पुरूषों से महिलाओं की वृद्धि दर अधिक
सागर।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप जिले में वर्ष 1991-2001 के दशक की अपेक्षा वर्ष 2001-2011 के दशक में
जनसंख्या वृद्धि दर में उल्लेखनीय कमी आई है । वर्ष 2001 की
जनगणना में जिले की जनसंख्या वृद्धि दर 22.70 प्रतिषत थी,
जो वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार यह वृद्धि
दर घटकर 17.6 प्रतिषत रह गई है । यह जानकारी जनगणना 2011 के अंतिम आंकडो पर आयोजित कार्यषाला में दी गई । कार्यषाला में विभिन्न
विभागों के अधिकारी, एन.जी.ओ., रिसर्च
स्कॉलर्स, रोटरी क्लब, जनअभियान परिषद
के अधिकारी एवं जनगणना निदेषालय भोपाल के कम्पायलर शामिल थे ।
संयुक्त संचालक योजना
एवं सांख्यिकी ने बताया कि महिलाओं के लिंगानुपात को बढ़ाने के लिये किये जा रहे
प्रयासों के फलस्वरूप वर्ष 2001-2011 के दषक में पुरूषों की
अपेक्षा महिलाओं की वृद्धि दर अधिक रही है । इस दषक में जहॉं पुरूषों की वृद्धि दर
16.9 प्रतिषत रही, वहीं महिलाओं की
वृद्धि दर 18.5 प्रतिषत रही । इससे महिलाओं का लिंगानुपात
बढ़कर प्रति एक हजार पुरूषों पर 896 हो गया है । वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार यह अनुपात 884 प्रति हजार था ।
साक्षरता के मामले में भी जिले में उल्लेखनीय प्रगति हुई है । वर्ष 2001 की जनगणना में जिले में साक्षरता का कुल प्रतिषत 67.7 था, जो वर्ष 2011 में बढ़कर 77.5 प्रतिषत हो गया है । जिसमें 9.8 प्रतिषत की वृद्धि
हुई है । वर्ष 2001 में पुरूषों की साक्षरता का प्रतिषत 79.41 था, जो वर्ष 2011 में बढ़कर 86.3 प्रतिषत हो गया है । इसमें 6.9 प्रतिषत की वृद्धि
हुई है । जबकि वर्ष 2001 में महिलाओं की साक्षरता का प्रतिषत
54.4 था, जो वर्ष 2011 में बढ़कर 67.7 प्रतिषत हो गया है । इसमें 13.3 प्रतिषत की वृद्धि हुई है। अतः वर्ष 2001-2011 के
दषक में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की साक्षरता की वृद्धि दर अधिक रही है ।
युवक
युवतियां नौकरी के लिये चयनित
सागर जिले
के गढाकोटा मुख्यालय में चल रहे रहस-लोकोत्सव में दो दिवसीय रोजगार मेला का
शुभारंभ हुआ । जिसमें 304 बेरोजगार युवक युवतियों को सवैतनिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिये विभिन्न
प्रायवेट कम्पनियों ने चयनित किया। शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा
जैन ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का मौका दिलाया है । आपने युवाओं
को स्वामी विवेकानंद के बताये गये मार्ग के अनुसार आगे बढने हेतु प्रोत्साहित
किया। हरवंशसिंह राठौर ने कहा कि यहां देष के विभिन्न क्षेत्रों की निजी कम्पनियां
युवाओ की योग्यता परखने आई है । ये कम्पनी अच्छे वेतन पर नौकरी देगी ।समारोह में
डी.पी.आई.पी. के सुदीप दास व डी.पी.एम.
सागर हरीश दुबे ने रोजगार मेले आयोजन के संबंध में जानकारी दी ।
सुलभ
काम्पलेक्स का लोकार्पण
सागर। सागर
नगर विधायक षैलेन्द्र जैन द्वारा को नगर के केषवगंज वार्ड पहुॅंचकर वार्ड भ्रमण
किया गया। नगर निगम द्वारा निर्मित सुलभ काम्पलेक्स का लोकार्पण भी सम्पन्न किया
गया। इसके अतिरिक्त उन्होने मदरसा दारूल उलूम संस्था को विधायक निधि से 50 हजार राषि के फर्नीचर का लोकार्पण भी किया गया। इस दौरान उन्होने
जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से लक्ष्मीपुरा एवं केषवगंज वार्ड में वार्ड भ्रमण कर
लोगो से जनसंपर्क किया। लोगो की समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया। विधायक
षैलेन्द्र जैन ने कहा कि सुलभ काम्पलेक्स के अभाव में हमारी क्षेत्र की जनता को
काफी परेषानी का सामना करना पड़ता था और षौच के लिए इन्हे खुले स्थान पर जाना पड़ता
था। जिससे लोगो को कई रोग और बीमारियॉं होती थी और क्षेत्र में गन्दगी भी फैल जाती
थी। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष विनोद तिवारी, वार्ड पार्षद
सरोज साहू, प्रदीप
राजौरिया,, अब्दुल कुद्दूस अंसारी, बन्टी
षर्मा, रामेष्वर नेमा समेत बढ़ी संख्या में भाजपा
कार्यकर्त्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे।
50 भवनों के आवंटन निरस्त
सागर।नगर
पालिक निगम सागर द्वारा राजीव नगर कालोनी के 10 हजार तक के बकायादारों के 50 आवंटियों के
ई.डब्ल्यू.एस. भवनों के आवंटन निरस्त किए गए हैं। आर.के.पांडेय, किशोरीलाल साहू, श्याम लाल गौर, नदीम जावेद, अब्दुल खान, मु
न्नालाल जैन गोविन्द प्रसाद, ईशान खान, आरती जैन, देवकीनेदन सोनी, राकेश
जैन, महेश दुबे, कुसुम जैन, अ नूप जैन, इरफान खान, उमा
शंकर सोनी, राजकुमार जैन, नर्मदा
रैकवार, प्रेमनारायण ठाकुर संतोष सिंह, हरि नारायण दुबे, लखनचंद जैन, अशोक सोनी सुबोध मलैया, सपना गुप्ता, उधम सिंह, मुरली
मनोहर नेमा, जनप्रसाद शुक्ला माधव सोनी, बलराम शर्मा, नारायण प्रसाद कठल, विपिन दुबे संजय दुबे नरेन्द्र मोहन तिवारी, राजेश
कुमार सोनी, अवनीश तिवारी, अरविंद
श्रीवास्तव, करोड़ी लाल अग्रवाल, लक्ष्मी
नारायण चौरसिया, मणि सिंह ठाकुर, मीरा
सोनी, गंगाप्रसाद दुबे, मनोज सोनी,
प्रमोद यादव, प्रेमबाई शुक्ला, कृष्णकुमार सोनी, महेश कुमार वैश्य, गोकुल प्रसाद सेन, मुह.शाहिद खान, प्रभा रजक मदन लाल रजक, के भवनों के आवंटन निरस्त कर
दिए गए है।संपत्तिकर अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि राजीवनगर कालोनी के भू-भाटक
जमा न करने वालों के बकायादारों के अवंटियों के 50
ई.डब्ल्यू.एस. भवनों के आवंटनों को निरस्त कर दिए है। उक्त बकायादारों के द्वारा
बकाया राशि को जमा नहीं किया गया। इन बकायादारों को पूर्व में बकाया राशि के संबध
में नोटिस एवं सूचना देने की कार्यवाही कर दी गई थी, परंतु
आज दिनांक तक उनके द्वारा राशि को जमा नहीं की गई। आवंटन निरस्तीकरण के उपरांत 7 दिवस के अंदर उक्त भवनों पर नगर निगम द्वारा भवनों को कब्जे में लेने की
कार्यवाही की जावेगी।