गुरुवार, 6 दिसंबर 2012

फार्मेसी सप्ताह




सिप्स में प्रतियोगिताओं का आयोजन


सागर। सागर इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेस में एन.एस.एस. के छात्र/छात्राओं द्वारा फार्मेसी सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।  जिसमें रंगोली प्रतियोगिता मं कु. दक्षा सराफ प्रथम, कु. प्रार्थना ठाकुर द्वितीय एवं कु. रूपल मोटवानी तृतीय स्थान पर रहीं । फार्मासिस्ट इन पब्लिक हेल्थ विषयक प्रष्नोत्तरी में अमन अग्रवाल प्रथम और अर्पित जैन द्वितीय स्थान पर रहे । तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में अर्पित जैन प्रथम, गोविन्द दुबे एवं निखिल चौरसिया द्वितीय स्थान पर रहे ।

     संस्था प्राचार्य डा. अशोक जैन ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में बीमारियों के प्रति जागरूकता, बचाव निदान एवं उपचार आसानी से किया जा सकेगा । सभी प्रतियोगिताएं डा. वर्षा कासव, रीतेष विनोदे, ज्योति अहिरवार एवं नितिन नेमा के निर्देशन में संपन्न हुई । कार्यक्रम का संचालन राहुल जैन एवं नीता यादव ने किया । इस अवसर पर डा. शैलेंद्र पाटिल, डा. आनंद चौरसिया, कार्यक्रम अधिकारी यशवंत अहिरवार, डा. के.के. षुक्ला, आकाष षर्मा, मिताली मिश्रा, मुकेष पटैल, कुलदीप सिंह राजपूत, विनय सोनकर, सुदामा रजक एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे ।



सम्मान मिलने पर बधाई

सागर। समाजसेवा व मांस की अवैध दुकानों के खिलाफ आन्दोलन करने वाले विचार संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया को दमोह में आर्यिकारत्न अनन्तमति माता जी के ससंघ सानिध्य में पिच्छिका परिवर्तन के विराट भव्य धर्म सभा में अहिंसा महावीर चक्र सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान मिलने पर अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला परिषद सागर मुख्य शाखा सम्पादक श्रीमती रश्मी नायक, संरक्षिका किरण मोदी,संरक्षिका श्रीमती नूतन नाहर, जनसम्पर्क अधिकारी स्नेहप्रभा, चेयरपर्सन सुनीता नायक,किरन कारपार्लर, शशि निबुआ,कान्ता जैन,अध्यक्ष रेखा बहेरिया, अलका, शशि, नीलम जर्दा,सुगन्धी जैन, संगीता ढाना,वन्दना ने बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें