शुक्रवार, 12 जुलाई 2013

अपराध



चार मासूमों को नहीं मिला न्याय 
 महापौर ने किया निरीक्षण

सागर /   नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अंतर्गत बकौली तिराहा से तिली गेट . 1 तक सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण महापौर अनीता हरप्रसाद अहिरवार के साथ में किया।

निर्माण कार्य के अंतर्गत बकौली तिराहे से जिला चिकित्सालय गेट नं. 1 तक सी.सी.रोड निर्माण स्वीकृत राशि 3.69 करोड सी.सी.रोड निर्माण, डिवाईडर, नाली, फुटपाथ, यूटीलिटी डक्ट, विघुतीकरण पोल शिफिठिंग, पुलिया निर्माण एवं वृक्षों की कटाई किया जाना प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान संबंधित सहायक यंत्री, उपयंत्री, एवं समयपाल अनुपस्थित पाए गए। साथ ही निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निार्मणाधीन सड़क के किनारे से एवं रोड पर से दो पहिया वाहनों का आवागमन हो रहा है। इस संबंेध में महापौर ने जनता से अनुरोध किया कि निर्माण कार्य के चलते परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें। अनुपस्थित सहायक यंत्री, उपयंत्री, एवं समयपाल से स्पष्टीकरण लिण्े जाने हेतु आयुक्त को पत्र लिखा एवं वाहनों के आवगमन को रोकने के लिए व्यवस्था के निर्देश दिए।

 जिले में 692 मि.मी. औसत वर्षा
सागरजिले में इस वर्ष अब तक 692.5 मि.मी.वर्षा हुई है जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक खुरई केन्द्र पर सर्वाधिक 901.2 मि.मी.वर्षा हुई है ।अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षा मापी केन्द्रों में 1 जून से आज दिनांक तक दर्ज रिकार्ड के अनुसार सागर केन्द्र में 808.1 मि.मी., जैसीनगर में 802.6 मि.मी., राहतगढ में 767 मि.मी., बीना में  642.4 मि.मी., खुरई में 901.2 मि.मी., मालथौन में 586.8 मि.मी., बण्डा में 486 मि.मी., शाहगढ में 475 मि.मी, गढाकोटा में 576.4 मि.मी, रहली में 640.5 मि.मी.,देवरी में 869 मि.मी. तथा केसली में 759.5   मि.मी.वर्षा दर्ज हुई है

सागर/ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 14 जुलाई को मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर के नसरूल्लागंज में आयोजित की जा रही विशाल एवं जंगी जनसभा में स्थानीय कांग्रेसजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में कांग्रेसजनों की बैठक लेकर विचार-विमर्श किया ।प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए नसरूल्लागंज में जनसभा को अखिल मध्यप्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश, केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह संबोधित करेंगें।
            जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में सागर के कांग्रेसजनों आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आयोजित बैठक में उपस्थित पीसीसी सदस्य त्रिलोकीनाथ कटारे, शरद पुरोहित एनएसयूआई अध्यक्ष गोल्डी केशरवानी, सिंटू कटारे आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त
कार्यकारिणी घोषित
सागर/ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अजमेरी राईन की सहमति से अल्पसंख्यक मोर्चे के नगर अध्यक्ष षेख षब्बीर द्वारा सूची अनुसार कार्यकारिणी घोषित की। उपाध्यक्ष शकील करैशी. हमीद मकरानी, अब्दुल कादिर राईन, महामंत्री            राशिद खॉंन, नासिर खॉंन मंत्री, आविद खांन, मीडिया प्रभारीफिरोज खांन सह मीडिया प्रभारी शेख मुबब्सिर खांन, कोषाध्यक्षजाहिद राईन, कार्या. मंत्रीमु. सलीम शहीद कार्यसमिति सदस्य साजिद खॉंन, रशीद भाई, ,निसार अहमद, इशरार राईन, मु. शाहिद, डॉ. रिजवान अंसारी
                                                                                                           
विधायक ने कार्य पूर्ण करने की दी चेतावनी
सागर/ सागर विधायक षैलेन्द्र जैन ने सागर नगर में विद्युत व्यवस्थाओं के क्षेत्र में कार्य कर रही निजी कम्पनियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि सागर नगर में विद्युत व्यवस्था के क्षेत्र में जो कार्य रूके पड़े है या अपूर्ण है उन्हे एक निष्चित समय सीमा के अन्दर पूर्ण किया जाये तथा जिन स्थानों खम्बे लगाने, ट्रांसफार्मर, केबिल आदि बदलने का कार्य किया जा रहा है उक्त कार्य एक निष्चित समय सीमा निर्धारित कर पूर्ण करने के निर्देष दिये। उन्होने कहा कि इन कार्यो के निष्चित समय सीमा में पूर्ण होने से नगर वासियों को काफी परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि षीघ्र ही इन अपूर्ण कार्यो को पूर्ण नहीं किया गया तो एक जन आन्दोलन किया जावेगा।
                                                                                                               
सडक़ मंजूर
सागर। बीते दिनों अन्त्योदय मेला में आए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से सांसद भूपेन्द्र सिंह ने निर्तला से मण्डीबामोरा  सडक़ की मांग को पूरा करने के लिए  आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने उक्त मांग को पूरा करते हुए निर्तला से मण्डीबामोरा रोड के लिए २० करोड़ ८० लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि बीना एवं मण्डीबामोरा की जनता लंबे समय से निर्तला से मण्डीबामोरा रोड़ को बनवाने की मांग कर रही थी।