शनिवार, 9 फ़रवरी 2013

परीक्षा परिणाम


एसवीएन के छात्रों ने फिर फहराया परचम
सागर। स्वामी विवेकानंद इंजीनिंयरिंग कालेज में राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय भोपाल द्वारा आयोजित बी.ई. सप्तम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। एस.व्ही.एन.आई.टी. में प्ज् का परीक्षा परिणाम 100ःए ब्ै ब्रांच का परीक्षा परिणाम 96ण्7ःए म्ब् ब्रांच का परिणाम 93ण्2ःए म्ग् ब्रंाच का परिणाम 92ण्9ः रहा। संस्था के अध्यापक श्री दीपक कोरी का आईएसएम विषय का परिणाम 100ः रहा, श्री अभिषेक पाण्डेय का एन्टीना विषय का परिणाम 100ः रहा, मोनल जैन का ई-कॉमर्स विषय का परिणाम 100ः रहा एवं शारदा सिंह तोमर का पावर सिस्टम का परिणाम 100ः रहा। ब्ै बं्राच की अम्रता पाण्डे ने 83ण्1ःए प्ज् के विवेक राजपूत ने 82ःए म्ब् ब्रांच की प्रियंका गुप्ता ने 82ःए प्ज् की भावना चौरसिया ने 81ण्8ःए व म्ब् की कृतिका तिवारी ने 81ण्6ःए साथ ही टाप - टेन छात्र - छात्राओं में से अंतिम छात्र प्ज् ब्रांच की कु. षिवानी सेंगर ने 80ण्2ः अंक लेकर संस्था को गौरवान्वित किया।   ज्ञातव्य है, कि एसवीएनआईटी के इंजीनियरिंग छात्र - छात्राओं ने पिछले सेमेस्टरों में बुंदेलखण्ड को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर संस्था का गौरव बढ़ाया है।संस्था के चेरयरमेन डाँ. अजय तिवारी,संस्था के प्राचार्य डाँ. बीवी तिवारी, डाँ. राजेश  दुबे, डाँ. आर.के. नगाइच, डाँ. आर.के. जैन ड़ा॰ अनामिका पाठक,ड़ा॰. ए.के. तिवारी, डाँ. पंकज चतुर्वेदी, राजिस्ट्रार  हरेन्द्र सारस्वत आदि ने शुभकामनाये दीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें