महापौर .- स्वास्थय प्रभारी ने
शुरूआत की सफाई कर
सागर। नगर के चार वार्डों में नगरीय स्वच्छता सप्ताह के दूसरे दिन बाघराज वार्ड में महापौर श्रीमति अनीता अहिरवार एवं स्वास्थय एवं चिकित्सा समिति प्रभारी श्रीमति पुष्पा पटैल, एवं श्रीमति गीता गौरीशंकर दक्ष ने सिविललाईन र्वाउ में, सफाई अभियान की शुरूआत की। इसके बाद तीनबत्ती, कटरा बाजार जे.सी.बी. से नगर में विखरे हुए कचरे के ढ़ेरों को उठकर गया, पालीथीन, सड़कों पर स्थित धूल मिटटी के ढ़ेर, की सफाई करते हुए कचरे को एकत्रित कर शहर से बाहर करने तथा नगर में स्थाई स्वच्छता की स्थिति को प्राप्त करने के लिए घर-घर कचरा एकत्रित किया।
नगर पालिक निगम सागर द्वारा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता मिशन के अंतर्गत नगर को साफ स्वच्छ तथा स्वस्थ बनाने की दिशा में कार्य करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं जन सामान्य को जोड़ने ंके साथ राज्य शासन के निर्देशानुसार दिनांक 16 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक नगरीय स्वच्छता सप्ताह के दूसरे दिन सिविललाईन मधूकरशाह लाल स्कूल के पास, , कटरा पदमाकर स्कूल, बाघराज बीड़ी कालोनी, विठठ्लनगर काम्पलेक्स के पास में सफाई अभियान चलाया गया।
नगर के 5 वार्डों में कार्य योजना बनाकर जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से घर-घर कचरा एकत्रित करने की प्रक्रिया आरंभ की गई। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक एवं सामूदायिक 4 शौचालयों एवं 6 मूत्रालयों की सफाई गई। इसके साथ ही नगर में जलप्रदाय हेतु सभी ओव्हर हेड टैंक, हेंडपंप के आसपास तथा निकाय अंतर्गत भवनों में लगाई गई पानी की टंकियों की साफ सफाई की जावेगी। जलप्रदाय के उपयोग में आने वाली सभी ओव्हर हेड टैंकों की स्थिति का पर्यवेक्षण तकनीकी अमले के द्वारा कराया जाकर आवश्यक मरम्मत एवं संधारण का कार्य किया जाएगा। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर में स्थित हाट बाजार, सब्जी बाजार, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, अस्पताल, सहित सभी सार्वजनिक स्थलों को व्यवस्थित तरीके से नियोजित कर पूर्णतः स्वच्छ बनाए जाने की दिशा में कार्य किया जावेगा। चारों जोनों के अंतर्गत आने वाले वार्डों में सफाई के उपरांत संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु कीटनाशक का छिड़काव किया गया।
महापौर श्रीमति अनीता अहिरवार ने अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि साफ-सफाई की व्यवस्था शासन के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है जिसमें नगर के 48 वार्डों में इस अभियान को चलाया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार जनप्रतिनिधियों एवं जन सहयोग से चलाया जाएगा। महापौर स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय पर एवं इस अभियान के अंतर्गत लगन से कार्य करें किसी भी प्रकार की अनियमितता होने पर सख्त कार्यवाही की जाऐगी। बाघराज वार्ड में स्वास्थय सभापति श्रीमति पुष्पा पटैल एवं सिविललाईन वार्ड में श्रीमति गीात गौरी शंकर दक्ष नें उपस्थ्तिि पंजी का निरीक्षण किया। सहायक यंत्री राजेन्द्र दुबे ने अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी ली एवं कार्यवाही के निर्देश दिए। 18 दिसम्बर को परकोटा, जवाहरगंज, काकागंज, तुलसीनगर, वार्ड में स्वच्छता अभियान के तहत् जनप्रतिनिधियों के सहयोग से साफ-सफाई की जावेगी।