शनिवार, 26 जनवरी 2013

बुंदेलखंड को मिला गौरव



गणतंत्र दिवस समारोहःबच्चों की प्रस्तुतियां देख प्रफुल्लित हुए मुख्यमंत्री

चिंता सरकार करेगी सुख सुविधाओं की:शिवराज

खाना परोसा, मुख्यमंत्री ने

मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस के अवसर पर सागर में स्कूल बच्चों को दिये जाने वाले विषेष भोज में शामिल हुये । इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चियों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया । स्थानीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित भोज कार्यक्रम में  उन्होंने स्कूली छात्राओं के बीच बैठकर भोजन मंत्र का वाचन किया और अपने स्थान से उठकर स्वयं पुड़ी की थाल लेकर एक-एक बच्ची के पास पहुंचकर उन्होने पुड़ी परोसी। जब बच्चियों ने खाना प्रारंभ कर दिया तो उसके बाद ही मुख्यमंत्री ने बच्चियों के बीच बैठकर भोजन ग्रहण किया ।
सागर। तुम कर्तव्य निर्वहन करते रहो, तुम्हारी सुख सुविधाओं की चिंता सरकार करेगी,यह कहा  मप्र के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने। वे सागर के  पी.टी.सी. ग्राउन्ड में गणतंत्र दिवस 2013 के मुख्य समारोह में मुख्य आतिथ्य के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली । साथ ही  वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पास पहुंचकर मुख्यमंत्री ने सम्मान किया, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रषस्ति पत्र और समारोह में बेहतर प्रदर्षन के लिये पुरस्कार भी वितरित किये । साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेष को पूरी दुनिया में नंबर एक बनाना है।इस मौके पर अनेक घोशणाएं कीं। 
      जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि होमगार्ड के जवानों का पारिश्रमिक बढाने की मैं घोषणा करता हूं।  मध्यप्रदेष में शांति व्यवस्था बनाये रखने और डाकू उन्मूलन जैसे आंतरित सुरक्षा के लिये बेहतर कार्य करने के लिये पुलिस बलों की सराहना की । उन्होंने पुलिस बल बढाये जाने के लिये भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न करने और पुलिस कर्मियों की आवास व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधायें बढाये जाने के प्रति आष्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने सिहोरा क्षेत्र में बदमाष को पकडते हुए एक होमगार्ड जवान षिवराजसिंह लोधी को बलिदान हो जाने के कारण शहीद के परिवार को 10 लाख रूपये की सम्मान निधि देने की घोषणा की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
सागर नगर की स्कूलों की छात्र-छात्राओं ने आकर्षक पी.टी. व्यायाम प्रर्दषन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। उन्होंने मंच से घोषणा कर दी कि पी.टी. व व्यायाम प्रदर्षन में जिन 25 स्कूलों के बच्चे शामिल हुये उन सभी स्कूलों को 5-5 लाख रूपये का अतिरिक्त पुरस्कार दिया जायेगा । इसी तरह जिन स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये है उन सभी स्कूलों को और बेन्ड प्रदर्षन करने वाली स्कूल को भी 5-5 लाख रूपये पुरस्कार मिलेगा । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एन.सी.सी. और स्काउड ट्रुप प्रदर्षन की सराहना करते हुए उन्हें भी पांच-पांच लाख का पुरस्कार देने के लिये आष्वस्त किया ।
         समारोह में पुलिसबल, एन.सी.सी.,स्काउटगाइड, बैण्ड दलों की टुकडियो ने बेहतर परेड प्रदर्षन किया । विभिन्न शासकीय विभागों ने शासन द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं पर आधारित झांकिया निकाली । इन दोनो गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये मुख्यमंत्री ने प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले को पुरस्कृत किया ।
प्रषस्ति पत्र भेंट किये
समारोह में जिन अधिकारियों कर्मचारियों ने उल्लेखनीय कार्य किये है उन्हें भी मुख्य अतिथि ने प्रषस्ति पत्र भेट किये ।समारोह में वयोवृद्व स्वतंत्रता सग्राम सेनानी, मीसाबंदी, सांसद भूपेन्द्र सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती अनीता अहिरवार नगर निगम अध्यक्ष विनोद तिवारी,आई.जी.पंकज श्रीवास्तव कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और स्कूली बच्चे षिक्षक और बडी संख्या में नागरिकजन मौजूद थे ।
सांसद ट्राफी का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने सागर में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के उपरान्त स्थानीय खेल परिसर मैदान में चैथी सांसद ट्राफी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । इसके साथ ही सागर में बहुप्रतिक्षित कम्यूनीटी हाल निर्माण के लिये भूमिपूजन कर आधारषिला रखी । सांसद ट्राफी के शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल जीवन का अंग होते है।सांसद ट्राफी सागर व बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिये अच्छी शुरूआत है इससे जो प्रतिभायें राज्य व राष्ट्र स्तर पर अपना जौहर दिखायेगी उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा । उन्होंने बताया कि हमने युवा दिवस से मुख्यमंत्री ट्राफी की शुरूआत कर दी है।
सांसद ने बालिंग की, मुख्यमंत्री ने बेटिंग
मुख्यमंत्री ने सागर में सांसद ट्राफी का उद्घाटन सांसद इलेवन और पत्रकार इलेवन के ओपनिग मैच में पहली वेटिग करके किया। जिसके लिये सांसद भूपेन्द्र सिंह ने पहली बाल फेकी । समारोह में सांसद भूपेन्द्र सिंह ने सांसद ट्राफी का इतिहास बताया और कहा कि इस साल 64 टीमे खेल रही है । जबकि 200 टीमो के आवेदन आये थे।
अजा वर्ग के लोगो का सम्मान
मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति वर्ग की विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों का सम्मान किया । सागर में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के उपरान्त कच्छ कड़वा पाटीदार धर्मषाला पहुंचकर अनुसूचित जाति सम्मान समारोह में भाग लिया। इन वर्गो से संबंधित विभिन्न समाज के माते और मुखिया को शाल उढाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया । समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर वर्ग की तरक्की हो किन्तु जो वर्ग सबसे पीछे है उनके साथ सरकार सबसे आगे खडी रहेगी । मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक शैलेन्द्र जैन के प्रस्ताव पर डा.हरीसिंह गौर के नाम पर प्रतिवर्ष षिक्षा के क्षेत्र में अच्छे काम करने वाले को एक लाख रूपये के पुरस्कार की घोषणा भी की । समारोह में विधायक ने मुख्यमंत्री द्वारा बाल्मीकि भवन निर्माण हेतु राषि स्वीकृत करने और संत रविदास मंदिर के विस्तार हेतु राषि उपलब्ध
कराने के प्रति आभार व्यक्त किया ।समारोह में  सांसद भूपेन्द्र सिंह महापौर श्रीमती अनीता अहिरवार, निगम अध्यक्ष विनोद तिवारी मौजूद थे।
मानव जीवन अनमोल है
मुख्यमंत्री ने उठाया रामकथा का लाभ
सागर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मनुष्य का जीवन अनमोल है । इसलिये सद्कार्यो से इसे सार्थक करें।उन्होंने कहा कि मानव जीवन का लक्ष्य परमात्मा की प्राप्ति होता है, जिसे तीन मार्गो पर चलकर प्राप्त किया जा सकता है । वे ग्राम ढ़ाना में आयोजित रामकथा के अवसर पर भक्तजनों को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ बैठकर रामकथा का लाभ उठाया। इस अवसर पर उन्होंने रामभजन सुखदायी, जपो रे मेरे भाई, ये जीवन दो दिन का भजन गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।