रविवार, 25 नवंबर 2012

लोकार्पण

श्री झूलेलाल उद्यान का लोकार्पण विधान सभा अध्यक्ष ने किया

विशेषांक का विमोचन


अपने अतीत को गौरव के साथ याद रखें : गोविंद

सागर। बुन्देलखंड के प्रसिद्ध मजदूर नेता और सागर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष डा. लक्ष्मीनारायण सिलाकारी की पुण्यतिथी पर सरस्वती वाचनालय ट्रस्ट के सहयोग से वाचनालय सभाकक्ष में उनकी पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान डा. सिलाकारी पर केन्द्रित विशेषांक का विमोचन भी हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि इस कार्यक्रम में आकर उन्हें काफी खुशी मिली है।

 हम बड़े उद्योगपतियों, नेताओं की तो पुण्यतिथि मनाते हैं लेकिन यहां एक मजदूर नेता जिसने पूरा जीवन मजदूरों की भलाई में लगा दिया उसे याद करने एकत्रित हुए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वाचनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष केके सिलाकरी ने कहा कि वह केवल मजदूर नेता ही बल्कि श्रेष्ठ चिकित्सक, साहित्यकार, संगीतकार और रंगकर्मी भी थे। कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा एवं डा. सिलाकारी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण कर पूर्व निगमायुक्त महेन्द्र राय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। स्वागत उद्बोधन देते हुए वाचनालय ट्रस्ट के सचिव सुखदेव प्रसाद तिवारी ने कहा कि डाक्टर साहब जब तक रहे वह सागर की पहचान थे। मेरे अनुसार वह मन से साहित्यकार थे, राजनेता या मजदूर नेता बाद में। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि वह मेरे आदर्श रहे जिन्होंने यह स्थापित किया कि बिना पैसे के भी समाजसेवा और राजनीति की जा सकती है। पूर्व शिक्षक वीरेन्द्र सिंह तोमर ने उन्हें सागर का लोहिया निरूपित किया। जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि बचपन में उनके गांव का मुकद्दम मजदूर नेता डा. सिलाकारी की चर्चा करते थे कार्यक्रम का संचालन विशेषांक के अतिथि संपादक डा. राकेश शर्मा ने किया। आभार मधुसूदन सिलाकारी ने माना।