महिलाओं के प्रति सम्मान की
भावना
जागृत करने कैण्डिल मार्च 18 जनवरी को
सागर ।समाज में महिलाओं के
अपराधों की रोकथाम और महिलाओं के प्रति सम्मान के भाव जागृत करने के उद्देश्य से 18 जनवरी को जिला मुख्यालय समेत सभी विकास मुख्यालयों पर जनजागृति
के आयोजन किये जाना है । इसी क्रम में सागर में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता
में एक बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें 18 जनवरी को सागर में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिये आयोजित कार्यक्रम की
रूपरेखा तय की गई । इस बैठक में कलेक्टर ने इस अभियान में समाज के हर वर्ग की सहभागिता
के लिये मंगलवार 15 जनवरी को शाम 5 बजे से पुनःबैठक आयोजित करने के निर्देश दिये है । बैठक में
महिलाओं और स्वंयसेवी संस्थानों के साथ पत्रकारजनों, जनप्रतिनिधियों,लायन्स व रोटरी क्लव, व्यापारिक प्रतिष्ठान और सभी
वर्गो के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है ।
सोमवार को महिला अपराधों की
रोकथाम व महिला सम्मान भाव की जागृति के संबंध में सम्पन्न बैठक में निर्धारित किया
गया कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाये
। इस हेतु कराते चैम्पियन जिले के प्रत्येक महाविद्यालय और हाई स्कूल के दो या तीन
शिक्षकों को कराटे का प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर्स बनाया जायेगा जो अपनी-अपनी संस्था
में छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण देगे । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का कलैण्डर विकासखण्डबार
बनाने की जिम्मेदारी समन्वयक खेल एवं युवककल्याण एन.जी.ओ.प्रीति यादव,शिक्षाअधिकारी और महिला एवं बालविकास अधिकारी के क्रियान्वयन
पर नियंत्रण रखने की सबसे प्रमुख जिम्मेदारी अध्यापकों और अभिभावको की होती है । इसके
लिये शैक्षणिक संस्थाओं में अध्यापक व अभिभावक मीटिंग नियमित आयोजित की जाये । महिलाओं
के प्रति सम्मान व संवेदनशीलता की जागृति के लिये प्रत्येक महाविद्यालय और स्कूलों
में एक कार्यशाला इस माह सम्पन्न होगी । जिसमें अनुभवी और महिलाओं के सम्मान के प्रति
विचार प्रगट करने के लिये प्रभावशाली वक्ताओं के व्याख्यान होगे । कलेक्टर ने इस तरह
के आयोजन विकासखण्ड स्तर पर भी आयोजित करने के निर्देश दिये ।
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार
18 जनवरी को महिलाआंे की सुरक्षा व सम्मान के लिये भव्य आयोजन
होगे । इसी क्रम में 18 जनवरी को जिला मुख्यालय सागर
में शाम 5 बजे स्टेशियम ग्राउन्ड में
समाज के प्रत्येक वर्ग का आम नागरिक उपस्थित रहकर महिलाओं के समाज की सुरक्षा की शपथ
ग्रहण करेगा । इसके बाद शाम 5.30 बजे से मोमवत्ती लेकर संदेश
यात्रा निकाली जायेगी । इस संदेश यात्रा में जो बैनर व प्लेगार्ड लेकर लोग चलेगे वे
ऐसे प्रभावकारी कोटेशन के स्थान प्रदर्शित होगे जो समाज को सीधे प्रभावित कर सकेगे
। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि संदेश यात्रा में शामिल होने वाले प्रतिभागी शाम 4 बजे स्टेडियम में एकत्रित होगे।संदेश यात्रा स्टेडियम से कृष्णगंज
चौराहा, प्रायवेट बस स्टेड, तीन मढ़िया, परकोटा, कटरा मस्जिद होते हुए म्यूनिस्पल
स्कूल में विसर्जित होगी ।
समिति की बैठक आज
सागर।जिले में राष्ट्रीय पल्स
पोलियो अभियान का प्रथम चक्र 20 जनवरी 2013 को संपादित किया जाना है ।
इस पोलियो के अभियान में जन्म से 5 बर्ष आयु तक कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से छूट नही पाये । इस हेतु अभियान
की शतप्रतिशत सफलता के लिये आज 15 जनवरी को सांय 4 बजे से कलेक्टर योगेन्द्र
शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सागर में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक
आयोजित की गई है ।
ज्ञापन सौंपा
सागर। नगरीय प्रषासन मंत्री
. बाबूलाल गौर को तिली वार्ड पार्शद सुबोध पाराशर एषिवाजी वार्ड पार्शद हेमंत यादव
ने वार्ड विकास हेतु विषेश पैकेज देने की मांग की। विषेश पैकेज अंतर्गत तिली वार्ड
के लिए 1.50 करोड़ एवं शिवाजी वार्ड के लिए 2 करोड़ रूप्ये अतिरिक्त देने की मांग के
लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि शहर के 48 वार्डों में शिवाजी नगर
एवं तिली वार्ड सबसे अधिक पिछड़े वार्ड हैं।
अन्य वार्डों की अपेक्षा ये वार्ड क्षेत्रफल की दृश्टि से सबसे बड़े वार्ड है।
विगत कई वर्शों से ये वार्ड विकास की मुख्यधारा से बहुत पीछे है। इसलिए दोंनो इसलिए
दोनों वार्डों के लिए 3.50 करोड़ का अतिरिक्त पैकेज स्वीकृत करें जिससे विकास कार्य
प्रारंभ हो सके।
गजरथ महोत्सव तैयारी
बैठक
सागर।सागर विधायक शैलेन्द्र
जैन द्वारा आगामी 27 जनवरी से 1 फरवरी तक अतिशय क्षेत्र मंगलगिरी में होने वाले पंच
कल्याणक जिनबिम्ब प्रतिष्ठा एवं पंच गजरथ महोत्सव के सफल आयोजन हेतु एक प्रशासकीय बैठक
का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम, एम.पी.ई.बी., पी.एच.ई, पी.डव्ल्यू.डी. वन विभाग, पुलिस विभाग समेत लगभग 6 विभागों के अधिकारियों से अब तक सौंपे गये कार्यो की समीक्षा
विधायक शैलेन्द्र जैन ने की। उन्होने उपस्थित सभी अधिकारियों को इस पंच कल्याणक के
तैयारी हेतु विशेष निर्देश भी दिये। इस अवसर पर अशोक जैन काका, पूर्व विधायक सुनील जैन,, डॉं अरूण सराफ, मोतीनगर थाना प्रभारी आदि उपस्थित
थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें