बच्ची
ने अहम भूमिका निभाई
चैन
स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश करने में
सागर। शहर में बढ़ रहे चैन स्नैचिंग के मामलों में कमी आएगी ऐसी
उम्मीद एसपी अभय सिंह ने जताई है। उन्हें काफी अरसे से ऐसे मामलों से जुड़ें
आरोपियों की तलाश थी। जिसमे पद्माकर थाने के स्टाफ ने सहयोग देकर आरोपियों को धार
दबोचा है। साथ ही गिरोह का पर्दाफाश करने में 10 वर्षीय बच्ची ने अहम भूमिका निभाई
है। उसने वारदात को अंजाम देने वालों की बाइक नंबर सहित लुटेरों का हुलिया तत्काल
पुलिस को बताया। फलस्वरूप पुलिस हरकत में आई। एसपी अभय सिंह ने पत्रकारों को बताया
कि 4 में से 2 आरोपी पकड़े गए हैं, दो फरार हैं। जिन पर 5-5 हजार का इनाम
घोषित किया है। पकड़े गए आरोपियों में पटकुई गाँव के राजकुमार पटेल और महेंद्र
शामिल हैं। ये आदतन अपराधी हैं,इन्ही के साथ माल खरीदने वाले
धर्मेंद्र सोनी को भी आरोपी बनाया है। इस खुलासे में सरहनीय कार्य करने वाले
पुलिसकर्मियों को पुरस्कार दिये जाएगे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों में ऐसी वारदातों में इजाफा हुआ था गोपालगंज और पद्माकर
थाना क्षेत्र में अधिक वृद्धि देखी गई थी। आरोपियों ने भी13 वारदातें स्वीकारी
हैं।
कार्यशाला का आयोजन
सागर। महिलाओ के प्रति संवेदनषीलता बढ़ने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक भवन जिला सागर मंे
किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सागर अभय सिंह द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में महिलाओं
के प्रति संवेदनषीलता के बारे मे जानकारी से अवगत कराया। अपने क्षेत्र में महिलाओं
के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति संवेदनषील रहें। घरेलू हिंसा एंव महिलाओं के प्रति
होने वाले अपराधों की विवेचना में होने वाले
त्रुटियों की जानकारी ए0डी0पी0ओ0 सुधा विजय भदौरिया ने दी। घरेलू हिंसा के प्रकरणों में जिस
प्रकार महिलाओ की सहायता की जा सकती हैं। एवं उन से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी
महिला सषक्तिकरण अधिकारी जी0एस0 ठाकुर ने दी। महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा का फार्म कैसे भरा
जाये एवं चालान किस तरह तैयार किया जाये कानूनी प्रक्रिया की जानकारी उ0नि0 महिला सैल मनीषा सिंह
ने दी। महिलाओं एवं बच्चों के प्रति पुलिस का व्यवहार एवं संवेदनषीलता तथा लैगिंग अपराधों
के बारे में विस्तृत जानकारी अति0पु0अधी0 डी0आर0 तेनीवार ने दी।
चार आदतन
अपराधी जिला बदर
सागर ।जिला दण्डाधिकारी
ने विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में
लिप्त जिले के चार आदतन अपराधियों को जिले की सीमा और समीपवर्ती जिलों की भौगोलिक सीमाओं
से एक वर्ष की अवधि के लिये निष्कासित कर दिया है । उक्त आदेष 4 अक्टूबर 2013 को शाम 5 बजे से एक वर्ष के
लिये प्रभावषील रहेगा ।
पुलिस अधीक्षक सागर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार
पर जिन चार आदतन अपराधियों को जिला बदर किया
है उनके संबंध में जारी किए गए आदेश मे उल्लेख किया है कि छोटेबाला उर्फ नसीम पिता
मो0 इस्माईल मुसलमान निवासी
सदर 12 मुहाल केंट सागर थाना केन्ट जिला सागर, सोनू पिता बालकिषन रिछारिया निवासी मोहन नगर
वार्ड मोतीनगर थाना सागर, भाई साहब पिता प्रेमसिंह राजपूत निवासी ग्राम छापरी थाना बण्डा
जिला सागर तथा सलीम पिता बाबूखॉं मुसलमान निवासी लाजपतपुरा वार्ड सागर थाना कोतवाली
जिला सागर म.प्र. की आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल नियंत्रण करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश
राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत चारों आदतन अपराधियों को एक वर्ष की अवधि के लिए सागर
जिले एवं समीपवर्ती जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया है । साथ ही आदेश
दिया गया है कि वे बिना किसी विधि संगत आदेश के सागर जिले की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं
करेगें । उनके विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण चल रहे हो तो उनकी पेशियों में पेशी दिनांक
को एक दिन पूर्व सागर जिले में उपस्थित हो सकेगें तथा उपस्थित होने की सूचना संबंधित
थाना को देगें और पेशी समाप्ति के 6 घंटे के बाद सागर जिला छोड़ देगें ।
शालाओं
का नया नामकरण
सागर ।राज्य शासन द्वारा सागर जिले की दो शासकीय शालाओं का नया
नामकरण किया गया है । ये दोंनों विद्यालय बीना के है ।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार म0प्र0 शासन के स्कूल षिक्षा विभाग द्वारा जिन स्कूलों का नामकरण किया गया है,
उनमें शासकीय उत्कृष्ट
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-एक बीना का अब नया नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय
उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-एक बीना होगा । इसी प्रकार शासकीय उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 बीना का नया नाम लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक
विद्यालय क्रमांक-2 बीना होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें