मिट्टी से बनी मूर्तियों का प्रशिक्षण
प्रदूषित हो रहे जलस्त्रोतों को बचाने के प्रयास
सागर। अघुलनशील तथा कृत्रिम रंगों से बनी मूर्तियों से प्रदूषित हो रहे
जलस्त्रोतों को बचाने के उद्दे’य से सागर में मूर्ति निर्माण से जुड़े लोगो का मिट्टी से
मूर्ति निर्माण कराने संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । जिसमें मिट्टी से मूर्ति निर्माण के
प्रचलन को बढ़ावा देने पर बल दिया गया ।म0प्र0 जन अभियान परिषद के तत्वाधान में स्थानीय होटल में संपन्न
इस एक दिवसीय प्र’िाक्षण कार्यक्रम में संभाग के समस्त जिलों में मूर्ति
निर्माण कार्य से जुड़े चिन्हांकित व्यक्तियों को बुलाकर मिट्टी से मूर्ति निर्माण
का प्र’िाक्षण
उपलब्ध कराया गया । जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी ने बताया कि प्र’िाक्षण का मुख्य उद्दे’य पानी में अघुलन’ाील तथा कृत्रिम रंगों
से बनी मूर्तियों से प्रदूषित हो रहे जल स्त्रातों के प्रति लोगों को सचेत करना था
। साथ ही मिट्टी से बनी ईको-फ्रेंडली मूर्तियों के प्रचलन को बढ़ावा देना था ।
उक्त प्र’िाक्षण
में भोपाल से आए वरिष्ठ मूर्तिकार अ’ाोक भारद्वाज ने मूर्ति निर्माण में मिट्टी से कौ’ालपूर्वक प्रयोग,
रंगीन मिट्टी बनाना एवं
मिट्टी से विभिन्न प्रकार की मूर्तियां बनाना सिखाया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
के रूप में विनोद प्रजापति डायरेक्टर माटी कला
बोर्ड और अतिथि के रूप में डा डी.सी.शर्मा प्रोफेसर
डा हरिसिंह गौर वि0वि0 सागर उपस्थित थे । परिषद के संभाग समन्वयक अमित ’ााह द्वारा कार्यक्रम
के उद्दे’य से
परिचित कराया गया । कार्यक्रम संचालन विकासखंड समन्वयक द्वारका प्रसाद पाठक ने और अंत
में आभार प्रदीप तिवारी ने जताया ।