मंगलवार, 25 दिसंबर 2012

सी.सी. रोड का भूमि पूजन




धर्म समाज में विकृति रोकने

का कार्य करता है:सांसद

सागर।  नगर निगम द्वारा मंगलगिरि पर मज्जिनेन्द्र पंच कल्याणक गजरथ महोत्सव में परिक्रमा स्थल एवं सड़क निर्माण का भूमिपूजन भूपेन्द्र सिंह सांसद सागर के मुख्य आतिथ्य में  संपन्न हुआ।
      सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गजरथ महोत्सव के निमित्त 88 लाख की राशि सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत की है।  उन्होंने कहा कि मेरे अनुभव में. मुख्यमंत्री द्वारा पहली बार धार्मिक आयोजन के लिए इतनी बड़ी राशि स्वीकृत की है।  कायंक्रम में व्यवस्थाऐं अच्छी हों, कार्यक्रम बहुत अच्छा हो यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।  धार्मिक आयोजन किसी भी समाज का हो देश को इसकी बहुत आवश्यकता है ऐसे आयोजनों से समाज विकृति से बचता है। समाज में विकृति रोकने का कार्य धर्म करता है।विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि सोसद  ने जैन समाज का सम्मान बढ़ाया है। जैन समाज उनके अभूतपूर्व कार्य के लिए सदैव ऋृणी रहेगी।  आभार पूर्व विधायक सुनील जैन ने किया।

श्मशान घाटों की सफाई

सागर।  नगर निगम आयुक्त एस.बी.सिंह के निर्देशानुसार नगर के 4 श्मशान घाटों की सफाई का कार्य किया गया।  तिली वार्ड स्थित श्मशान घाट गोपालगंज मुक्तिधाम नरयावली नाका वार्ड में सफाई की गई । सफाई कार्य में  चारों जोन के कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्व्च्दता निरीक्षक उपस्थित थे।

डॉ.गौर हमारी आस्था के प्रतीक:शैलेंद्र

सागर। डॉ.हरीसिंह गौर की पुण्य तिथि पर शनीचरी स्थित बंगला स्थित परिसर में विधायक शैलेंद जैन द्वारा कन्याभोज एवं श्रृद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर गौर स्मृति युवा संगठन के अध्यक्ष प्रशांत जैन ने विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने उपस्थित लोगों एवं बच्चों को फल भी वितरित किये। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि डॉ.हरीसिंह गौर की पुण्यतिथि के अवसर पर आज हमने यह जो कार्यक्रम आयोजित किया है। इसका उद्देश्य हमारे जनमानस का इस जन्मस्थली के प्रति जुडाव करना है। चूंकि डॉ.गौर हमारी आस्था एवं श्रृद्धा के केंद्र हैं जिनके कारण आज सागर का युवा विभिन्न पदों पर पहुंचा है और उनकी यह जन्मस्थली उपेक्षा का शिकार है।

महिला मोर्चा ने किया पहलवान बब्बा
मंदिर में सुन्दरकांड पाठ

सागर।  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर सागर भाजपा जिलाध्यक्ष जाहर सिंह के नेतृत्व एवं जिला भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह के तत्वाधान में अटल बिहारी वाजपेयी की दीर्घ आयु एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना के लिए पहलवान बब्बा मंदिर में सुन्दर कांड का पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. श्रीमती साबिया खान, श्रीमती नीलू अग्रवाल, श्रीमती कंचन पाण्डेय, श्रीमती माया चौबे, श्रीमती गनेशी बाई, श्रीमती गीता नामदेव, श्रीमती संजना, श्रीमती सरिता उपस्थित थे।





रविवार, 23 दिसंबर 2012

कार्यकर्त्ताओं का सम्मान


 
कार्यकर्त्ता भाजपा की मूल शक्ति का स्त्रोतः राघवजी

सरकार की जिव्हा, कान, नेत्र और मस्तिष्क है कार्यकर्त्ता:भार्गव

विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं का सम्मान

सागर।हम ऐसी विषेष पार्टी के कार्यकर्त्ता है जो अन्य राजनैतिक दलो से अलग हटकर कार्य करती है जो कि राष्ट्र के लिए कार्य करती है जो राष्ट्र हित को अपना धर्म समझती है। हमारी पार्टी जो कहती है वह करती है पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं और हमारी इस पार्टी की मूल षक्ति का स्त्रोत कार्यकर्त्ता है। जिसके दम पर आज हम सत्ता में है और ऐसे कार्यकर्त्ता का सम्मान करने का अवसर हमारे विधायक ने आज हमें प्रदान किया है। उक्त उद्गार सागर जिले के प्रभारी मंत्री राघवजी भाई ने सागर में विधायक षैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित कार्यकर्त्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहे।

कार्यक्रम के अध्यक्ष पं. गोपाल भार्गव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज इस कार्यक्रम में हम हमारे उन वरिष्ठ जनों को सम्मानित कर रहे है जो जनसंघ के समय से पार्टी के सत्ता में आने की उम्मीद लगाये बैठे थे और वर्ष 1980 में हमने भाजपा का गठन किया इसके बाद उनके सहयोग और आर्षीवाद से हम धीरे-धीरे बढ़ कर आज राज्य में सफलतम सत्ता के 9 वर्ष पूर्ण कर चुके है। हमने केन्द्र में लगातार पांच वर्ष अपनी सरकार चलायी तथा देष अन्य राज्यों में पार्टी की सरकार चल रही है। आज हम इस पड़ाव पर पहुॅच चुके है जब हमारे बीच कोई भी व्यक्ति अवसरवादी नहीं हम सभी पार्टी की रीति नीतियों पर चलने वाले कार्यकर्त्ता है और आज इस कार्यकर्त्ता सम्मेलन में आप सभी कार्यकर्त्ताओं की इतनी बढ़ी उपस्थिति मुझे उस समय की याद दिला रही है जब हमें लोकसभा या विधानसभा में 3 से 4 हजार वोट मिला करते थे और उतनी कार्यकर्त्ताओं की संख्या आज मैं इस प्रांगण में देख रहा हॅंू। यह हम सभी के लिए काफी हर्ष और गौरव की बात है।  

विधायक षैलेन्द्र जैन द्वारा मोतीनगर स्थित आदर्ष गार्डन में सागर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं का एक महासम्मेलन अयोजित किया गया जिसे कार्यकर्त्ता दिवस के रूप में मनाया गया। े वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं एवं मीसा बंदियों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। विधायक षैलेन्द्र जैन ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हम गौरवान्वित है कि हमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। 

उन्होने बताया कि हम यह कार्यक्रम मूलतः पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मनाते है परन्तु अपरिहार्य कारणों से हमे इस वर्ष इस कार्याक्रम को आगे बढ़ाना पड़ा और प्रतिवर्ष चली आ रही इस परम्परा को आगे बढ़ाते आज हम इस कार्यक्रम के माध्यम से पुनः एक बार हमारे नींव के पत्थरों जिनके बिना हम हामरी इस पार्टी की परिकल्पना भी नहीं कर सकते थे को सम्मानित कर रहे है और पार्टी के छोटे कार्यकर्त्ताओं को एक मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री ष्याम तिवारी ने किया एवं आभार नगर मण्डल अध्यक्ष रामकुमार साहू ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में जगन्नाथ गुरैया, प्रदीप राजौरिया, रीतेष तिवारी, उपस्थित थे।


निवाड़ी में टीम बुंदेलखंड की कार्यशाला






टीकमगढ़, । सागर संभाग के आयुक्त आर.के. माथुर ने निवाड़ी में टीम बुंदेलखंड की काय्रशाल को संबोधित किया। उन्होंने कहा संभाग, जिला, विकासख्ंड एवं ग्राम स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों के दल का आपसी समन्वय जितना अच्छा होगा काय्र उतना ही अच्छा होगा। आपने कहा ग्राम स्तर पर कार्यरत हमारे शासकीय कर्मचारी वे हनुमान हैं जिन्हें अपनी शक्तियों का अहसास नहीं है। उन्होंने कहा में अपनी इसी टीम को जगाने आया हूँ तथा उन्हें बताने आया हूँ कि वे संगठित रूप से कार्य कर ग्राम का कायाकल्प कर सकते हैं। श्री माथुर ने प्रातः निवाड़ी जनपद कार्यालय परिसर आयोजित टीम बंुदेलखंड की कार्यशाला में ये विचार व्यक्त किये। टीम बुंदेलखंड में ग्राम के पटवारी, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शिक्षक ए.एन.एम., एम.पी.डब्ल्यू. सहित सभी कर्मचारी शामिल हैं।

जरूरतमंद को लाभान्वित करें

श्री माथुर ने कहा मैं अपनी इस टीम से यह अपेक्षा करता हूँ कि वे कम से कम एक व्यक्ति को पात्रतानुसार लाभान्वित करायें। उन्होंने कहा एक बार यह कार्य आप मेरे कहने से करें और उस लार्भािन्वत व्यक्ति की आंखों में जो संतोष और कृतज्ञता के भाव आप देखेगे तो फिर आप लोगों की सहायता का यह कार्य स्वप्रेरणा से करेंगे।
हैं लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिला सकें।

ग्राम मोर पहाड़ी में लगी चौपाल

सपना सच करेंगे स्वर्णिम म.प्र. का

सागर ।  आदिम जाति कल्याण राज्य मंत्री हरिशंकर खटीक ने कहा कि हम सब मिलकर सवर्णिम म.प्र. का सपना सच करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में हर वर्ग ओर हर उम्र के लोगों के विकास की योजनायें संचालित है जिससे हर वर्ग का विकास हो रहा है। उन्होंने ग्राम मोर पहाड़ी में आयोजित चौपाल में ये विचार व्यक्त किये।  राज्य मंत्री ने कहा कि ग्राम मोर पहाड़ी में महाराज छत्रसाल की जन्म स्थली पर प्रतिवर्ष 3 दिवसीय महोत्सव आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा इस हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही। इस अवसर पर महाराज छत्रसाल की जन्मस्थली के विकास हेतु अपनी विधायक निधि से प्रारंभिक रूप से दस लाख रूपये स्वीकृत कराने की घोषण की।

माता पिता सम्मानित

इस अवसर पर दो बेटियों पर परिवार नियोजन अपनाने वाले रितु एवं सोनम के माता पिता श्रीमती नीलम एवं  अखिलेश राय को सम्मानित किया गया। श्री खटीक ने इनके लिए 11 हजार रूपये की राशि अपनी स्वेच्छानुदान निधि से स्वीकृत करने की घोषण की। उन्होंने कहा इनकी यह पहल अनुकरणीय है। आपने कहा कि शासन ऐसे माता पिता को सम्मानित कर रहा है जिन्होंने एक या दो बेटियों पर परिवार नियोजन अपना लिया है।

ऋण प्राप्त करे

कार्यक्रम में उपस्थित संभागायुक्त आर.के. माथुर ने किसानों को समझाईश दी कि वे शून्य प्रतिशत व्याज पर ऋण प्राप्त करें और लाभ उठायें। कहा बिजली के लंबित देयकों का भी भुगतान कर छूट का लाभ उठायें। आपने कहा कृषि लाभ का धंधा बनाने के लिए शासन हर प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा आप आगे आयें और इसका लाभ उठायें। इस अवसर पर कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.एल. सोलंकी, एस.डी.एम. जतारा आर.के. सिंह, संभागीय कृषि, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, संबंधित जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी, सरपंच दरियापुर श्रीमती गनेशी बाई मातादीन अहिरवार एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में मोहनी, जानकी, भागवती, अनुसूईया, रागिनी तथा सुहागिनी को लाड़ली लक्ष्मी की एन.एस.सी. वितरित की गई। इस अवसर पर लोगों से आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया।

स्वच्छता सप्ताह का हुआ समापन

सागर। नगरीय निकाय स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नबर के 48 वार्डों में कचरा, मलवा, कचरे के टीले, मिट्टी के टीले, अस्पतालों, मूत्रालयों सार्वजनिक शौचालयों, हाट बाजार, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, खाली प्लाटों से पालीथीन एवं नालियों की सफाई कराकर डम्फर एवं ट्रालियों से कचरे को शहर से बाहर फेंका गया। समापन अवसर पर अंतिम दिन शुक्रवारी, तिलकगंज, वल्लभनगर, संतकबीर, सूबेदार, एवं राजीवनगर वार्ड में सफाई की गई। सप्ताह के समापन अवसर पर आयुक्त सूर्यभान सिंह ने स्वास्थय समिति सभापति श्रीमति पुष्पा पटैल के साथ सफाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्डों में गजियों से कचरा एवं नालियों से मलवा निकालने के निर्देश स्वास्थय अधिकारी को दिए।

              नगर को स्वच्छ एवं सुदर बनाने में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ नागरिकों में जाबरूकता लाना आवश्यक है तभी हमारा नगर सुदर एवं स्वच्छ बन सकता है। नागरिकों की यह जिम्मेदारी है कि वं कचरे को सड़कों पर न फेंके निर्धारित स्थान पर ही कचरा डालें जिससे कि आपके निवास एवं दुकानों के आसपास साफ सफाई रह सके। स्वच्छता सप्ताह में नगर के 48 वार्डों से 21 डम्फर एवं 112 ट्राली कचरा फेंका गया, 59 पेशाबघर, 36 सार्वजनिक शौचालय, 16 अस्पताल, 12 हाट बाजार, 115 खाली प्लाट, से पालीथीन को हटाया गया,  5900 मीटर नाला नालियों की सफाई, 20 स्कूलों की सफाई, 4 सब्जी मंडी, 1 मीट मार्केट, 12 धार्मिक स्थलों, 4 बस स्टेण्ड, प्लेट फार्म क्रमांक 1 एवं 2 बृद्धाश्रम के भीतर एवं बाहर, 5 पार्को, एवं मालाब के घाटों की साफ सफाई की गई। 48 वार्डों में कीटनााशक का छिड़काव किया गया।

श्मशान घाटों की सफाई 25 को

नगर के 4 श्मशान की सफाई का अभियान महापौ श्रीमति अनीता अहिरवार, न्रिगमाध्यक्ष विनोद तिवारी, समस्त पार्षदों एवं आयुक्त सूर्यभान सिंह के निर्देशन में सुब्ह 9 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। आयुक्त सूर्यभान सिंह ने स्वास्थ्य अधिेकारी मधूसूदन त्रिपाठी एवं स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देश दिए है कि 25 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से जोन क्रमांक 1 के समस्त कर्मचारी गोपालगंज श्मशान घाट की सफाई करेंगे जोन क्रमांक 2 के सभी कर्मचारी तिली श्मशान घाट, जोन क्रमांक 3 के समसत कर्मचारी काकागंज श्मशान घाट, एवं जोन क्रमां 4 के समसत कर्मचारी नरयावली नाका श्मशान घाट की सफाई करेेगंेंआयुक्त ने समस्त सफाई कर्मचारियों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के दिर्नेश दिए। उन्होंने कहा है कि जो कर्मचारी अनुपस्थित रहेगें उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी।

अभिषेक 25  को

सागर। भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई द्वारा 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर श्री भूतेश्वर मंदिर धाम में श्री शिवजी भगवान का अभिषेक किया जायेगा, साथ ही महामृत्युंजय का जाप कर उनके स्वस्थ एवं र्दीघायु की कामना की जायेगी। जिलाध्यक्ष जाहर सिंह ने सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में पहुुंचने की अपील की हैं।

15 मरीजों के कान के अपरेशन

सागर ।इम्पेक्ट इण्डिया के तत्वाधान में सागर रेल्वे स्टेषन में लाईफ लाईन एक्सप्रेस उपलब्ध रहकर मरीजों का उपचार कर रही है । इसी श्रृंखला में 15 मरीजों के कान के आपरेषन चिकित्सा विषेषज्ञों द्वारा संपन्न कराये गए । साथ ही स्क्रीनिंग के बाद 35 मरीज कान के अपरेषन हेतु चिन्हित किये गऐ । जिन्हें 24 दिसम्बर को आपरेषन करने हेतु रेल्वे अस्पताल में भर्ती किया गया है ।

बुधवार, 19 दिसंबर 2012

कार्यकर्त्ता दिवस



भाजपा कार्यकर्त्ता सम्मेलन की तैयारी बैठक

बूथ स्तर के कार्यकर्त्ता हमारी पार्टी का आधार: शैलेन्द्र

सागर। सागर नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने आगामी 23 दिसम्बर को आयोजित सागर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं के मिलन महोत्सव को कार्यकर्त्ता दिवस के रूप में विगत वर्ष की भांति वृहद स्तर पर मनाने हेतु पार्टी के कार्यकर्त्ता की एक तैयारी बैठक का आयोजन किया जिसके तहत् व्यापक स्तर पर तैयारियॉं आयोजित करने की बात कहीं गई तथा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक कार्यकर्त्ता को सम्मान पूर्वक आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया जिसमें बूथ स्तर के वे कार्यकर्त्ता जो केवल चुनाव के समय पार्टी का सहयोग करते है एवं उसके बाद वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पार्टी गतिविधयों से दूर हो जाते है उनका विषेष ध्यान देते हुए विधायक ने पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता से आहवान किया है कि वे बूथ स्तर के कार्यकर्त्ता हमारी पार्टी का आधार है जो बूथ पर बैठकर मतदाता को वोट डालने के लिए प्रेरित करते है ये वहीं कार्यकर्त्ता होते है जो घर-घर जाकर मतदाताओं से आत्मीय संपर्क बनाकर हमें विजय दिलाते है। उनको सम्मान पूर्वक आमंत्रित करना हमारे लिए गौरव की बात है। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंति के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है परन्तु अपरिहार्य कारणों से यह कार्यक्रम उक्त जयंति के अवसर पर आयोजित नहीं किया जा सका। जिसे 23 दिसम्बर 2012 दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से मोतीनगर स्थित आदर्श  गार्डन में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में जगन्नाथ गुरैया, सुबोध पाराशर, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

सामुदायिक भवन का लोकार्पण

सागर। विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा अम्बेडकर वार्ड कनेरादेव में शाला भवन के तीन अतिरिक्त कक्षों को लोकार्पण तथा आदिम जाति कल्याण विभाग से स्वीकृत सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों की मांग पर विधायक ने ग्राम कनेरादेव से ऊपर स्कूल पहुच मार्ग के निर्माण कराये जाने की स्वीकृति दी।

गौ पूजन व वृक्षारोपण

सागर । दयोदय गौ शाला सागर में गौ पूजन व वृक्षारोपण विचार संस्था के अध्यक्ष कपिल मलैया के  मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम आचार्य श्री के चित्र के समक्ष श्रीफल अर्पण व दीप प्रज्जवलन किया।       कार्यक्रम के आयोजक सुशील जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि गौ सेवा हमारी भारतीय संस्कृति में सर्वश्रेष्ठ धर्म है। मुख्य अतिथि कपिल मलैया ने कहा कि मूक पशुओं की सेवा सभी को करना चाहिये और अपनी आय का एक निश्चित भाग गायों की सेवा में दान करना चाहिये। विशेष अतिथि पण्डित अरूण दुबे ने कहा कि गौ माता के सहारे ही वैतरिणी पार करके ही मोक्ष पाया जा सकता है। हिन्दू धर्म में गौ माता की सेवा सबसे विशाल पुण्य है। इस अवसर पर उपस्थित रहे ऋषभ सिंघई, कल्पना राय,नीरज वैद्यराज, शफीक खान,शैलेन्द्र जैन, नितिन जैन, किशोर,जानकी, शंकर आदि।

तीसरे दिन 15 मरीजों की सर्जरी

सागर लाईफ लाईन एक्सप्रेस के माध्यम से पोलियो करेक्टिव सर्जरी और कटे-फटे होंठ के आपरेशन किये जाने का अभियान में तीसरे दिन 19 दिसंबर को पोलियो करेक्टिव सर्जरी से संबंधित 15 मरीजों के 23 आपरेशन डा0 आलोक अग्रवाल, डा0 सचिन रेजा, डा0 आषीष सैनी, डा0 रजनीष मिश्रा, डा0 मनीष झा व डा0 महिपाल सिंह ने संपन्न किये । इसी तरह कटे-फटे होंठ वाले 3 मरीजों के आपरेषन भी डा0 गुन्जन दुबे, डा0 प्रणव असाठी व डा0 श्वेता भटनागर ने संपन्न किये। 

बुन्देलखंड पैकेज की अवधि पाँच साल बढ़ी

सागर।  सांसद भूपेन्द्र सिंह द्वारा लागातार किये गये प्रयासों के फलस्वरूप केन्द्र सरकार ने बुन्देलखंड पैकेज की अवधि पाँच साल बढ़ा दी है। इस पैकेज के तहत इस वर्ष बुन्देलखंड के लिए 530 करोड़ रूपए की राशि मिलेगी। ज्ञातव्य है कि पूर्व में तीन वर्षों के लिए केन्द्र ने बुन्देलखंड पैकेज दिया था जिसके पूरे होने पर पैकेज में वृद्धि के लिए सांसद श्री सिंह ने प्रधानमंत्री से पत्राचार सहित लोकसभा में यह मामला उठाया था। 

लैब निर्माण के बगैर खरीदे 11 करोड़ के उपकरण 

लोकसभा में सांसद भूपेन्द्र सिंह ने उठाया मामला

सागर।  डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशाला की बिल्डिंग का निर्माण पूरा किए बगैर ही लगभग 11 करोड़ रूपए के उपकरणों की खरीदी कर ली गई है। यह खुलासा लोकसभा में सांसद भूपेन्द्र सिंह के प्रश्न  पर सरकार के जबाव से हुआ है।
          सांसद भूपेन्द्र सिंह ने लोकसभा में प्रश्न कर जानना चाहा कि डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में स्थापित की जा रही अत्याधुनिक प्रयोगशाला भवन की निर्माण लागत और निर्माण कार्यों की प्रगति का ब्यौरा क्या है। प्रयोगशाला के लिए क्रय किए गए उपकरणों के नाम और उनकी कीमत क्या है। इनमें से कितने उपकरण प्रयोगशाला भवन मे स्थापित किए जा चुके हैं और कौन-कौन से उपकरण विश्वविद्यालय के विभिन्न भवनों में बंद पड़े हैं। मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. शशि थरूर ने भवन निर्माण से पहले ही खरीद लिए गए उपकरणोंं के संबंध में उक्त जानकारी देने से चुप्पी साधते हुए बताया है कि विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए, विश्वविद्यालय ने 46 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से एक अत्याधुनिक इंस्ट्रूमेंटेशन प्रयोगशाला स्थापित करने का निर्णय लिया है। जिसमें भवन निर्माण के लिए 25 करोड़ तथा उपकरणों के लिए 21 करोड़ रूपए खर्च किए जाना है। राज्यमंत्री ने बताया कि विश्वविद्यालय 10.93 करोड़ रूपए से अधिक मूल्य के उपस्कर (उपकरण) अधिप्राप्त कर चुका है। मैसर्स एचएससीएल दिल्ली के साथ निष्पादित संविदा के अनुसार कार्य का पहला चरण 30 जनवरी 2013 और दूसरा चरण 20 जुलाई 2013 तक पूरा किया जाना है।

देश में पशु चारे की भारी कमी

           सांसद भूपेन्द्र सिंह के प्रश्न पर कृषि राज्यमंत्री चरणदास महंत ने बताया है कि पशु आहार और चारे के उत्पादन के संबंध में आंकलन प्रत्येक वर्ष नहीं कराया जाता। तथापि नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार वर्ष 2007 में सूखा चारा की मांग 416 मिलियन टन और उपलब्धता 253 मिलियन टन, हरे चारा की मांग 222 मिलियन टन तथा उपलब्धता 143 मिलियन टन रही है राज्यमंत्री के मुताबिक कृषि विभाग ने राज्यों को सलाह जारी की है कि वे फसल अपशिष्टों का कुशलतापूर्वक उपयोग और चारे की क्षति को रोकना सुनिश्चित करें।

सूचना केन्द्र मजबूत करें:पाण्डेय

0प्र0 जन अभियान परिषद की बैठक

सागर जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने कहा है कि योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाने के लिये सूचना केन्द्रों का मजबूत होना आवश्यक है । साथ ही किसी भी सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये पहले आत्मीयता बढ़ानी पड़ती है । श्री पाण्डेय ने यह बात आज यहॉं जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित संभागीय बैठक में कही । बैठक में प्रस्फुटन तथा नवांकुर योजना के तहत गठित तथा चयनित स्वयंसेवी संगठनों के साथ आओ बनायें अपना स्वर्णिम मध्यप्रदेष के 9 बिन्दुओं पर प्रभावी कार्य हेतु रणनीति पर विचार किया गया । इस अवसर पर कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा, जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक अमित शाह, परिषद के पदाधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि तथा संभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे ।
                कलेक्टर ने कहा कि परिषद जनता के सहयोग से विकास के लक्ष्य प्राप्त करे तथा स्वयंसेवी संगठन इसमें योगदान करें । उन्होंने कहा कि आओ बनायें अपना मध्यप्रदेष विषय महत्वपूर्ण है, इसलिये षिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये स्वयंसेवी संगठन सहयोग करें । इसके लिये पालक षिक्षक संघ को भी सषक्त बनाया जाय । उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों को साफ सफाई का महत्व बताया जाय तथा बच्चों में इसकी आदत डाली जाय ।प्रारंभ में संभागीय समन्वयक ने परिषद की कार्य पद्धति, गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाष डाला । इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

सोमवार, 17 दिसंबर 2012

लोकार्पण


विधायक निधि से निर्मित सी.सी.रोड का लोकार्पण

सागर। चन्द्रशेखर वार्ड में विधायक निधि से 2.28 लाख की लागत से निर्मित सी.सी.रोड का लोकार्पण विधायक शैलेन्द्र जैन के करकमलों से सम्पन्न हुआ। नगर विधायक ने  इस दौरान सम्पूर्ण क्षेत्र का दौरा भी किया तथा लोगो की समस्याओं को जानने का प्रयास किया। नगर विधायक कहा कि हम जनता द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधि है और हमारे द्वारा जो विकास कार्य कराये जाते है वे किसी जाति, सम्प्रदाय या समुदाय के नहीं होते बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति के लिए होते है।  कार्यक्रम को निगम महापौर अनीता अहिरवार ने भी संबोधित किया। संचालन लक्ष्मण सिंह एवं आभार वार्ड पार्षद मेघा दुबे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, योगेष जैन, प्रदीप राजौरिया, बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक गण उपस्थित थे।