शुक्रवार, 1 मार्च 2013

एसवीएन में अतंरराष्ट्रीय सेमीनार


भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रकाश  डाला
सागर।स्वामी विवेकानंद विश्विद्यालय में ग्लोबल इनोवेषन्स इन साइन्स एन्ड मेनेजमेन्ट पर अतंराष्ट्रीय सेमीनार सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय बात यह है कि बुन्देंलखण्ड क्षेत्र में इस प्रकार के अतंराष्ट्रीय सेमीनार में लगभग छः देषों जिसमें अमेरिका, इग्लैंड, स्लोवेनिया, आदि देषों के प्रतिनिधियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। सेमीनार का उद्घाटन सत्र में कुलाधिपति डॉं. अजय तिवारी, कुलपति डॉं. अनिल तिवारी के साथ निकोस शोराहिडिस (यू.के.), डेमिजन शोतिक (स्लोवेनिया), रे हिटिच (लंदन) उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. एस.बी.सिंह, विषिष्ट अतिथि प्रो. आर. नाथ, प्रो. जे.पी.एन. पान्डे, प्रो. रविन्द्र पान्डे शामिल थे। इस अवसर पर विष्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अजय तिवारी ने विष्वविद्यालय की समिति प्रखर प्रज्ञा समिति के कार्याे का विस्तृत उल्लेख किया एवं बताया कि वि.वि. ने किस प्रकार षिक्षा के क्षेत्र में योगदान दिया साथ ही उन्हौने बताया कि स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय गौर साहब के सपनों को पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध है। वहीं कुलपति डॉ. अनिल तिवारी ने स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर प्रकाष डाला, और कहा कि एस.व्ही.एन. वि.वि. एकमात्र ऐसा निजी वि.वि. है जिसने इतने कम समय अवधि में अतंराष्ट्रीय सेमीनार आयोजित कर दिया। अंतराष्ट्रीय सेमीनार के समन्वयक डॉ. राजेष दुवे ने सेमीनार के उदेष्य एवं नेषनल साइन्स डे पर प्रकाष डाला। वेल्स यूनिवर्सिटी से आये प्रो. रे हिटिज ने भारतीय अर्थव्यवस्था में इनोवेषन्स एवं विष्व अर्थव्यवस्था से तुलनात्मक अध्ययन पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। जबकि प्रो. निकोस शोराहिडिस (यू.के.) ने प्रबंधन पर अपने विचार रखते हुए बुदेंलखण्ड क्षेत्र के युवाओं को अवसरों की उपलब्धता पर विचार व्यक्त किया। प्रो. डेमिनिज कोटिक (स्लोवेनिया) ने अपने शोधपत्र में विष्व अर्थव्यवस्था एवं भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रकाष डाला। प्रो. नाथ ने नेनो टेक्नालॉजी पर प्रकाष डाला।   प्रो. एस.बी. सिंह ने समाज नवनिर्माण में षिक्षा की महत्वता पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रो. के.पी. चर्तुवेदी ने (भोपाल ) ने इलेक्ट्रिल रिर्सोसेस पर अपने विचार रखें। प्रो. सुबोध पान्डे (वि.वि. सागर) ने आर्थिक आतंकवाद पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विषेष रूप  से शोध पत्र प्रस्तुत करने वालों में प्रो. अरूण शाडिन्ल्य, प्रो. समीर शर्मा, प्रो. प्रवीण पाठक, प्रो. आलोक सहाय, डॉ. रत्नेष दास, डॉ. नीरज दुबे, डॅा. रनवीर सिंह सहित अनेकों विद्वान शामिल हुये। समन्वयक डॉ. बद्री विषाल तिवारी, डॉ. आर.के. नगाइच, डॉ. प्रमेष गौतम सहित वि.वि. परिवार को बधाई दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कुलाधिपति एवं कुलपति ने विष्वविद्या