शनिवार, 28 सितंबर 2013

हिन्दी की दशा और दिशा

ज्ञान की पराकाष्ठा के लिए आवश्यक है जिज्ञासा
सागर। ‘‘वर्तमान हिन्दी की दशा और दिशा ’’ विषय पर मुख्य अतिथि की आसंदी से सागर जिलाधीश योगेन्द्र शर्मा ने स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर में कहा ‘‘साहित्य का सृजन होना चाहिए और ऐसा जो सर्वत्र  ग्राहृय हो ’’ भाषा सरल हो जो जन - जन तक पहुॅच जाए। उन्होंने कहा कि ज्ञान के लिए जिज्ञासा पूर्ण दृष्टि ही संजय जैसा ज्ञान दे सकती है। मुख्य वक्ता डॉसुरेश आचार्य ने कहा हिन्दी में समन्वय क्षमता इतनी  अधिक है कि वह सभी भाषा को अपने अन्दर आत्मसात कर लेती है। उसके लिए अधिक चिन्ता का विषय नहीं क्योंकि उसकी दशा उत्कृष्ट है और दिशा तो पूर्व से ही सर्वोत्कृष्ट थी। हिन्दी पूर्णतः  वैज्ञानिक शैली में है। अध्यक्षता कर रहे कुलाधिपति डॉ अजय तिवारी  ने कहा डॉराधाकृष्णन एवं  अटल विहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में अपना वक्तत्व हिन्दी भाषा में दिया, हमारी भाषा विश्व में पांचवें स्थन पर है। डॉअनिल तिवारी कुलपति स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय ने कहा देश को संवेगात्मकता प्रदान करने का सशक्त सूत्र अपनी राष्ट्रभाषा हिन्दी का प्रयोग है। राष्ट्र की उन्नति राष्ट्रभाषा के माध्यम से संभव है। यह सत्य है कि अंग्रेजी के कुछ तकनीकी शब्द को हमें लेना पड़ता है पर वहॉ अंग्रेजी खिड़की के समान है हमें उसे अपना घर नहीं मान लेना चाहिए। राष्ट्रभाषा का सम्मान सर्वाेपरि है क्योंकि हिन्दी संस्कृत की ज्येष्ठ पुत्री है। अन्त में  डॉप्रमेश गौतम ने उपस्थित समस्त अतिथियों शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को कार्यक्रम में उपस्थित होकार अपने बहुमूल्य समय को हमारे साथ कार्यक्रम की सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रदर्शित किया  कार्यक्रम में डॉमनीष मिश्र, डॉबी.व्हीतिवारी, डॉसचिन तिवारी, डॉममता सिंह, डॉसुनीता दीक्षित, डॉनीरज तोपखाने,   , आरएसपाण्डेय , पीकेदत्ता आदि की सहभागिता रही।
जरूवाखेड़ा में तेंदूपत्ता वितरण
सागर। प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीब और मजदूरों का सरंक्षण किया है। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले आम जन के लिए वनवासी कल्याण के  विभिन्न कार्यक्रम चलाकर उनकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया है। उक्त उद्बोधन सागर सांसद भूपेन्द्र सिंह ने उत्तर वन मंडल की खुरई रेंज अन्तर्गत तेंदूपत्ता बोनस वितरण समारोह में जरूवाखेड़ा में व्यक्त करते हुए कहा कि खुरई रेंज अन्र्तगत छह समितियों के माध्यम से ६५०० तेंदूपत्ता संग्राहकों को १३ लाख ५० हजार रूपए बोनस के रूप में वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मार्गदर्शन में आम गरीब मजदूर की समस्याओं का हल करने का सदा ही प्रयास किया है। समाज के हर वर्ग के लिए किसी किसी योजना के माध्यम से सीधा लाभ पहुंचाने की परिकल्पना को साकार किया है। आमजन से सामाजिक सरोकार स्थापित कर उन्के कल्याण में योजनाएं बनाकर उनका फायदा पहुंचाया है। कार्यक्रम में सीसीएफ अजीत श्रीवास्तव,डीएफओ उत्तर वन मंडल अनिल के सिंह, खुरई रेंजर श्रीमती फुलवेले सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चुनाव सभा स्थल चिन्हांकित
सागर जिले में आगामी विधानसभा निवार्चन 2013 निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषानुसार संपन्न कराये जा सकें, इस उद्देष्य की पूर्ति के लिए आज सागर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिये की गई तैयारियों की जानकारी दी गई साथ ही राजनैतिक पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिषा निर्देषों की जानकारी भी दी गई
        स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में संपन्न राजनैतिक पदाधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोडने की प्रक्रिया सतत जारी है इसलिये जहां भी विषेषकर महिला मतदाताओं के नाम जुडने से रह गये हैं, ऐसे पात्र सभी मतदाताओं के नाम बी.एल.. के पास फार्म नं. 6 जमा कर जोडे जा सकते है, इस हेतु सभी राजनैतिक दल अपने बी.एल.. की नियुक्ति कर उन्हें बी.एल.. से संपर्क करने का सुझाव देवें राजनैतिक पदाधिकारी यदि कोई मतदान केन्द्र क्षतिग्रस्त है तो उसकी जानकारी भी निर्वाचन कार्यालय में दे सकते है कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन संबंधी आदर्ष आचरण संहिता प्रभावषील होते ही रात्रि 10 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा, इसलिये राजनैतिक दल समय का ध्यान रखकर ही अनुमति मांगे सभी आयोजन संबंधी आवेदन सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में जमा करके संबंधित पंजीयन की रसीद जरूर ली जाये एक ही स्थल पर सभा आयोजन पर दो घंटे का अंतर होना जरूरी होगा आपने स्पष्ट किया कि निर्वाचन में पारदर्षिता को ध्यान में रखते हुए आयोग के निर्देषानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो को मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदान पर्ची निर्वाचन कार्यालय द्वारा वितरित की जायेगी पेड न्यूज के प्रसारण और निर्वाचन अभ्यर्थी द्वारा किये गये निर्वाचन व्यय की निगरानी हेतु समितियां गठित की गई है ।कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार अब निर्वाचन के अभ्यर्थी को नवीन खाता खोलना होगा और उसी खाते से निर्वाचन संबंधी आय व्यय किया जा सकेगा जिले में निर्वाचन संबंधी व्यय के आकलन हेतु 250 वीडियो कैमरे तैनात किये गये है कलेक्टर ने बैठक में राजनैतिक पदाधिकारियों को उपलब्ध कराई गई आदर्ष आचरण संहिता पुस्तिका का अच्छी तरह अध्ययन कर पालन करने का सुझाव दिया
सभा स्थल
बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान चुनावी सभा आयोजित करने हेतु सभी दलों के पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से सागर में सभा स्थलों का चयन किया गया। तद्नुसार रामाश्रम के पास बस स्टेण्ड, पीली कोठी के पास वाला मैदान, कजलीवन मैदान, नमक मण्डी कीर्ति स्तम्भ की एक साइड, मकरोनिया सामुदायिक भवन का मैदान, रजाखेडी बजरिया (बाजार के दिन छोडकर) तथा भगवानगंज चौराहा, सभा स्थल के लिये चयनित किये गये। इसके अतिरिक्त यदि कोई विषाल आमसभा आयोजित की जाना है तो खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में इस शर्त पर अनुमति मिल सकेगी, जबकि संबंधित राजनैतिक दल ने उसकी पूर्व अनुमति केन्ट बोर्ड (छावनी परिषद) से प्राप्त कर ली हो
 क्षमा वीरता का सबसे बड़ा प्रमाण है
सागर। विधायक शैलेन्द्र जैन ने पर्युषण पर्व पर पदमाकर स्कूल में
क्षमावाणी कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया थे। विधायक द्वारा मुनि एवं आचार्यो के गृहस्थ परिवारों के परिजनों का सम्मान भी किया गया। जैन मंदिरों के पुजारी एवं मालियों का भी सम्मान किया। मुख्य अतिथि मलैया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकरूपता का संदेष जाता है। वर्तमान समय में मनुष्य की अपेक्षाएॅं बहुत बढ़ जाती है और उन अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए वह नये नये रास्ते तलाषता है जिसके दौरान कईबार उसके द्वारा ऐसे कार्य हो जाते है जिसके लिए उसे क्षमा मांगनी होती है परन्तु क्षमा वीरता का सबसे बड़ा प्रमाण है और जो व्यक्ति क्षमा मांग लेता है उसे आत्मीय शांति का अनुभव होता है। आयोजक विधायक शैलेन्द्र जैन ने आभार जताया। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण यादव ,मीना ताई ने भी संबोधित किया। संचालन ऋषभ समैया ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुनील जैन,, डॉं. जीवनलाल जैन, सुखनंदन जैन,योगेष जैन, उदय जैन जगन्नाथ गुरैया, प्रदीप राजौरिया, मुन्ना रावत, उपस्थित थे।
                                                                                                 
विकास कार्यों ने जनता का मन जीता
सागर। मध्यप्रदेश में यदि कोई विकास कर सकता है तो वह हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और इसी का परिणाम है कि आज गांव-गांव में लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। कांग्रेस अन्य पार्टियों को छोडक़र लोग जिस विश्वास के साथ भाजपा में शरीक हुए हैं उस विश्वास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। सुरखी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद भूपेन्द्र सिंह  ने ग्राम समनापुर,बिलहरा खुरई थावरी में आगे कहा कि लंबे समय से सुरखी विधानसभा विकास के मामले में पिछड़ गया है। आगामी चुनाव में भाजपा का विधायक चुने जिससे सुरखी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके।

हमें अपने आत्मबल को पहचानना होगा
सागर।स्वामी विवेकानंद के 150वीं जयंती वर्ष पर आर्ट्स एण्ड कामर्स कॉलेज परिसर में परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें आधुनिक भारत में विद्यमान चुनौतिओें एवं युवाओं की भूमिका विषय पर व्याख्यान माला आयोजित की गई। विषय विषेषज्ञ आनंद स्वरूप शुक्ल  ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाष डाला। इस अवसर पर विधायक शैलेन्द्र जैन के कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्षन पर चर्चा करते हुए वर्तमान चुनौतियों पर हमारे युवाओं की धारणा क्या है, हमें इस पर विचार करना होगा। धर्म संसद के माध्यम से लोग अपने-अपने धर्म को सर्वश्रेष्ठ दिखाना चाहते थे। परन्तु अब स्वामी जी का अवसर आया तो उन्होने अपने संबोधन की शुरूआत भाइयों और बहिनों से की गई। तब लगातार 2 मिनिट तक लोग खड़े होकर ताली बजाने लगे। यही हमारी मौलिकता का प्रमाण है उनका संबोधन ही हमारी संस्कृति और राष्ट्र की पहचान है। इस अवसर पर प्राचार्य, महाविद्यलाय स्टाफ के साथ ही बढ़ी संख्या में छात्र-छात्राएॅं उपस्थित थे। 
अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण
सागर। काकागंवार्ड सागर में शास.बालक शाला में निर्मित कराये गये 5 अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया। इस अवसर पर विकास तिवारी, प्रदीप यादव खड़ग सिह, षिक्षक एवं छात्र एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।