बुंदेली परम्परा से होगा
मुख्यमंत्री का अभिनंदन
सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि 26
जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में सलामी लेने सागर आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुंदेली परम्परा के साथ
अभिनंदन करें।
सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन
बुन्देलखण्ड के विकास के लिए लगातार कृत संकल्पित हैं। आजादी के बाद बुंदेलखण्ड के
मुख्यालय के लिए यह गौरवपूर्ण अवसर है कि गणतंत्र दिवस समारोह में सलामी लेने
स्वयं मुख्यमंत्री सागर आ रहे हैं। अत: मुख्यमंत्री श्री चौहान का बुंदेली परम्परा
के साथ अभिनंदन किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अभिनंदन समारोह
में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों।
ग्रामों का दौरा
सागर। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने
ग्राम बम्होरी बीका, ग्राम बन्नाद, ग्राम
चितोरा,
ग्राम
बेरखेड़ी गुरू में दौरा किया। उक्त ग्रामों ग्रामों में श्रीमती सरोज सिंह महिलाओं
से रूबरू हुईं और उनकी समस्याओं को सुना और उनके निराकरण हेतु आश्वासन दिया।
श्रीमती सिंह ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जन कल्याणकारी योजनाओं के
बारे में जानकारी दी। श्रीमती सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश महिला
सशक्तिकरण में देश में पहले स्थान पर हैं। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में
मध्यप्रदेश में हुए कार्यों की विश्वस्तर पर सराहना हुई है। यही नहीं, महिला
सशक्तीकरण विषय पर अपने विचार रखने मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान को संयुक्त राष्ट ने आमंत्रित किया है।
उन्होंने ने ग्राम पंचायत स्तर पर एक महिला अध्यक्ष नियुक्त किया
ताकि वे गांवों की महिलाओं की समस्या उन तक पहुंचा सकें। कार्यक्रम में ग्रामीण
मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, चंद्रभान पार्षद, राजेन्द्र
सिंह,
श्रीमती
संतोष सिंह राजपूत, मोतीबाई अहिरवार, श्रीमती
मीरा ठाकुर, श्रीमती सावित्री ठाकुर, श्रीमती
कौशल्या,
श्रीमती
सरोज आठिया, श्रीमती आराधना सिंह, श्रीमती
सुषमा पाराशर, श्रीमती प्रेमबाई ठाकुर, राजेश्वरी
तिवारी,
संतोष
रानी पांडे, श्रीमती नीलू श्रीवास्तव, श्रीमती
मीनाबाई लोधी, श्रीमती राधारानी लोधी, प्रयाग
रानी सेन,
खेमाबाई
कोरी,
हीराबाई
पाल,
रामरानी
पाल,
सुमतरानी, भागबाई
कुमी,
सरोज
रानी लोधी, ग्यारानी पाल सहित अन्य महिलाएं उपस्थित
थीं।
मतदाता दिवस का आयोजन
सागर ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार प्रत्येक जिला
मुख्यालय और सभी मतदान केन्द्रों में 25
जनवरी 2013
को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में मीलाद-उन-नवी के
उपलक्ष्य में घोषित शासकीय अवकाष के मद्देनजर सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक
संस्थानों में एक दिन पूर्व 24 जनवरी को “लोकतंत्र
में विष्वास रखते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने की शपथ” संबंधित
कार्यालय प्रमुख और संस्था प्रमुख द्वारा ग्रहण कराई जायेगी ।राष्ट्रीय मतदाता
दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला में प्रातः
11 बजे
से आयोजित होगा । इसी तरह जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र में भी मतदाता दिवस
मनाया जायेगा ।
एफआईआर के निर्देष
सागर ।जिले में एक शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के
विरूद्ध राषन सामग्री गबन करने संबंधी एक प्रकरण में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी
न्यायालय सागर द्वारा संबंधित विक्रेता की पुलिस थाने में प्राथिमिकी दर्ज कराने
के आदेष और संबंधित से 2 लाख 20
हजार 497
रूपये की वसूली की जाने के आदेष पारित किये गये हैं।उल्लेखनीय है कि संजय कुमार
जैन नायब तहसीलदार परसोरिया एवं आर.एम.सिंह सहायक आपूर्ति अधिकारी सागर द्वारा 9
नवम्बर 2012
को शासकीय उचित मूल्य दुकान पामाखेडी की जांच की गई जांच के दौरान विक्रेता जगदीष
प्रसाद गोस्वामी शासकीय उचित मूल्य दुकान पामाखेडी द्वारा उपभोक्ताओं के राषनकार्ड
अनाधिकृत रूप से अपने पास रखने एवं उन राषनकार्डो पर फर्जी तरीके से एन्ट्री दर्ज
करने उपभोक्ताओं को राषन सामग्री का समय पर वितरण नही करने एवं प्राप्त राषन
सामग्री अनाधिकृत रूप् से अपने पास रखने एवं बिना पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से
राषन दुकान बंद करने खाद्य सामग्री का निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर उपभोक्ताओं
को वितरण करने बडे एवं प्रभावषाली लोगो को राषन सामग्री का अनाधिकृत रूप से विक्रय
करने एवं प्राप्त राषन सामग्री में से अधिकांष राषन सामग्री उपभोक्ताओं को वितरण न
कर फर्जी तरीके से विक्रय करने विक्रेता द्वारा जांच के समय एवं आदेष दिनांक तक
स्टॉक रजिस्टर, वितरण पंजी, आबंटन
पंजी,
उपलब्ध
न करने जैसे गंभीर आरोप पूर्णतः सिद्ध होने से इस न्यायालय के खाद्य प्रकरण
क्रमांक 29/12
में पारित आदेष दिनांक 31/12/2012 के द्वारा विक्रेता को
सार्वजनिक वितरण प्रणाली से पृथक करने के आदेष दिये गये थे एवं सहायक आपूर्ति
अधिकारी सागर से उक्त अफरातफरी सामग्री की राषि का प्रतिवेदन देने हेतु आदेष दिये
गये थे ।आर.एम.सिंह सहायक आपूर्ति अधिकारी सागर के प्रतिवेदन के आधार पर विक्रेता
जगदीष प्रसाद गोस्वामी शासकीय उचित मूल्य दुकान पामाखेडी द्वारा सार्वजनिक वितरण
प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य दुकान से नियंत्रित वस्तुओं के उपभोक्ताओं को वितरण
में अफरातफरी की गयी है, जिसमें शक्कर में 12.35
क्विंटल की अफरातफरी की है जिसकी अंतर की राषि 9386-00
रूपये है एवं कैरोसिन में 11,400 लीटर की अफरातफरी की है जिसकी अंतर की
राषि 130904-00
तथा गेहूं में 93 क्विंटल ए.पी.एल. की अफरातफरी की है
जिसकी अंतर की राषि 88187-00 रूपये होती है इस प्रकार
विक्रेता द्वारा नियंत्रित वस्तु की जमा की गयी राषि में से शासन द्वारा खाद्यान्न
शक्कर की इकानामिक कास्ट प्रति क्विंटल एवं नीले कैरोसिन के उपभोक्ता मूल्य पर
सब्सिडी की दर मानते हुए अंतर की राषि कुल 228477-00
रूपये की अफरातफरी सिद्ध होने के कारण इस न्यायालय के आदेष दिनांक 21/1/2013
को शासकीय उचित मूल्य दुकान पामाखेडी के विक्रेता जगदीष प्रसाद गोस्वामी पिता
पुरूषोत्तमलाल गोस्वामी सहायक समिति प्रबंधक पामाखेडी के विरूद्ध पुलिस थाना
सानौधा में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने का आदेष दिया गया है एवं म0प्र0
सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेष 2009
की कंण्डिका 11 (3) के तहत विक्रेता ी जगदीष गोस्वामी से गबन
की उपरोक्त राषि 228477-00 रूपये (अंकन दो लाख
अठ्ठाईस हजार चार सौ सतत्तर रूपये मात्र) भू-राजस्व के रूप में वसूल करने हेतु
नायब तहसीलदार परसोरिया को निर्देष दिये गये है।