खेती को फायदे का
धंधा बनाने के लिये
सिंचाई को विशेष प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
6 अरब के विकास कार्यों का लोकार्पण -
शिलान्यास
महाविद्यालय खोलने
की घोषणा
विकास की सौगातें
राजनगर विकासखण्ड में विभिन्न विकास कार्यों में कुल 62 करोड़ 58 लाख रूपये लागत राशि के 23 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं 5 अरब 89 करोड़ 21 लाख रूपये लागत राशि के 51 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं। । जिसके तहत जल संसाधन संभाग, नौगांव के अंतर्गत 2 करोड़ 87 लाख 51 हजार रूपये लागत राशि के 01 विकास कार्य का शिलान्यास एवं 05 अरब 70 करोड़ 61 लाख 01 हजार रूपये लागत राशि के 10 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इसी तरह आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत 87 लाख रूपये लागत राशि के एक विकास कार्य का शिलान्यास एवं 01 करोड़ 40 लाख रूपये लागत राशि के एक विकास कार्य का लोकार्पण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अंतर्गत 16 लाख 56 हजार रूपये लागत राशि के एक विकास कार्य का शिलान्यास एवं 3 करोड़ 67 लाख 99 हजार रूपये लागत राशि के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण, लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 14 करोड़ 11 लाख 14 हजार रूपये लागत राशि के 03 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं 30 लाख रूपये लागत राशि के एक विकास कार्य का लोकार्पण, जलग्रहण मिशन जिला पंचायत के अंतर्गत 39 लाख 61 हजार रूपये लागत राशि के 03 विकास कार्यों का शिलान्यास, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत 18 करोड़ 32 लाख 25 हजार रूपये लागत राशि के 06 विकास कार्यों का शिलान्यास व 3 करोड़ 69 लाख 67 हजार रूपये लागत राशि के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण, संभागीय परियोजना लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू. सतना अंतर्गत 14 करोड़ 85 लाख रूपये लागत राशि के 05 विकास कार्यों का शिलान्यास व 5 करोड़ 16 लाख रूपये लागत राशि के 10 विकास कार्यों का लोकार्पण, उर्जा विभाग के अंतर्गत 11 करोड़ 09 लाख रूपये लागत राशि के 03 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा प्रधानमंत्री म0प्र0 ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 36 लाख 63 हजार रूपये लागत राशि के 4 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
छतरपुर/मुख्यमंत्री शिवराज
सिंह चैहान ने कहा है कि सिंचाई के अभाव में खेती को फायदे का धंधा नहीं बनाया जा सकता
है। इसलिये सरकार की पहली प्राथमिकता सिंचाई का रकबा बढ़ाना है। इसके लिये प्रदेश में
अनेक सिंचाई परियोजनाओं का काम हाथ में लिया गया है तथा बुंदेलखण्ड क्षेत्र में लगभग
5 हजार करोड़ रूपये लागत की 200 सिंचाई परियोजनाओं पर कार्य जारी है। मुख्यमंत्री
राजनगर में तहसील कार्यालय के सामने सत्ती का मैदान में बरियारपुर बायीं नहर सिंचाई
परियोजना के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने करोड़ों रूपये
के 73 अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। समारोह स्थल पर अंत्योदय मेला
का भी आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने राजनगर में आयोजित खण्डस्तरीय अंत्योदय मेले
के दौरान 6 अरब 51 करोड़ 89 लाख 37 हजार रूपये लागत राशि के 74 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
उन्होंने अंत्योदय मेले के माध्यम से कुल 22 हजार 221 हितग्राहियों को 12 करोड़ 31 लाख 4 हजार रूपये राशि
का लाभ पहुंचाया। लोकार्पित किये गये कार्यों में विशेषकर उन्होंने लगभग 550 करोड़ रूपये की लागत
से निर्मित बरियारपुर बाया नहर परियोजना का उद्घाटन किया। इससे जिले में 43 हजार 850 हेक्टेयर क्षेत्र
में सिंचाई हो सकेगी।
मुख्यमंत्री
ने कहा कि प्रदेश में खेती को लाभ का धंधा बनाये जाने के लिये किसानों को दिये जाने
वाले कर्जों की ब्याज दर 18 प्रतिशत् से घटाकर शून्य प्रतिशत कर दी गयी है।
केंद्र शासन द्वारा निर्धारित किये गये समर्थन मूल्य पर म0प्र0 सरकार ने 100 रूपये बोनस देने
का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 से प्रदेश के प्रत्येक ग्राम में 24 घंटे बिजली उपलब्ध
करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि गरीबों सहित हर वर्ग के कल्याण के लिये शासन ने अनेकों
योजनायें संचालित की हैं। शासन ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को पढ़ायी
के लिये ऋण देने की योजना बनायी है। उन्होंने कहा कि इसके तहत ऋण लेने वाले छात्र-छात्राओं
को बाद में सिर्फ मूल धन ही चुकाना होगा, ब्याज की राशि सरकार देगी। उन्होंने जनता से प्रदेश
के विकास में भागीदार बनने का आव्हान किया। उन्होंने हाल ही में प्रारंभ सरदार वल्लभ
भाई पटेल निःशुल्क दवा वितरण योजना के संबंध में कहा कि इसके तहत सभी वर्गों को निःशुल्क
दवा प्रदान की जायेगी। मुख्यमंत्री ने
जिले के विस्थापित ग्राम डहर्रा में नल जल योजना प्रारंभ करने एवं प्राथमिक विद्यालय
को माध्यमिक विद्यालय में उन्नयन करने तथा ग्राम पथरिया के प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक
विद्यालय में उन्नयन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नौगांव में इंजीनियरिंग महाविद्यालय
तथा छतरपुर में विश्वविद्यालय खुलवाने का प्रयास किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संभागायुक्त आर के माथुर के प्रयास से टीम बुंदेलखण्ड के कान्सेप्ट
पर आधारित पहल पत्रिका एवं न्यू राष्ट्र भ्रमण समाचार पत्र द्वारा बेटी बचाओ अभियान
पर केंद्रत उड़ान पत्रिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कन्याओं के पैर पूजन कर बेटी
वाले दम्पत्तियों को सम्मानित किया एवं बालिकाओं को एनएससी वितरित की। समारोह में जल
संसाधन मंत्री जयंत मलैया, कृषि मंत्री डॉ. राम कृष्ण कुसमरिया, अनुसूचित जाति एवं
आदिम जाति कल्याण राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री हरिशंकर खटीक, क्षेत्रीय सांसद
जीतेंद्र सिंह बुंदेला, विधायक कुंवर विक्रम सिंह नातीराजा, श्रीमती ललिता यादव, श्रीमती रेखा यादव, श्रीमती आशा रानी
सिंह एवं मानवेंद्र सिंह भंवर राजा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. घासीराम पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त आर के
माथुर, पुलिस महानिरीक्षक पंकज श्रीवास्तव, कलेक्टर राजेश बहुगुणा, पुलिस अधीक्षक ए
शियास, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भावना वालिम्बे, अपर कलेक्टर जे के श्रीवास्तव सहित अन्य प्रशासनिक
अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाभांवित हो रहे हितग्राही तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित
थे।