रजाखेड़ी हाट बाजार अब कहलाएगा
सरदार वल्लभ भाई पटेल
पंचायत मंत्री ने किया नामकरण
सागर । मुख्यअतिथि पंचायत मंत्री
गोपाल भार्गव ने सागर नगर से लगी रजाखेड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र में हाट बाजार
विकास के लिये 28 लाख रूपये से निर्मित किये जाने
वाले कार्यो के लिये भूमि-पूजन कर आधार शिला रखी।
समरोह में पंचायत मंत्री ने
कहा कि नगरों से जुड़ी अनेक ग्राम पंचायतों में विकास की असीम आवश्यकताएँ है । इसीलिये रजाखेड़ी ग्राम पंचायत के हाट बाजार
हेतु अभी प्रदेष सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से 28 लाख रूपये की स्वीकृति दी है । किन्तु स्थानीय सरपंच द्वारा इस हाट बाजार
के विकास के लिये और धन राषि की आवष्यकता व्यक्त की गई है । इसलिये विभाग व सरकार
के माध्यम से वर्तमान स्वीकृत राषि 28 लाख के बराबर की राषि
इस हेतु और उपलब्ध कराई जायेगी ताकि हाट बाजार का व्यवस्थित विकास कराया जा सके । उन्होने
कहा कि रजाखेड़ी और मकरोनिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में काफी काम हुये है । सरपंच
श्रीमती सरोज पटैल ने अपने क्षेत्र के विकास से संबंधित कार्यो की जानकारी दी ।
राजनीति
जलकुंभी हटाने के लिए सफाई अभियान शुरू किया
तालाब को कचरा घर नहीं बनने दूंगा: शैलेंद्र
सागर। विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा तालाब में जल कुंभी पनपने की सूचना
मिलने पर सागर तालाब का औचक निरीक्षण कर सहयोगियों सहित एवं मछुआ संघ के सदस्यों
के साथ पुनः सागर तालाब से जलकुंभी हटाने के अभियान का श्रीगणेष किया। इस दौरान
उन्होने तालाब के तीनों छोरो पर जाकर वहाँ पर पनपी हुई जलकुंभी का मुआयना किया। उल्लेखनीय
है कि नगर विधायक द्वारा सागर तालाब को जलकुंभी मुक्त करने का संकल्प लिया गया है।
विधायक ने कहा कि यह तालाब हमारी विरासत
है और इसके रखरखाव के लिए हम सभी को आगे आकर प्रयास करना होगा, पूर्व में इसकी जलकुंभी को हटाने के लिए संपूर्ण नगर
ने एकजुट होकर इस तालाब को श्रमदान एवं जन भागीदारी के साथ अपने कर्तव्यों का
निर्वाहन किया था। इस अवसर पर जगन्नाथ गुरैया, , प्रदीप
राजौरिया, धर्मेन्द्र खटीक, विक्रम
सोनी, राजेष ठाकुर उपस्थित थे।
पॉलिथिन मुक्त बनेगा सागर नगर