आंगनबाडी
कार्यकर्ताओं का प्रषिक्षण
सागर ।महिला एवं
बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को संषोधन प्रबंधन सूचना प्रणाली
की जानकारी देने के उद्देष्य से गत दिवस सागर में सेक्टर स्तरीय प्रषिक्षण संपन्न हुआ
। जिसमें आंगनबाडी क्षेत्र अंतर्गत हितग्राहियों का सर्वे करने तथा परिवार संबंधी अद्यतन
जानकारी संकलित करने संबंधी प्रषिक्षण आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराया गया ।
एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक दो अंतर्गत सागर शहर
के संतकंवर वार्ड स्थित झूलेलाल मंदिर परिसर में और परकोटा स्थित चित्रगुप्त मंदिर
में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के लिये विगत दिनों चार दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम संपन्न
हुआ । जिसमें संषोधित प्रबंधन सूचना प्रणाली के तहत आंगनबाडी केन्द्रों में प्रारंभ
होने वाली नवीन 11 पंजीयों के
जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षण में आंगनबाडी क्षेत्र अंतर्गत हितग्राहियों का सर्वे
करने व परिवार संबंधी अद्यतन जानकारी दर्ज करने उपरांत विभिन्न पंजियों जिनमें पूरक
पोषण आहार स्टॉक, पूरक पोषण आहार वितरण,
शाला पूर्व षिक्षा,
गर्भावस्था एवं प्रसव,
टीकाकरण एवं व्ही एच एन डी,
विटामिन ए द्विवर्षीय रिकॉर्ड,
गृह भेंट योजना, संदर्भ सेवाए, बच्चों का वनज रिकार्ड संबंधी पंजियों पर विस्तार से प्रषिक्षण
दिया गया । विभिन्न हितग्राहियों जैसे 6 माह से 6 वर्ष तक के
बच्चे, गर्भवती धात्री किषोरी बालिकाओं को डेटा ट्रान्सफर सीट से सही
आयु क्रम में रखने हेतु समझाईष दी गयी । कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की गइ्र कि शत प्रतिषत
हितग्राहियों का चिन्हांकन कर सभी पात्र हितग्राहियों को विभिन्न प्रकार के पंजियों
में सही तरीके से दर्ज करते हुए उन्हें लाभांवित करना है । जिससे आईसीडीएस सेवाओं तक
हितग्राहियों की प्रभावी पहुंच सुनिष्चित हो सके एवं एमआईएस के माध्यम से भेजने जाने
वाली मासिक/वार्षिक रिपोर्टो में गुणात्मक रूप से सुधार लाया जा सकें ।
राजपूत
उपाध्यक्ष नियुक्त
सागर। मप्र कांग्रेस
कमेटी में गोविंद सिंह राजपूत विधायक सुरखी को मप्र कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष एवं
नरेश चंद्र जैन को कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर तीनबत्ती पर कांग्रेसजनों ने नेवी जैन
के नेतृत्व में पटाखे फोड़े व मिठाईयां बांटी नरेश जैन के प्रतिष्ठित उद्योगपति होने
के साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेसी है। गोविंद सिंह राजपूत को उपाध्यक्ष एवं नरेश जैन को
कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी। मप्र कांग्रेस
कार्यकारिणी का आज पुर्नगठन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने सोनिया गांधी जिंदाबाद,
राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाये। जिन नेताओं को मप्र कांग्रेस
कमेटी में स्थान मिला है उन्हें भी सागर के कांग्रेस जनों ने बधाईंयां दी। देवरी विधानसभा
के संभावित प्रत्याशी अमित रामजी दुबे एवं युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष नेवी जैन ने
भी सभी युवा साथियों के साथ मिलकर डॉ.गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर
रामनाथ यादव, मुन्ना चौबे, अरविंद राजपूत, पप्पू गुपता, संदीप सबलोक, देंवेंद्र फुसकेले,
गोल्डी केशरवानी, अंकित,श्याम जी दुबे, सिंटू कटारे, शैलेंद्र तोमर, अरविंद तोमर आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें