शनिवार, 12 जनवरी 2013

सामान्य ज्ञान प्रतियोगी


सामान्य ज्ञान प्रतियोगी  प्रति
युवाओं में दिखा उत्साह
राष्ट्र कवि डॉं. कुमार विश्वास आज
देगे अपने कविताओं की प्रस्तुति
सागर।  नगर विधायक षैलेन्द्र जैन द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 150वीं जयंती के अवसर पर सागर विधानसभा क्षेत्र में स्वामी विवेकानदं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता नगर के आठ परीक्षा केन्द्रो पर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई जिसमें युवाओं ने इस परीक्षा के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। परीक्षार्थियों द्वारा बढ़चढ़कर परीक्षा में हिस्सा लिया। इस दौरान विधायक षैलेन्द्र जैन द्वारा प्रत्येक केन्द्र पर फ्लाईग स्कवाड कमेटी का गठन कर परीक्षा केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया गया एवं स्वयं विधायक षैलेन्द्र जैन द्वारा पं. रविषंकर षुक्ल कन्या उ.मा. विद्यालय , षास.कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय तथा गर्ल्स डिग्री कॉलेज पहुॅचकर परीक्षा की जानकारी ली। इस दौरान छात्रों में स्वामी विवेकानंद के प्रति एक उत्साह दिखा। गर्ल्स डिग्री कॉलेज की एक छात्रा जागेष्वरी नेमा ने स्वामी विवेकानंद की वेषभूषा बनाकर परीक्षा में भाग लिया। विधायक षैलेन्द्र जैन ने बताया कि इस प्रतियोगी परीक्षा के परीक्षा परिणाम कल सायं 6 बजे कटरा पुलिस चौकी के बाजू वाले परिसर में राष्ट्र कवि डॉं. कुमार विष्वास के कार्यकम में घोषित किये जावेगे। नगर के आठों परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 2500 विद्यार्थियों ने परीक्षा देकर अपनी योग्यता का परिचय दिया। जिनमे सर्वाधिक संख्या गर्ल्स डिग्री कॉलेज में छात्राओं की रही। जहंा बढ़ी संख्या में छात्राओं द्वारा परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी गई। इस अभूतपूर्व कार्य के लिए परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों एवं उपस्थित षिक्षकों द्वारा विधायक षैलेन्द्र जैन की प्रषंसा करते हुए कहा कि इस परीक्षा के माध्यम से हमारा बौद्धिक विकास हुआ है और हम स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत हुए है। इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रत्येक केन्द्र पर एक संचालन समिति का गठन किया गया। जिनके द्वारा स्थानीय षिक्षकों के सहयोग से परीक्षा सम्पन्न करायी गई। विधायक षैलेन्द्र जैन ने बताया कि षाम 6 बजे राष्ट्र कवि डॉं कुमार विष्वास अपनी राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कविताओं का प्रस्तुतिकरण कटरा पुलिस चौकी के बाजू वाले मैदान में देगे। जिसमें बढ़ी संख्या में युवा वर्ग नगर के प्रबुद्ध नागरिकगण एवं षिक्षा जगत की हस्तियॉं उपस्थित रहेगी। जिनमे विधायक षैलेन्द्र जैन द्वारा षिक्षा जगत के क्षेत्र में कार्य करने वाले महत्वपूर्ण लोगो एवं संस्थानों को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेज किया जावेगा और स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोंगी परीक्षा के विजेताओं को पुरूष्कार वितरण भी किया जावेगा। विषेष संचालन समिति में जगन्नाथ गुरैया, ष्याम तिवारी, डॉं. वीरेन्द्र पाठक, डॉं. राजू सेन एवं मूल्यांकन समिति के प्रभारी डॉं. आनंद गुप्ता षामिल थे।                                  
विेकास कार्यों का भूमिपूजन
सागर। म.प्र. शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री .बाबूलाल गौर 13 जनवरी 2013 को नगर निगम स्टेडियम में खेल महोत्सव 2013 के समापन अवसर पर शामिल होंगे एवं नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री प्रातः 11 से 12 बजे तक खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम में एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत जिला चिकित्सालय प्रथम गेट से तिली तिराहा तक उत्कृष्ठ रोड का भूमि पूजन सत्संग भवन के पास दोपहर 12ः50 पर करेंगे। एवं राधा टाकीज से डिंपल पेट्रोल पंप तक सी.सी.रोड तथा पाईप लाईन विस्तार कार्य एवं डा. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा स्थापना का भूमिपूजन  दोपहर 12ः 15 पर करेंगे करेंगे।
ज्ञापन सौंपा
सागर। सर्व समाज संगठन ने कर्रापुर ग्राम की समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह के नेतृत्व और बाबा स्वामी संतोषदास की अध्यक्षता में सौंपे ज्ञापन में पानी, शौंचालय, गरीबी रेखा, आगनवाड़ी केन्द्रों शासकीय अस्पताल, आवासहीनों को कुटीर, पट्टा बीड़ी मजदूरों की दर बढ़ाने, नालियों का निर्माण, सफाई, पेंशन बढ़ाने, तुसार का सर्वे कराने, 4 हेण्डपंप लगवाने उपरोक्त मांगें रखीं। जिस पर प्रशासन ने शीघ्र हल कराने का आश्वासन दिया।
नायब द्वारा सभी मांगों को हल कराने व लोक कल्याणकारी शिविर लगाने की घोषणा की। उपरोक्त मांगों को 1 फरवरी तक निराकरण न होने पर, सांकेतिक बाजार बंद, चक्काजाम, भूख हड़ताल व मानव श्रृंखला बनाकर आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुन्नालाल तंतुवाय, गोविंद शर्मा, मुन्नालाल तिवारी, मनोहर सोनी, निरंजन अहिरवार, मोहन अहिरवार, बाबा संतोषदास, रोहित राजपूत, कल्याण सिंह, संतोष चौरसिया एडवोकेट, सुरेन्द्र उपसरपंच सहित महिलाएं, छात्र, मजदूर कृषक भी शामिल थे।
छह सडक़ मार्गों का निर्माण
अनुपूरक बजट में शामिल
सागर। लोक निर्माण मंत्री नागेन्द्र सिंह ने सांसद भूपेन्द्र सिंह के अनुरोध पर छह सडक़ मार्गों को द्वितीय अनुपूरक बजट 2012-13 में सम्मिलित कर लिया है।
सांसद श्री सिंह को भेजे पत्र में लोक निर्माण मंत्री नागेन्द्र सिंह ने सूचित किया है कि उनके द्वारा अनुशंसित बिलहरा-पनारी-चंदोनी मार्ग, किशनपुरा-मुगरयाऊ मार्ग, जैसीनगर-गेहुरास मार्ग, खुरई-सबजेल पहुंच मार्ग, केन्ट-पटकुई मार्ग तथा बड़ोदिया-धमोनी मार्ग को द्वितीय अनुपूरक बजट 2012-13 में सम्मिलित किया गया है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें