को शुरू करने में बधाएं खड़ी है। जबकि सौंदर्यीकरण योजना के तहत निगम के पास 2012-13 के बजट में 7 करोड़ का प्रावधान है। 21.33 करोड़ की केंद्र व राज्य पोषित इस योजना का चौथे साल भी काम आगे नहीं बढ़ सका।
लेकिन योजना के तहत पूर्व में किए गए फुटपाथ निर्माण, जालियां लगाने आदि का काम घटिया होने के कारण ठेकेदार पर कागजी कार्रवाई कर खानापूर्ति जरूर कर ली गई। योजना के तहत नए सिरे से होने वाला काम शुरू नहीं किया जा सका। इसी प्रकार सीवरेज प्लांट के लिए अब तक जमीन ही फाइनल नहीं हो पाई है। 76 करोड़ से अधिक की इस योजना में इस साल के बजट में निगम ने 20 करोड़ का प्रावधान किया है। ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के लिए भैंसा गांव की निजी जमीन के अधिग्रहण का मामला हाईकोर्ट में उलझने के बाद ग्राम पथरिया हाट में सरकारी जमीन पर प्लांट लगाया जाना प्रस्तावित किया है लेकिन मामला अभी नहीं सुलझ पाया है। गांववासियों की आपत्ति के बाद पथरिया हाट में प्लांट के लिए मिलने वाली 6 एकड़ जमीन का आवंटन भी अटका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें