तीसरी
बार सरकार बनने का कारण
कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम
सागर। मध्यप्रदेश में आमजन के
सहयोग से पहले से अधिक बहुमत से तीसरी बार सरकार बनने का मुख्य कारण कार्यकर्ताओं का
अथक परिश्रम और शिवराज सिंह सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जाता है। उक्त उद्बोधन
मध्यप्रदेश सरकार के परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर नगर में सदर, विट्ठलनगर,गोपालगंज, में आयोजित
स्वागत समारोह में व्यक्त किए। श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने पहली केबिनेट बैठक में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन
देने के निर्देश देने के साथ ही १०० दिन की कार्ययोजना पर काम करना प्रारंभ कर दिया
है। उन्होंने कहा कि स्वागत समारोह समय-समय
पर जिम्मेदारियों का अहसास कराता है। भाजपा ने विजन २०१८ पर कार्य करना प्रारंभ कर
दिया है। सदर मण्डल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में एक साथ जिले के चार विधायकों का
सम्मान किया गया ।
बुर्जुगों
का सम्मान
गोपालगंज काली तिगड पर आयोजित
कार्यक्रम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के बुर्जुग भाजपा कार्यकर्ताओं का
सम्मान किया जिनमें प्रमुख रूप से हरिनारायण पटैरिया, अनंतराम राय, ताराचंद, भगवान
सिंह, नत्थूसिंह, चर्तुभुज सिंह, मन्नूलाल , नरेन्द्र सिंह शामिल हैं। इस दौरान मंत्री
को लड्डुओं से भी तोला गया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से राजनीति की शुरूआत गोपालगंज
क्षेत्र से ही की है। मुझे अभी भी लोग गोपालगंज का निवासी ही मानते हैं। गोपालगंज क्षेत्र
मेरे घर जैंसा है। उन्होंने कहा कि मेरे मन में सदा ही एक संकल्प रहा है कि में सभी
के काम आऊं, मेरे दरवाजे से कोई खाली हाथ न जाए। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री
हरनाम सिंह राठौर के निवास पर पहुंचकर मंत्री ने उनसे आर्शीवाद लिया और उनके स्वास्थ्य
की जानकारी ली। कार्यक्रमों में,अनुराग प्यासी, हरीराम सिंह ठाकुर, विनय चौबे, , अशोक
अहिरवार, संतोष रोहित, धर्मेन्द्र सोनी, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं।
केविनेट
मंत्री ने किया उदघाटन
सागर। संजय ड्राइव स्थित षाही
सेन्चुरी गार्डन.रेस्टोंरेट का उदघाटन केविनेट मंत्री गोपाल भार्गव के साथ जैव ऊर्जा प्रकोष्ट के प्रदेष संयोजक षैलेष केषरवानी
के कर कमलो द्वारा किया गया।
आमसभा
4 जनवरी को
सागर।भाजपा के प्रदेष अध्यक्ष
नरेंद्र सिंह तोमर 04.जनवरी को दोपहर 12 बजे सागर में नगर निगम महापौर उपचुनाव भाजपा
प्रत्याषी श्रीमती पुष्पा षिल्पी को विजय श्री दिलाने के लिए रैली एवं आमसभा करेंगे।
वे दोपहर 12 बजे से मोतीनगर चौराहे आकर जनसंपर्क रैली में शामिल होकर षहर के प्रमुख
मार्गो से होते हुए नमक मंडी कीर्ति स्तंभ दोपहर 2 बजे कटरा स्थित नमकमंडी में आमसभा
को संबोधित करेंगे।
एसवीएन
का औचक निरीक्षण
सागर। एक निजी कार्यक्रम में
शामिल होने सागर आये, मध्य प्रदेष निजी विष्वविद्यालय विनियामक अयोग के अध्यक्ष प्रों.
अखिलेष पाण्डे ने स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का आकस्मिक निरीक्षण
किया। निरीक्षण में उन्होंने परीक्षा प्राणली की सम्पूर्ण जानकारी ली एवं आवष्यक दस्तावेंजो
का निरिक्षण किया। उन्होंने बताया कि अयोग
ने मध्यप्रदेष में संचालित सभी विष्वविद्यायो के औचक निरिक्षण करने की नीति बनाई है।
इसी के तहत विष्वविद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस के साथ - साथ स्वामी विवेकानंद
विष्वविद्यालय के प्रवेष शाखा एवं परीक्षा शाखा व अन्य विभागों का निरीक्षण किया। कुछ
आवष्यक सुधार हेतु विष्वविद्यालय के अधिष्ठता, कुलसचिव व अन्य अधिकारियो को आवष्यक
निर्देष दिये।
सीईओ
को नोटिस
सागर । कमिष्नर आर.के.माथुर ने
सागर संभाग अंतर्गत जिलों की 18 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को मनरेगा
योजना के क्रियान्वयन में कम प्रगति पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये है । संयुक्त
उपायुक्त डा0 राजेष राय ने बताया कि मनरेगा योजनांतर्गत संभाग के जिलो में योजना के
क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई । समीक्षा उपरांत 18 जनपदों की प्रगति अन्य
जनपदों की तुलना में न्यूनतम पाई गई । परिषद मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक एवं
समय-समय पर संभाग से प्रसारित निर्देषों के उपरांत भी संबंधित जनपदों में प्रगति परिलक्षित
नही हो रही है । इसी क्रम में कमिष्नर ने जनपद पंचायत बण्डा, केसली, सागर, शाहगढ, पटेरा,
पथरिया, बिजावर, बक्स्वाहा, गौरीहार, लौडी, नौगांव, बल्देवगढ, निवाडी, पृथ्वीपुर, टीकमगढ,
गुनौर, पवई तथा शाहनगर जनपद के सी.ई.ओ. को कारण बताओ नोटिस जारी किये है । साथ ही संबंधित
सी.ई.ओ. को अपना पक्ष पत्र प्राप्ति के उपरांत 03 दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देष
दिये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें