विश्व जनसंख्या दिवस
पर संगोष्ठी का
आयोजन
सागर/
किशोर अवस्था में
गर्भधार विषय पर
संगोष्ठी का आयोजन
श्री रामकृष्ण राव
श्रीखण्डे स्मृति धर्मार्ध अस्पताल
चकराघाट, सागर में
किया गया। मुख्य
अतिथि डॉ सी.एल. गोस्वामी
मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी, अध्यक्ष डॉ
श्रीमति मीना पिंपलापुरे
समाजसेविका एवं कोषाध्यक्ष
एफपीएआई, विशेष अतिथि डॉ
एस.सी. तिवारी
डी.एफ.ओ.
दक्षिण वन मंडल
सागर ने माँ
सरस्वती की वंदना
एवं दीप प्रज्जवलित
कर कार्यक्रम की
शुरूआत की तथा
मंचासीन अतिथियों का फूलमालाओं
से स्वागत किया
गया।
है कि कार्यक्रम
के मुख्य अतिथि
डॉ सी.एल.गोस्वामी मुख्य चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य अधिकारी
सागर में जनसंख्या
वृद्धि रोकने के कारगर
उपाय बताते हुये
मध्यप्रदेश शासन एवं
केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं
के बारे में
विस्तार के बताया।
विशेष अतिथि डॉ.
एस.सी. तिवारी
डीएफओ दक्षिण वनमण्डल
सागर ने जनसंख्या
वृद्धि के कारणों
एवं निदान के
बारे में विस्तार
से चर्चा करते
हुए जनसंख्या वृद्धि
को कम करने
एवं वृक्षारोपण अधिक
करने पर विशेष
जोर दिया। डॉ.
रीना वासु सहायक
संचालक पॉपुलेशन रिसर्च सेन्टर
सागर ने जनसंख्या
वृद्धि के आँकड़ों
पर प्रकाश डालते
हुये किशोर अवस्था
में होने वाले
गर्भधारण के खतरों
एवं समाजिक कारणों
के बारे में
विस्तारपूर्वक अपने विचार
व्यक्त किये। डॉ. स्मिता
दुबे अध्यक्ष स्त्री
एवं प्रसूति रोग
विशेषज्ञ संघ सागर
ने किशोर अवस्था
में गर्भधारण के
दौरान आने वाली
विभिन्न समस्याओं शरीरिक व
मानसिक अपरिपक्वता, झटके आना,
शरीरिक संबंधो का दबाव,
खून की कमी,
रेप, ड्रग एवं
एल्कोहल का इस्तेमाल
एवं मीडिया के
प्रभाव पर विशेष
जानकारी प्रदान की। डॉ
नीना गिड़ियन प्रसिद्ध
स्त्री एवं प्रसूति
रोग विशेषज्ञ जिला
अस्पताल सागर में
जनसंख्या नियंत्रण हेतु विशेष
एवं आधुनिक गर्भनिरोधक
आई.यू.डी.
पोस्ट पार्टम के
बारे में बताते
हुये उससे 10 वर्ष
तक गर्भधारण से
बचा जा सकता
है। डॉ.
जाग्रति किरण नागर,
डॉ. नीरज गोस्वामी
समाजिक समस्याओं पर विशेष
जानकारी दी। डॉ.
संजय सिंह चौहान, अनिल
लारिया एवं श्रीमती
कविता लारिया तथा
सी.पी. शुक्ला
ने अपने विचार
व्यक्त किये। अध्यक्षीय उद्बोधन
देते हुये डॉ
श्रीमति मीना पिपलापुरे गर्भधारण
से होने वाली
समस्याओं पर जोर
देते हुये परिवार
नियोजन कार्यक्रम के बारे
में अवगत
कराया। डॉ दीप्ति जैन संदीप जोशी, श्रीमति
अनीता, मंजरी चौरसिया आदि
विशेष रूप से
मौजूद थे। कार्यक्रम
में 98 प्रतिभागिया ने हिस्सा लिया।
राजेश पंडित अध्यक्ष
ने कुशल मंच
संचालन किया। एन.आर. पात्रा
प्रोजेक्ट मैनेजर कार्यक्रम में
पधारे सभी अतिथियों
एवं प्रतिभागियों को
धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम के अंत
में उपस्थित विशेष
अतिथियों ने अस्पताल
परिसर में वृक्षारोपण
किया।
गौरतलब
पेंशन
षिविर में 28 प्रकरणों
का निराकरण
सागर /कमिष्नर कार्यालय
सागर के सभाकक्ष
में पेंषन
षिविर का शुभारंभ
कमिष्नर आर.के.माथुर
द्वारा किया गया
। षिविर में
30 जून 2013 अथवा इसके
पूर्व के सेवानिवृत्त/मृत कर्मचारियों
के कुल 28 पेंषन
प्रकरणों का निराकरण
कर पी.पी.ओ. जारी
किये गये ।
इस
अवसर पर कमिष्नर
सागर द्वारा अधिकारियों
को निर्देषित किया
गया कि पेंषन
षिविर 15 जुलाई
2013 तक और बढ़ा
दिया जाये ।
उन्होंने षिविर में समस्त
आहरण एवं सवितरण
अधिकारियों को अनिवार्यतः
उपस्थित होने के
निर्देष दिये है
। जिससे कि
30 जून 2013 तक सेवानिवृत्त
कर्मचारियों के भी
पेंषन प्रकरणों को
उपस्थित होकर प्रस्तुत
करें एवं निराकरण
करायें ।कमिष्नर षिविर
में श्रीमती सुषीला
पाण्डे पत्नी स्व. रमेष
कुमार पाण्डे, श्रीमती
हसीना बी., षिवराम पाठक, श्रीमती
सुषीला बाई लड़िया, चंद्रहास
शुक्ला एवं अन्य
को पी.पी.ओ. वितरित
किये गये ।इस
अवसर पर पी.एन.सिंह संयुक्त
संचालक कोष एवं
लेखा सागर, राहत अली
संभागीय पेंषन अधिकारी, शएस.बी.भदौरिया
सहायक संचालक कोष
एवं लेखा, सुनील कुमार चौधरी
सहायक कोषालय अधिकारी,
नारायण दुबे एवं
एस.आर.माझी
प्रषासकीय अधिकारी बुन्देलखंड मेडीकल
कालेज सागर व
अन्य अधिकारी उपस्थित
थे ।
को
तीन शिफटों
में ड्यूटी करेंगे
कर्मचारी
सागर/बाढ़ राहत
एवं आपातकालीन कार्य
हेतु नगर निगम
आयुक्त सूर्यभान सिंह ने
अधिकारियों एवं कर्मचारियों
की ड्यूटी लगाई।
कर्मचारी कंट्रोल रूम प्रभारी
के निर्देशन में
कार्य करेंगे। आयुक्त
ने निर्देशित किया
कि सभी कर्मचारी
निर्धारित समय पर
अपने कर्तव्य पर
उपस्थित रहेंगे एवं दी
गई चेतावनी के
अनुसार 4-5 दिन भारी
बारिश होगी। आयुक्त
ने निर्देशित किया
कि सभी अधिकारी,
उपयंत्री, स्वच्छता निरीक्षकों निश्चित
समय में अपनी ड्यूटी
करेंगे एवं अपने
अपने क्षेत्र में
रहकर आवश्यक व्यवस्थाऐंक
रने हेतू सुनिश्चित
करेंगे तथा मोबाईल
सतत् संपर्क में
रहेंगे। आयुक्त ने बताया
कि सुक्ह 8 बजे
से शाम 4 बजे
तक दिनकर शर्मा
उपयंत्री, चंद्रभान चौबे, कल्लू
किशन, मुन्ना शंभू,
मु. हूसैन, सीताराम
प्रजापति, खिलान रमेश, सुशील
गुप्ता, अरूण इमरत,
भूरा किशन, कोमल
बेन, मोहन भगवानदास,
शाम 4 बजे से
रात्रि 10 बजे तक
राजकुमार साहू उपयंत्री,
धर्मेन्द्र बोहरे, कमलेश किशन,
कमल रामचरण, धर्मेन्द्र
रैकवार, विजय नरान,
राजेश मुरली, रामेश्वर
मिश्रा अशरफ बेग,
रिंकू शंकर, रात्रि
10 बजे से सुब्ह
8 बजे तक अरविंद
पटैरिया उपयंत्री, धहरेन्द्र बोहरे,
दीपक रैकवार, गोपाल
जुम्मन, राजू गौरी
शंकर, सूरज रैकवार,
संतोष भगवानदास, तरबर
बिहारी, जयकुमार रेकवार, उमेश
चौरसिया, कुंदन नंदन अपने
अपने क्षेत्रों में
उपस्थित रहकर कर्तव्यों
का निर्वाहन करेंगे।
फैसले
का स्वागत
सागर। चौधरी राकेश
सिंह के भारतीय
जनता पार्टी में
शामिल होने पर
स्वागत करते हुए
भाजपा के प्रदेश
उपाध्यक्ष एवं सांसद
भूपेन्द्र सिंह ने
कहा कि चौधरी
राकेश सिंह ने
जिन मुद्दों को
लेकर कांगे्रस पार्टी
छोड़ी है, कांगे्रस
के लोगों ने
जिस तरह से
भगवान राम के
बारे में आपत्तिजनक
टिप्पडिय़ां की हैं
उससे दुखी होकर
चौधरी राकेश सिंह
ने कांगे्रस पार्टी
छोड़ी है। मुझे
राकेश चौधरी के
साथ विधानसभा में
रहने का अवसर
मिला है। चौधरी
राकेश सिंह संसदीय
ज्ञान के अच्छे
जानकार हैं वह
अपनी बात हमेशा
तथ्यों एवं तर्कों
के साथ रखते
हैं। उन्होंने कभी
सिद्धांतों से समझौता
नहीं किया। मेरे
मन में हमेशा
यह इच्छा रहती
थी कि चौधरी
राकेश सिंह जैसे
लोग भारतीय जनता
पार्टी में आएं।
सदस्य नियुक्त
सागर। भारतीय जनता
पार्टी महिला मोर्चा की
जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह
ने संभागीय संगठन
मंत्री दिनेश शर्मा, जिलाध्यक्ष
जाहर सिंह की
सहमति से महिला
मोर्चा में जिला
मंत्री एवं कार्यसमिति
सदस्यों की नियुक्ति
की है। भाजपा
जिला महिला मोर्चा
में श्रीमती मृदुलता
जैन को जिला
मंत्री एवं श्रीमती
रोशनी सोनी, श्रीमती
संध्या साहू, श्रीमती किरण
केशरवानी, श्रीमती सुनीता राय
बीना, एवं श्रीमती
रूपरानी पटैल को
जिला कार्यसमिति सदस्य
नियुक्त किया है।