भाजपा कार्यकर्त्ता सम्मेलन
की तैयारी बैठक
बूथ स्तर के कार्यकर्त्ता हमारी पार्टी का आधार: शैलेन्द्र
सागर। सागर नगर विधायक शैलेन्द्र
जैन ने आगामी 23 दिसम्बर को आयोजित सागर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं के मिलन महोत्सव को
कार्यकर्त्ता दिवस के रूप में विगत वर्ष की भांति वृहद स्तर पर मनाने हेतु पार्टी के
कार्यकर्त्ता की एक तैयारी बैठक का आयोजन किया जिसके तहत् व्यापक स्तर पर तैयारियॉं
आयोजित करने की बात कहीं गई तथा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक कार्यकर्त्ता को सम्मान
पूर्वक आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया जिसमें बूथ स्तर के वे कार्यकर्त्ता जो केवल
चुनाव के समय पार्टी का सहयोग करते है एवं उसके बाद वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर
पार्टी गतिविधयों से दूर हो जाते है उनका विषेष ध्यान देते हुए विधायक ने पार्टी के
सभी कार्यकर्त्ता से आहवान किया है कि वे बूथ स्तर के कार्यकर्त्ता हमारी पार्टी का
आधार है जो बूथ पर बैठकर मतदाता को वोट डालने के लिए प्रेरित करते है ये वहीं कार्यकर्त्ता
होते है जो घर-घर जाकर मतदाताओं से आत्मीय संपर्क बनाकर हमें विजय दिलाते है। उनको
सम्मान पूर्वक आमंत्रित करना हमारे लिए गौरव की बात है। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष
पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंति के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है परन्तु
अपरिहार्य कारणों से यह कार्यक्रम उक्त जयंति के अवसर पर आयोजित नहीं किया जा सका।
जिसे 23 दिसम्बर 2012 दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से मोतीनगर स्थित आदर्श गार्डन में
मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में जगन्नाथ गुरैया, सुबोध पाराशर, बड़ी संख्या में
भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
सामुदायिक भवन का लोकार्पण
सागर। विधायक शैलेन्द्र जैन
द्वारा अम्बेडकर वार्ड कनेरादेव में शाला भवन के तीन अतिरिक्त कक्षों को लोकार्पण तथा
आदिम जाति कल्याण विभाग से स्वीकृत सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर
क्षेत्रवासियों की मांग पर विधायक ने ग्राम कनेरादेव से ऊपर स्कूल पहुच मार्ग के निर्माण
कराये जाने की स्वीकृति दी।
गौ पूजन व वृक्षारोपण
सागर । दयोदय गौ शाला सागर
में गौ पूजन व वृक्षारोपण विचार संस्था के अध्यक्ष कपिल मलैया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम आचार्य
श्री के चित्र के समक्ष श्रीफल अर्पण व दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम के आयोजक सुशील जैन ने अतिथियों का स्वागत
करते हुये कहा कि गौ सेवा हमारी भारतीय संस्कृति में सर्वश्रेष्ठ धर्म है। मुख्य अतिथि
कपिल मलैया ने कहा कि मूक पशुओं की सेवा सभी को करना चाहिये और अपनी आय का एक निश्चित
भाग गायों की सेवा में दान करना चाहिये। विशेष अतिथि पण्डित
अरूण दुबे ने कहा कि गौ माता के सहारे ही वैतरिणी पार करके ही मोक्ष पाया जा सकता है।
हिन्दू धर्म में गौ माता की सेवा सबसे विशाल पुण्य है। इस अवसर पर उपस्थित रहे ऋषभ
सिंघई, कल्पना राय,नीरज वैद्यराज, शफीक खान,शैलेन्द्र जैन, नितिन जैन, किशोर,जानकी, शंकर आदि।
तीसरे दिन 15 मरीजों की सर्जरी
सागर । लाईफ लाईन एक्सप्रेस के माध्यम से पोलियो करेक्टिव सर्जरी और
कटे-फटे होंठ के आपरेशन किये जाने का अभियान में तीसरे दिन 19 दिसंबर को पोलियो
करेक्टिव सर्जरी से संबंधित 15 मरीजों के 23 आपरेशन डा0 आलोक अग्रवाल, डा0 सचिन रेजा, डा0 आषीष सैनी, डा0 रजनीष मिश्रा, डा0 मनीष झा व डा0 महिपाल सिंह ने
संपन्न किये । इसी तरह कटे-फटे होंठ वाले 3 मरीजों के आपरेषन भी डा0 गुन्जन दुबे, डा0 प्रणव असाठी व
डा0 श्वेता भटनागर
ने संपन्न किये।
सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह द्वारा लागातार किये गये प्रयासों
के फलस्वरूप केन्द्र सरकार ने बुन्देलखंड पैकेज की अवधि पाँच साल बढ़ा दी है। इस पैकेज
के तहत इस वर्ष बुन्देलखंड के लिए 530 करोड़ रूपए की राशि मिलेगी।
ज्ञातव्य है कि पूर्व में तीन वर्षों के लिए केन्द्र ने बुन्देलखंड पैकेज दिया था जिसके
पूरे होने पर पैकेज में वृद्धि के लिए सांसद श्री सिंह ने प्रधानमंत्री से पत्राचार
सहित लोकसभा में यह मामला उठाया था।
लैब निर्माण के बगैर खरीदे 11 करोड़ के उपकरण
सांसद भूपेन्द्र सिंह ने लोकसभा में प्रश्न कर जानना चाहा कि
डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में स्थापित की जा रही अत्याधुनिक प्रयोगशाला
भवन की निर्माण लागत और निर्माण कार्यों की प्रगति का ब्यौरा क्या है। प्रयोगशाला के
लिए क्रय किए गए उपकरणों के नाम और उनकी कीमत क्या है। इनमें से कितने उपकरण प्रयोगशाला
भवन मे स्थापित किए जा चुके हैं और कौन-कौन से उपकरण विश्वविद्यालय के विभिन्न भवनों
में बंद पड़े हैं। मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. शशि थरूर ने भवन निर्माण से पहले
ही खरीद लिए गए उपकरणोंं के संबंध में उक्त जानकारी देने से चुप्पी साधते हुए बताया
है कि विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए, विश्वविद्यालय ने
46 करोड़ रूपए की
अनुमानित लागत से एक अत्याधुनिक इंस्ट्रूमेंटेशन प्रयोगशाला स्थापित करने का निर्णय
लिया है। जिसमें भवन निर्माण के लिए 25 करोड़ तथा उपकरणों के लिए
21 करोड़ रूपए खर्च
किए जाना है। राज्यमंत्री ने बताया कि विश्वविद्यालय 10.93 करोड़ रूपए से
अधिक मूल्य के उपस्कर (उपकरण) अधिप्राप्त कर चुका है। मैसर्स एचएससीएल दिल्ली के साथ
निष्पादित संविदा के अनुसार कार्य का पहला चरण 30 जनवरी 2013 और दूसरा चरण 20 जुलाई 2013 तक पूरा किया जाना
है।
देश में पशु चारे की भारी
कमी
सांसद भूपेन्द्र सिंह के प्रश्न पर कृषि राज्यमंत्री चरणदास महंत
ने बताया है कि पशु आहार और चारे के उत्पादन के संबंध में आंकलन प्रत्येक वर्ष नहीं
कराया जाता। तथापि नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार वर्ष
2007 में सूखा चारा की मांग 416 मिलियन टन और उपलब्धता 253 मिलियन टन, हरे चारा की मांग
222 मिलियन टन तथा
उपलब्धता 143 मिलियन टन रही है राज्यमंत्री के मुताबिक कृषि विभाग ने राज्यों को सलाह जारी
की है कि वे फसल अपशिष्टों का कुशलतापूर्वक उपयोग और चारे की क्षति को रोकना सुनिश्चित
करें।
सूचना केन्द्र मजबूत करें:पाण्डेय
म0प्र0 जन अभियान परिषद की
बैठक
सागर । जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने कहा है कि योजनाओं
का लाभ हितग्राहियों को दिलाने के लिये सूचना केन्द्रों का मजबूत होना आवश्यक है ।
साथ ही किसी भी सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये पहले आत्मीयता बढ़ानी पड़ती है । श्री
पाण्डेय ने यह बात आज यहॉं जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित संभागीय बैठक में कही । बैठक
में प्रस्फुटन तथा नवांकुर योजना के तहत गठित तथा चयनित स्वयंसेवी संगठनों के साथ आओ
बनायें अपना स्वर्णिम मध्यप्रदेष के 9 बिन्दुओं पर प्रभावी कार्य
हेतु रणनीति पर विचार किया गया । इस अवसर पर कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा, जन अभियान परिषद
के संभागीय समन्वयक अमित शाह, परिषद के पदाधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों
के प्रतिनिधि, प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि तथा संभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे ।
कलेक्टर ने कहा कि परिषद जनता के सहयोग से विकास
के लक्ष्य प्राप्त करे तथा स्वयंसेवी संगठन इसमें योगदान करें । उन्होंने कहा कि आओ
बनायें अपना मध्यप्रदेष विषय महत्वपूर्ण है, इसलिये षिक्षा की गुणवत्ता
बढ़ाने के लिये स्वयंसेवी संगठन सहयोग करें । इसके लिये पालक षिक्षक संघ को भी सषक्त
बनाया जाय । उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों को साफ सफाई का महत्व बताया जाय तथा बच्चों
में इसकी आदत डाली जाय ।प्रारंभ में संभागीय समन्वयक ने परिषद की कार्य पद्धति, गतिविधियों एवं
उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाष डाला । इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी एवं स्वयंसेवी
संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।