भाजपा महिला मोर्चा का गठन
सागर। भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सरोज
सिंह ने ग्रामों का दौरा कर पंचायत स्तर पर भाजपा महिला मोर्चा का गठन किया।
श्रीमती सरोज सिंह
ने ग्राम बहेरिया साहनी मेें श्रीमती प्रानबाई ठाकुर को अध्यक्ष एवं विनीता बाई को
उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। ग्राम मडैया गौंड़ में महिला मोर्चा में श्रीमती ताररानी
मरकाम को अध्यक्ष और श्रीमती गेंदारानी मरकाम को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।
इस अवसर पर श्रीमती
सरोज सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर वर्ग के हितार्थ अनेक कल्याणकारी
योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा में जोडने का काम
किया है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की है कि ससंद और विधानसभा में महिलाओं को
आरक्षण दिया जायें।
इस अवसर पर जनपद
सदस्य राकेश साहू, सरपंच शिवराज सिंह, हरकिशन ,चैन सिंह, राधारानी, रेखा, मायाबाई, कमलरानी, हरिबाई, बबीता, कल्पना पाल, कुमारी लोधी, कस्तूरीबाई, द्रोपती राय, लीलाबाई, गेंदारानी, शोभारानी, मीराबाई अहिरवार, सुशीला आदिवासी, विशाखादेवी, जैंंयंती आदिवासी, सुशीला पाल
सहित अनेक महिलाएं व ग्रामीण जन उपस्थित थें।
सांसद ट्राफी 2013
किंग स्टार सीसी व सनराईज सीसी के
बीच होगा खिताबी मुकाबला
सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह
द्वारा आयोजित सांसद ट्राफी कास्कोबाल क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें दिन 16-16 ओवर के दो सेमी
फायनल मैच खेले गए। जिसमें विगत तीन वर्षों से विजेता रही किंग स्टार की टीम ने इस
वार फिर सेमी फायनल में अपनी जगह बनाई। वहीं दूसरी ओर लगातार अपने प्रतिद्वदियों को
हराकर सनराईज सीसी फायनल में पहुंची।
उल्लेखनीय है कि
विगत चार वर्षों से सांसद भूपेन्द्र सिंह द्वारा संासद ट्राफी का सफलतम आयोजन किया
जा रहा है। किंग स्टार सीसी विरूद्ध सनराईज
सीसी के बीच रविवार को सुबह 10 बजे फायनल मुकाबला होगा जो 20-20 ओवर का रहेगा। मैच
उपरांत दोपहर 2 बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
दोनों मैचों में
मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम रविन्द्र चौकसे, समाज सेवी डॉ. संजीव मुखारया, मुख्य वन संरक्षक
अजीत श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने खिलाडिय़ों से मिलकर मैच आरंभ कराए। दो सेमी फायनल मुकावलों में पहला मैच किंग स्टार
विरूद्ध फे्र ड्स सीसी खेला गया। टॉस जीतकर किंगे स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए
15.4 ओवर में आल आउट होकर 125 रन बनाये जबावी पारी में फ्रेन्ड्स सीसी ने संघर्ष
करते हुए 14.2 ओवर में 65 रनों पर ऑल आउट हो गई। किंग स्टार ने 61 रनों से मैच जीत लिया। जाहिद मिर्जा 31 रन व 2 विकेट लेकर मैन
ऑफ द मैच रहे।
दूसरा मैच दोपहर 12 बजे सनराईज सीसी विरूद्ध सांई सुपर वारियर्स के
बीच हुआ। टॉस जीतकर सांई सुपर वॉरियर्स ने 15.2 ओवर में 74 रनों पर ऑल आउट हो गई। जबावी पारी में सन राईज सीसी
ने 12.5 ओवरम में 79 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। शालू गौतम 17 रन व 2 विकेट लेकर मैन आफ द मैच रहे।