भारतीय जनता पार्टी की नींव है हमारे कार्यकर्ता
सागर। भारतीय जनता पार्टी
सागर विधानसभा क्षेत्र
का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र
के समस्त 227 मतदान केन्द्रों
के कार्यकत्र्ता ने सिरकत की। स्वागत भाषण में आयोजक विधायक
शैलेन्द्र जैन ने कहा कि हमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकत्र्ता
के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होने बड़ी संख्या में उपस्थित मातृ
षक्ति को प्रणाम करते हुए कहा कि जिस देश में मातृ शक्ति का कभी
कोई अहित नहीं कर सकता। उन्होने बताया कि पं.
दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए
मुख्यमंत्री ने म.प्र. में अंतिम पक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुॅचाने के लिए अनेक
कल्याणकारी योजनाओं को प्रारंभ कर मुख्य धारा में जोडऩे का प्रयास किया है। उन्होने बताया कि मैने अपने राजनैतिक जीवन में कभी
कोई ऐसा कार्य नहीं किया जिससे आप सभी को शर्म से
अपना सिर झुकाना पड़े मैने सदैव यह प्रयास किया है कि आपका सिर गर्व से ऊॅंचा रहे और वर्तमान में वायु मण्डल भाजपा के
पक्ष में है और हम लगातार तीसरी बार सत्ता में आने वाले है। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय
सचिव सुधा मलैया ने कहा कि जनता ने कई चुनावों में लगातार कमल
खिलाया है। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम
का संचालन रामकुमार ने किया एवं आभार अनूप ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में, डॉं. प्रदीप
पाठक, योगेश जैन, जगन्नाथ गुराइया, प्रदीप राजौरिया, आनंद चौहान, शैलेन्द्र ठाकुर रीतेश तिवारी, नईम खांन, , डॉं. डी.पी.चौबे, , भरत तिवारी, , कुद्दूस
अंसारी, अनवर समेत
बढ़ी संख्या में भाजपा कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
हुक्का पानी बंद करने का फरमान
सागर / अपर कलेक्टर पी.एस.जाटव ने जनसुनवाई में 100 आवेदकों की समस्याये सुनी और उन्हें निपटाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । जनसुनवाई में ग्राम कपूरिया की गीता यादव व बाबूलाल यादव ने आवेदन दिया कि उनके पानी के निकास संबंधी समस्या को सुलझाने के मामले में पुरानी अवधारणा रखने वाली ग्राम पंचायत खौफ (खाक) ने संविधान के नियमों के विपरीत फैसला कर दिया है और आवेदकगणों को समाज से हुक्का पानी बंद करने का फरमान सुना दिया है । उन्होंने अनुरोध किया कि इस प्रकरण में पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जाये । इस संबंध में उक्त आवेदन पुलिस अधीक्षक को भेजकर कार्यवाही कराने के निर्देष दिये गये ।जनसुनवाई में ग्राम मंजला के 65 वर्षीय वृद्ध हरि ने आवेदन दिया कि वे वृद्ध, असहाय व गरीब व्यक्ति है और मजदूरी करने लायक नहीं है, अनुसूचित जाति वर्ग के है । उन्हें बीमारी के इलाज के लिये आर्थिक सहायता दिलाई जाये । इस संबंध में अपर कलेक्टर ने वृद्ध आवेदक को आदिम जाति कल्याण विभाग के अतिसंकटापन्न स्थिति में सहायता योजना से एक हजार रूपये की सहायता मौके पर ही उपलब्ध कराई ।जनसुनवाई में लाजपतपुरा वार्ड सागर निवासी उमादेवी लड़िया ने आवेदन दिया कि उन्हें जिला अन्त्यावसायी समिति के माध्यम से अवंतीबाई मार्केट मकरोनिया में दुकान आवंटित हुई थी । उक्त दुकान के निरीक्षण में मानवीय पहलुओं और नियमो को अनदेखा कर उनकी दुकान की राजसात की कार्यवाही की जा रही और दुकान को सील कर दिया गया है । अब उनके पास कोई रोजगार का साधन नहीं है । उन्होंने उन्हें आवंटित दुकान का आधिपत्य वापिस दिलवाने का अनुरोध किया है। अपर कलेक्टर ने इस संबंध में पूर्ण प्रकरण जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देष दिये ।
जिले में 1121.2 मि.मी. औसत वर्षा
सागर /जिले में इस वर्ष अब तक 1121.2 मि.मी.वर्षा हुई है । जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक खुरई केन्द्र पर सर्वाधिक 1436 मि.मी.वर्षा हुई है । अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षा मापी केन्द्रों में 1 जून से आज दिनांक तक दर्ज रिकार्ड के अनुसार सागर केन्द्र में 1239 मि.मी., जैसीनगर में 1156 मि.मी., राहतगढ में 1207.2 मि.मी., बीना में 1145.2 मि.मी., खुरई में
1436 मि.मी., मालथौन में 1129.6 मि.मी., बण्डा में 836.6 मि.मी, शाहगढ में 835 मि.मी, गढाकोटा में 978.9 मि.मी, रहली में 1097.5 मि.मी.,देवरी में 1290 मि.मी. तथा केसली में 1106.4 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई है ।