मंगलवार, 19 मार्च 2013

जनसम्पर्क



 जन संपर्क यात्रा का स्वागत
 सागर।  विधायक शैलेन्द्र जैन के नेतृत्व में डॉ0 हरि सिंह गौर मंडल की जन सपंर्क यात्रा जवाहर गंज एवं    परकोटा वार्ड पहुची। जहां  पर महापौर अनिता अहिरवार, मण्डल अध्यक्ष अनुप उर्मिल एवं भाजपा नेताओं की    उपस्थिति में जन संपर्क कर जनता के बीच प्रपत्र बाटे गये।  इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष द्वय रीतेश मिश्रा एवं शालीन सिंह के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला दहन भी किया गया । विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि इन जन संपर्क यात्राओं के माध्यम से हम जनता के बीच अपनी बात को रखने जा रहे है। और हमें इस कार्य में पूरी सफलता भी प्राप्त हो रही है। और जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है। हमारा लक्ष्य प्रत्येक वर्ग का विकास करना है। इसके लिए हम सभी को आगे आकर प्रयास करना होगा। कार्यक्रम का संचालन जवाहर गंज वार्ड पार्षद सरोज केशरवानी ने किया।  आभार मंडल महामंत्री नितिन शर्मा (बंटी) ने व्यक्त  किया। कार्यक्रम में संजय द्विवेदी, प्रदीप राजौरिया, डॉ नरेन्द्र चैबे, अशोक अग्रवाल , भरत तिवारी, राजेश सैनी, विनय मिश्रा, सोनल सोनी,ताहिरा अंजुम, राजू अग्रवाल, अभय रैकवार, विकास केशरवानी, ज्योतिष पाण्डे, धीरज मुखिया अभिषेक साहू, धनबाई रैकवार, भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थें ।
एन.एस.एस. केम्प का आयोजन
सागर।राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान मे स्वामी विवेकानंद इन्सटीट्यूट ऑॅफ टेक्नालाजी द्वारा  ग्राम सिरोजा मे सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ संस्था के चैयरमेन डॉ अजय तिवारी के द्वारा किया गया । इस शिविर का उद्देश्य ग्राम सिरोजा की समस्यायो को जानना एवं उन समस्यओ के निराकरण हेतु सार्थक प्रयास करना है। साथ ही  विशेष शिविर के शिवराथर््िायो का व्यक्तिगत विकास करना है।
 इस अवसर पर चैयरमेन  डॉ अजय तिवारी ने कहा कि एन.एस.एस. द्वारा ग्राम सिरोजा की जागृती शिक्षा, स्वास्थ के क्षेत्र मे करेगे इस हेतु किसी भी प्रकार की आर्थिक कमी नही आने दी जावगी। संस्था के प्राचार्य डॉ बी.व्ही. तिवारी ने एन.एस.एस. का उद्देश्य नाट मी वट यू बतलाया एव उसे आत्मसात करने को कहा। डॉ प्रमेश गौतम ने कहा कि अनुशासन मानव का अहम पहलु है। अनुशासन एवं श्रम से ग्राम एव ग्रामीणो की काया कल्प संभव है। डॉ राजेश दुबे द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बतलाया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज तोपखाने ने गतवर्ष संस्था की एन.एस.एस. गतिविधयो से अवगत कराते हुये इस वर्ष भी आश्वस्त किया कि इस वर्ष भी यह शिविर अपने निर्धारित उद्देश्यो को पूर्ण करेगा। शिविर के उद्घाटन सत्र का संचालन कु. अमृता रावत एवं कु. दीपाली पुरोहित द्वारा किया गया व आभार डॉ नीरज तोपखाने द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संस्था के केप्टन पी. के. दत्ता,  गोविद राजपूत डॉ अजय व्यास, आशुतोष शर्मा, अंशू जैन, नीरज गौतम, शुभा यादव, गोविद उपाध्याय, शिवम चौबे सहित शिवरार्थी उपस्थित थे।
एसवीएन आईटी के छात्रों ने परचम फहराया
सागर। स्वामी विवेकानंद इंजीनिंयरिंग कालेज में राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा आयोजित बी.ई. पंचम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा है।  कालेज के टाप टेन छात्रों का प्रतिषत 85प्रतिशत   से अधिक रहा, जिसमें अरविंद कुमार गुप्ता ने 91प्रतिशत से अधिक  अंक प्राप्त कर बुन्देलखंड के समस्त इंजीनिंयरिंग कालेजों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था की कुमारी सोनम जैन का  सिस्टम प्रोग्रामिंग एण्ड ऑपरेटिंग सिस्टम विषय का परिणाम 100प्रतिशत रहा। कुमारी प्रियांशा  बांगर का आईटी ईनेबिल सर्विस इथिक्स एण्ड मैनेजमेंट का विषय का परिणाम 100प्रतिशत  रहा । चन्द्र किशोर पाल विपिन विश्वाकर्मा श्रुति कपूर प्रगति राजपूत करुणा कुशवाहा रोशनी सिंह ठाकुर राखी गुप्ता जैब खान रुपेश  साहू  सर्वाधिक अंक प्राप्त कर संस्था के टाप टेन छात्रों में शामिल होकर संस्था को गौरवान्वित किया।  ज्ञातव्य है, कि एस.व्ही.एन. आई.टी के इंजीनियरिंग छात्र - छात्राओं ने पिछले सेमेस्टरों में बुंदेलखण्ड को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर संस्था का गौरव बढ़ाया है।संस्था के चेरयरमेन डाँ. अजय तिवारी एवं डाँ. अनिल तिवारी, ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी अध्यापकेां को शुभकामनाये दी एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।संस्था के प्राचार्य डाँ. बी.व्ही. तिवारी, एवं डाँ. राजेष दुबे, डाँ. पंकज चतुर्वेदी, दीपक कोरी, निषांत जैन, आर.एस. पाण्डे, आदित्य शर्मा, आर.के. विष्वकर्मा अनुराग ताम्रकार आदि ने शुभकामनाये दी।  

मंगलवार, 12 मार्च 2013

कार्यशाला



पुरूषों से महिलाओं की वृद्धि दर अधिक
सागर। परिवार नियोजन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप जिले में वर्ष 1991-2001 के दशक की अपेक्षा वर्ष 2001-2011 के दशक में जनसंख्या वृद्धि दर में उल्लेखनीय कमी आई है । वर्ष 2001 की जनगणना में जिले की जनसंख्या वृद्धि दर 22.70 प्रतिषत थी, जो वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार यह वृद्धि दर घटकर 17.6 प्रतिषत रह गई है । यह जानकारी जनगणना 2011 के अंतिम आंकडो पर आयोजित कार्यषाला में दी गई । कार्यषाला में विभिन्न विभागों के अधिकारी, एन.जी.ओ., रिसर्च स्कॉलर्स, रोटरी क्लब, जनअभियान परिषद के अधिकारी एवं जनगणना निदेषालय भोपाल के कम्पायलर शामिल थे ।
            संयुक्त संचालक योजना एवं सांख्यिकी ने बताया कि महिलाओं के लिंगानुपात को बढ़ाने के लिये किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप वर्ष 2001-2011 के दषक में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की वृद्धि दर अधिक रही है । इस दषक में जहॉं पुरूषों की वृद्धि दर 16.9 प्रतिषत रही, वहीं महिलाओं की वृद्धि दर 18.5 प्रतिषत रही । इससे महिलाओं का लिंगानुपात बढ़कर प्रति एक हजार पुरूषों पर 896 हो गया है । वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार यह अनुपात 884 प्रति हजार था । साक्षरता के मामले में भी जिले में उल्लेखनीय प्रगति हुई है । वर्ष 2001 की जनगणना में जिले में साक्षरता का कुल प्रतिषत 67.7 था, जो वर्ष 2011 में बढ़कर 77.5 प्रतिषत हो गया है । जिसमें 9.8 प्रतिषत की वृद्धि हुई है । वर्ष 2001 में पुरूषों की साक्षरता का प्रतिषत 79.41 था, जो वर्ष 2011 में बढ़कर 86.3 प्रतिषत हो गया है । इसमें 6.9 प्रतिषत की वृद्धि हुई है । जबकि वर्ष 2001 में महिलाओं की साक्षरता का प्रतिषत 54.4 था, जो वर्ष 2011 में बढ़कर 67.7 प्रतिषत हो गया है । इसमें 13.3 प्रतिषत की वृद्धि हुई है। अतः वर्ष 2001-2011 के दषक में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की साक्षरता की वृद्धि दर अधिक रही है ।
युवक युवतियां नौकरी के लिये चयनित
सागर जिले के गढाकोटा मुख्यालय में चल रहे रहस-लोकोत्सव में दो दिवसीय रोजगार मेला का शुभारंभ हुआ । जिसमें  304 बेरोजगार युवक युवतियों को सवैतनिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिये विभिन्न प्रायवेट कम्पनियों ने चयनित किया। शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा जैन ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का मौका दिलाया है । आपने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के बताये गये मार्ग के अनुसार आगे बढने हेतु प्रोत्साहित किया। हरवंशसिंह राठौर ने कहा कि यहां देष के विभिन्न क्षेत्रों की निजी कम्पनियां युवाओ की योग्यता परखने आई है । ये कम्पनी अच्छे वेतन पर नौकरी देगी ।समारोह में डी.पी.आई.पी. के  सुदीप दास व डी.पी.एम. सागर हरीश दुबे ने रोजगार मेले आयोजन के संबंध में जानकारी दी ।
सुलभ काम्पलेक्स का लोकार्पण
सागर। सागर नगर विधायक षैलेन्द्र जैन द्वारा को नगर के केषवगंज वार्ड पहुॅंचकर वार्ड भ्रमण किया गया। नगर निगम द्वारा निर्मित सुलभ काम्पलेक्स का लोकार्पण भी सम्पन्न किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होने मदरसा दारूल उलूम संस्था को विधायक निधि से 50 हजार राषि के फर्नीचर का लोकार्पण भी किया गया। इस दौरान उन्होने जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से लक्ष्मीपुरा एवं केषवगंज वार्ड में वार्ड भ्रमण कर लोगो से जनसंपर्क किया। लोगो की समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया। विधायक षैलेन्द्र जैन ने कहा कि सुलभ काम्पलेक्स के अभाव में हमारी क्षेत्र की जनता को काफी परेषानी का सामना करना पड़ता था और षौच के लिए इन्हे खुले स्थान पर जाना पड़ता था। जिससे लोगो को कई रोग और बीमारियॉं होती थी और क्षेत्र में गन्दगी भी फैल जाती थी। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष विनोद तिवारी, वार्ड पार्षद सरोज  साहू, प्रदीप राजौरिया,, अब्दुल कुद्दूस अंसारी, बन्टी षर्मा, रामेष्वर नेमा समेत बढ़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे।
50 भवनों के आवंटन निरस्त
सागर।नगर पालिक निगम सागर द्वारा राजीव नगर कालोनी के 10 हजार तक के बकायादारों के 50 आवंटियों के ई.डब्ल्यू.एस. भवनों के आवंटन निरस्त किए गए हैं। आर.के.पांडेय, किशोरीलाल साहू, श्याम लाल गौर, नदीम जावेद, अब्दुल खान, मु न्नालाल जैन गोविन्द प्रसाद, ईशान खान, आरती जैन, देवकीनेदन सोनी, राकेश जैन, महेश दुबे, कुसुम जैन, अ नूप जैन, इरफान खान, उमा शंकर सोनी, राजकुमार जैन, नर्मदा रैकवार, प्रेमनारायण ठाकुर संतोष सिंह, हरि नारायण  दुबे, लखनचंद जैन, अशोक सोनी सुबोध मलैया, सपना गुप्ता, उधम सिंह, मुरली मनोहर नेमा, जनप्रसाद शुक्ला माधव सोनी, बलराम शर्मा, नारायण प्रसाद कठल, विपिन दुबे संजय दुबे नरेन्द्र मोहन तिवारी, राजेश कुमार सोनी, अवनीश तिवारी, अरविंद श्रीवास्तव, करोड़ी लाल अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, मणि सिंह ठाकुर, मीरा सोनी, गंगाप्रसाद दुबे, मनोज सोनी, प्रमोद यादव, प्रेमबाई शुक्ला, कृष्णकुमार सोनी, महेश कुमार वैश्य, गोकुल प्रसाद सेन, मुह.शाहिद खान, प्रभा रजक मदन लाल रजक, के भवनों के आवंटन निरस्त कर दिए गए है।संपत्तिकर अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि राजीवनगर कालोनी के भू-भाटक जमा न करने वालों के बकायादारों के अवंटियों के 50 ई.डब्ल्यू.एस. भवनों के आवंटनों को निरस्त कर दिए है। उक्त बकायादारों के द्वारा बकाया राशि को जमा नहीं किया गया। इन बकायादारों को पूर्व में बकाया राशि के संबध में नोटिस एवं सूचना देने की कार्यवाही कर दी गई थी, परंतु आज दिनांक तक उनके द्वारा राशि को जमा नहीं की गई। आवंटन निरस्तीकरण के उपरांत 7 दिवस के अंदर उक्त भवनों पर नगर निगम द्वारा भवनों को कब्जे में लेने की कार्यवाही की जावेगी।


गुरुवार, 7 मार्च 2013

रहस मेला 2013


रहस-लोकोत्सव का शुभारंभ
समाज में हर परिवर्तन
और बदलाव में युवाओं
की सक्रिय भागीदारी रही है:तोमर

सागरं।   समाज में हर तरह के बदलाव में युवाओं की सक्रिय भूमिका रही है । सनातन धर्म की रक्षा के लिये जगदगुरू शंकराचार्य ने चार पीठों की स्थापना की। इस संघर्ष में उन्होंने भी युवाकाल में प्राणों की आहुति दी ।  यह बात  मुख्य आतिथिनरेंद्र सिंह  तोमर ने कही।   दूसरे स्वतंत्रता संग्राम में रामप्रसाद विस्मिल, भगतसिंह, राजगुरू, असफाक अहमद आदि सेनानियों ने भी युवावस्था में स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका निभाई। समारोह के अध्यक्ष श्री भार्गव ने कहा कि आज युवाओं को रोजगार नौकरी और अन्य तरह की कई मस्यायें है वे टी.वी.चैनलों और आधुनिक परिवेश के चलते दिषाहीन भी है । उन युवाओं को दिषा देने की आवष्यकता है।,सांसद श्री सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक रहस मेले को जीवन्त रखने के लिये पंचायत मंत्री के प्रयास वंदनीय है।     
                         गौरतलब है कि जिले के तहसील मुख्यालय गढाकोटा में 209 वर्षो पुरातन ऐतिहासिक रहस मेला प्रतिवर्ष लगता है।  रहस-लोकोत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया । समारोह में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किये गये । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरवंष सिंह राठौर, नगर निगम अध्यक्ष विनोद तिवारी, दिनेष शर्मा, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे । शुभारंभ समारोह में रहली क्षेत्र के लिये सम्पन्न स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पहले 610 प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।         पूर्व में युवाओं के द्वारा वाहन रैली के रूप में मुख्य अतिथि को रथ में बैठाकर आयोजन स्थल तक लाया गया और जगह जगह मुख्य अतिथि पर फूलवर्षा कर लोगों ने स्वागत किया । कार्यक्रम संचालन  जगदीष लहरिया ने आभार प्रदर्षन बसन्त यादव ने किया । 

बुधवार, 6 मार्च 2013

ननि सम्मेलन



ढाई साल का हिसाब-किताब
सागर। नगर निगम परिशद साधारण सम्मेलन निगम सभाग कक्ष में निगम अध्यक्ष पंं विनोद तिवारी, महापौर श्रीमति अनीता अहिरवार, नेता प्रतिपक्ष चके्रष सिंघई समस्त पार्शदगण एवं आयुक्त सूर्यभान सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सम्मेलन के प्रारंभ में निगम परिशद गठन उपरांत सम्मेलन 6.मार्च.2010 से 24दिसंबर.2012 तक आयोजित परिशद सम्मेलन में लिए गए निर्णय पर संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में विभागवार चर्चा की गई। जिसमें ढाई साल का हिसाब-किताब रखा गया।
  लोकनिर्माण विभाग जलप्रदाय विभाग राजस्व विभाग, के कार्यों की समीक्षा उपरांत अन्य विभागों के कार्या की समीक्षा 8 मार्च को दोपहर 12 बजे से करने का निर्णय लिया गया। चर्चा में नेता प्रतिपक्ष चके्रष सिंघई, राज बहादुर सिंह, नरेष यादव, अ.नईम खान, रामनाथ यादव, उमर खान महेष अहिरवार, धर्मेन्द्र खटीक, एवं आयुक्त सूर्यभान सिंह ने भाग लिया। ओमप्रकाष दुबे एल्डरमेन का पत्र बावत् स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा ाहर में स्थापित करने के संबंध में निर्णय लिया गया कि आयुक्त निवास के पीछे बी.सी.बंगला के पास विवेकानंद जी की प्रतिमा लगाई जाए। पार्शद रामनाथ यादव ने कहा कि गोला कुंआ के पास एक मूर्ति और लगाई जाने का प्रस्ताव रखा। नेता प्रतिपक्ष चके्रष सिंघई ने कहा कि जलप्रदाय की पाईप लाईन को सुरक्षित रखकर कार्य किया जावे। मुख्य अभियंता संचालनालय नगरीय प्रषासन एवं विकास म.प्र. भोपाल के पत्रानुसार चकराघाट से बस स्टेण्ड तक बाउन्ड्री से लगाकर सड़क निर्माण हेतु कंसल्टेंट के माध्यम से डी.पी.आर. तैयार किए जाने का निर्णय लिया गया। नेताप्रतिपक्ष चके्रष सिंधई ने कहा कि इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जावे। पार्शद राजकहादुर सिंह ने कहा कि यह कार्य सागर नगर के लिए ऐतिहासिक कार्य हो सकता है। पार्शद श्रीमति सीमा सोनी ने कहा कि चकराघाट ऐतिहासिक धरोहर है इससे छेडछाड़ न की जावे। आयुक्त ने परिशद को आष्वस्त किया कि डी.पी.आर. तैयार कराते समय इस बाज का ध्यान रखा जाएगा।  
                           मुख्यमंत्री की घोशणा अनुसार गौरमूर्ति से जामा मस्जिद तक सेंटर वर्क के दोनों ओर भवन रेखा तक सी.सी रोड निर्माण हेतु प्राक्कलन रू. 4.00 करोड़ की तकनीकी एवं प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।  ाहर के 8 वार्डों में सुलभ इंटर नेषनल भोपाल द्वारा प्राक्ल्लन, डिजायन, ड्राईंग तैयार कराई गई अतः ाहर के 8 वार्डों में सुलभ काम्पलेक्स निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। चर्चा में धमेन्द्र खटीक ने भाग लिया एवं संत कबीर वार्ड में कम सीटर का काम्पलेक्स बनाने का प्रस्ताव रखा। राजीव नगर कालोनी षिवाजीनगर वार्ड सागर के आवंटियों के नगर सुधार न्यास के समय के आवंटियों जुलाई 1995 के पूर्व की रजिस्ट्री नामांतरण किये जाने के संबंध में निगम परिशद प्रस्ताव क्र. 2 दिनांक 24.12.2012 के निर्णयानुसार निगम परिशद द्वारा गठित समिति का प्रतिवेदन सहित रखे जाने का निर्णय लिया गया था अतः कलेक्टर के जांच प्रतिवंदन चाहे जाने हेतु कलेक्टर महोदय को पत्र भेजा गया है। विशय अगली परिशद में रखे जाने का निर्णय लिया गया। 
                             अंबेडकर वार्ड स्थित मंगलगिरी के पास अंबेडकर वार्ड को यथास्थिति में निजी संस्था द्वारा आफर आमंत्रित करने के संबंध में निगम प्रस्ताव क्र. 3 दिनांक 24.12.2012 के निर्णय अनुसार स्वीकृति प्रदान की गई। राजघाट परियोजना स्थित रेस्ट हाउस को यथा स्थिति में निजी संस्था द्वारा आफर आमंत्रित करने के संबंध में निगम परिशद प्रस्ताव क्र. 4 दिनांक 24.12.2012 के निर्णय अनुसार स्वीकृति प्रदान की गई। नगर निगम स्टेडियम से लगी नवनिर्मित 10 दुकानों के आवंटन के आवंटन हेतु नीलामी टेंडर प्रक्रिया के तहत् लोककर्म विभाग द्वारा कलेक्अर गाईडलाईन वर्श 2012-13 के अनुसार प्रत्येक दुकान की आफसेट कीमत सरकारी बोली 4.48 लाख निर्धरित की गई है। अतः कलेक्टर गाईडलाईन अनुसार निर्धारित की दर स्वीकुति एवं दुकानों के आरक्षण का निर्धारण करने के संबध में स्वीकृति प्रदान की गई।  योजना ााखा के अंतर्गत संचालित की जा रही विभिन्न योजनाऐं जैसे राश्ट्रीय परिवार सहायता, इंदिरा गांधी एवं विधवा पेंषन तथा सामाजिक  सुरक्षा पेंशन इस प्रकार कुल 240 प्रकरण की परिशद पुश्टि की प्रत्याषा में स्वीकृत किये गये परिशद द्वारा पुश्टि की गई।महापौर परिशद की कार्यवृत पुस्तिका की पुश्टि की गई तथा बैठक 8 मार्च को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
कैंप का आयोजन
              नगर पालिक निगम सागर द्वारा मकरोनिया में जलकर संपत्तिकर व अन्य बकाया करों की राषि को जमा करने हेतु षिविर का आयोजन किया गया जिसमें जलकर की 74 हजार रू. बकाया राषि उपभोक्ताओं के द्वारा जमा की गई। वसूली षिविर में अवैध 6 नल कनेक्षन को काटा गया। षिवकुमार गायकवाड़ ांकरगढ़, माया गनपत अहिरवार, राकेष अहिरवार, ओ.पी.श्रीवास्तव, पूनम ठाकुर, फूलचंद ार्मा, के नल कनेक्षन विच्छेद किए गए। 7 मार्च को भगतसिंह वार्ड, राजीवनगर, मोतीनगर चैराहे पर, एवं मकरानिया क्षेत्र का षिविर मकरोनिया चैराहे पर लगाया जाएगा।