सोमवार, 4 मार्च 2013

मेला



गढाकोटा का  रहस लोकोत्सव

सागर । जिले के तहसील मुख्यालय गढाकोटा में प्रतिवर्ष बसंत पंचमी से एक माह तक लगने वाले ऐहितासिक रहस मेले को बहुआयामी और बहुउद्देषीय बनाने के लिये प्रदेष के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और सामाजिक न्याय मंत्री  गोपाल भार्गव की अगुवाई में लगातार प्रयास जारी है । इसी कडी में वर्ष 2013 में यह बहुआयामी आयोजन 7 मार्च से 24 मार्च 2013 तक संपन्न होगा जिसमें बहुतायत लोगो को शासन की सभी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ उनकी पात्रतानुसार दिलाने के अनेक आयोजन होंगे, लोगो को स्वास्थ्य सुविधायें, निःषक्तो की जांच के साथ प्रमाण पत्र मिले और उन्हें योजनाओं में लाभांवित किया जाये, किसानो को खेती की उन्नति की तकनीक व ज्ञान मिलें, पंचायतों और पदाधिकारियों को सषक्त करने उन्हें प्रषिक्षण व अधिकार समझाने, बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने और महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन आदि पर केन्द्रित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां इस वृहद आयोजन में होगी और प्रत्येक आयोजन पर महत्वपूर्ण और अति महत्वपूर्ण विभूतियों की सहभागिता रहेगी । इन सभी आयोजनों के साथ ही साथ मेले में आने वाले लोगों को आनंदित करने के लिये लोकोत्सव भी होगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक कला मण्डालियॉं मेले में अपनी प्रस्तुतियां देंगी ।रहस मेले के आयोजन की पूर्व तैयारियों और व्यवस्थाओं को पूरा कराने के उद्देष्य से कलेक्टर ने सोमवार को सागर में आयोजित बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष जारी कर दिये है और समस्त तैयारियां समय पर पूरा कराने की अपेक्षा की है।

रहस मेला में

7मार्च : कार्यक्रम का शुभारंभ एवं विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम,8मार्च:   जिला स्तरीय अन्त्योदय मेला,9मार्च:डीपीआईपीआई महिला स्व सहायता समूहों का संभाग स्तरीय सम्मेलन,10मार्च:स्पर्ष अभियान-जिला स्तरीय स्पर्ष षिविर,11मार्च:      जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला12-13मार्च:रोजगार मेला,14मार्च:कृषक सम्मेलन/लोकोत्सव राज्य स्तरीय भजन मण्डलियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता का आयोजन,15मार्च: त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों का प्रषिक्षण/ सम्मेलन/लोकोत्सव/कृषक सम्मेलन,16-24मार्च:अशासकीय कलामण्डलियों की दिन में प्रस्तुतियां/प्रतियोगिता आदि, रात्रि में रामलीला होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें