गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013

ममत्व मेले का शुभारंभ



महिलाओं के आर्थिक उत्थान में मदद करें
सागर । महिला के सशक्तीकरण की दिशा में उन्हें स्वावलम्बी बनाने और उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देष्य से से जिला मुख्यालय सागर में पांच दिवसीय ममत्व मेले का आयोजन प्रारंभ हुआ । आयोजन का शुभारंभ पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रंजना बघेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।  ममत्व मेले के शुभारंभ समारोह में पंचायत मंत्री ने कहा कि ममत्व शब्द संपूर्ण और इतना विस्तारित है जिसकी व्याख्यता करने में समय कम पड़ेगा । आपने कहा कि बड़ी कम्पनियां अपनी मार्केटिंग टी.व्ही. व अन्य माध्यम के विज्ञापन के जरिये कर लतेी है किन्तु महिला स्व सहायता समूहों जिनमें गरीब महिलायें शामिल है अपनी उत्पादित वस्तुओं को जो शुद्धता से परिपूर्ण है उन्हें बेचने बाजार उपलब्ध नहीं होता । इसके लिये ममत्व मेले आयोजित किये जाते है।  इन महिलाओं को सम्बल प्रदान करने के लिये इनके उत्पादों का लोग ज्यादा से ज्यादा स्वीकार करें ।समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रंजना बघेल ने म0प्र0 महिला वित्त एवं विकास निगम की स्थापना के उद्देश्य समझायें । श्रीमती बघेल ने कहा कि ममत्व मेले में विभिन्न जिलों के स्व सहायता समूहों की महिलायें अपने उत्पाद लेकर यहां आई है उन्हें लोग देखे और ज्यादा से ज्यादा खरीदकर महिलाओं के आर्थिक उत्थान में मदद करें । अतिथिजनों ने मॉं सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर ममत्व मेले का शुभारंभ किया । इसके बाद सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल ने मध्यप्रदेष गान की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का शुभारंभ ग्यारह कन्याओं के पूजन से प्रारंभ हुआ ।समारोह में मुख्य अतिथि और अतिथिजनों ने ममत्व मेला 2013 स्मारिका का विमोचन भी किया ।