गुरुवार, 6 दिसंबर 2012

टीम बुन्देलखण्ड





योजनाओं का लाभ दिलाने

एक दूसरे के पूरक बने-संभागायुक्त

देवरी में टीम बुन्देलखण्ड के साथ कमिश्नर की बैठक


सागर । संभागायुक्त आर.के.माथुर ने सागर जिले की देवरी जनपद पंचायत क्षेत्र के मैदानी अमले से कहा कि वे आम आदमी को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये एक दूसरे के पूरक बनें । उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य होने पर गॉंव में तैनात सभी विभागों के कर्मचारियों की पूरी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा । संभागायुक्त जिले की जनपद पंचायत देवरी में आयोजित टीम बुन्देलखण्ड की बैठक में संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज खत्री, कृषि विभाग के संयुक्त संचालक डी.एल.कोरी, महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक रमनवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0बड़ौनियां सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।
        संभागायुक्त माथुर ने कहा कि जिस प्रकार से लोग अपने परिवार के सदस्यों की विभिन्न जरूरतें पूरी करते है, ठीक वैसे ही गॉंव रूपी परिवार के प्रत्येक जरूरतमंद को किसी न किसी योजना का लाभ दिलायें । उन्होंने कहा कि कमजोर तबके के लोगों को लाभ दिलाने के बाद उनकी ऑंखों में झांककर देखेंगे, तो इससे कर्मचारियों को भी स्वयं में सुखद अनुभूति होगी । उन्होंने कहा कि गरीबों की भलाई करने की सभी षक्तियॉं मैदानी अमले में मौजूद हैं, इसलिये अपनी षक्तियों को पहचानें और लोगों का उद्धार करें । श्री माथुर ने कहा कि किसी कर्मचारी को कार्य करने में कोई कठिनाई होती है, तो उनसे मोबाइल पर सीधे बात कर सकते हैं । उन्होंने सभी को अपना मोबाइल नम्बर भी दिया ।कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को संकल्प दिलाया कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्र में किसी भी गर्भवती महिला की मृत्यु नहीं होने देंगे तथा प्रत्येक गरीब  व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलायेंगे । 


कार्यक्रम आयोजित

सागर। महिला सशक्तिकरण पर सैन्य स्टेशन सागर  और ढाना की महिलाओं के लिए.महिला एवम बाल विकास मप्र ने कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें महिला सशक्तिकरण विषय और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। महिला सशक्तिकरण बाल कल्याण बच्चे को गोद लेने अनाथ बच्चों की देखभाल जैसी योजनाऔं सहित महिलाओं की समस्याओं पर बातचीत की भागीदारी के साथ समझाया गया ।


बैठक 8 को
         
सागर।  भारतीय जनता पार्टी की बैठक 08 दिसंबर को प्रातः 1100 बजे तहसीली स्थित जिला पंचायत अध्यक्ष के निवास पर बुलाई गयी है। बैठक में आगामी कृषि उपज मण्डी के चुनाव संबंधी चर्चा की जायेगी, बैठक में सांसद, विधायक सहित मण्डी चुनाव के प्रभारी, जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें