रोचक मुकाबले में सांसद इलेविन जीती
सागर। सांसद क्रिकेट ट्राफी
2013 के उद्घाटन अवसर पर खेले गए प्रदर्शन मैच में सांसद इलेविन की टीम ने पत्रकार
इलेविन टीम को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया।
सांसद क्रिकेट ट्राफी के प्रदर्शन
मैच में पत्रकार इलेविन टीम के कप्तान सुनील जैन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने
का निर्णय लिया। दस ओवर के निर्धारित इस प्रदर्शन मैच में पत्रकार इलेविन की टीम ने
दस ओवर में 65 रन बनाकर सांसद इलेविन की टीम को 66 रन बनाने का लक्ष्य दिया। सांसद इलेविन की टीम ने
9 ओवर में इस लक्ष्य को पूरा कर पत्रकार इलेविन की टीम को रोमांचक मुकाबले में हरा
दिया। इस प्रदर्शन मैच का उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
बल्लेबाजी कर विधिवत शुभारंभ किया। इस प्रदर्शन मैच के अलावा चार मैच ननि स्टेडियम
में खेले गए एवं दो मैच खेल परिसर मैदान में सम्पन्न हुए। इसी श्रृंखला में रविवार
को 6-6 मैच ननि स्टेडियम एवं खेल परिसर में खेले गए। इस अवसर पर सांसद भूपेन्द्र सिंह, विभिन्न टीमों के
खिलाड़ी तथा भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
सांसद ट्राफी से ली प्रेरणा
अब प्रदेश स्तर पर होगा
मुख्यमंत्री खेल महोत्सव:
शिवराज
सागर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सांसद क्रिकेट ट्राफी से प्रेरणा लेकर अब प्रदेश स्तर
पर मुख्यमंत्री खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह बात उन्होंने खेल परिसर में सांसद
भूपेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित सांसद क्रिकेट ट्राफी के उद्घाटन पर कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले
वर्ष से प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री खेल महोत्सव होगा और क्रिकेट के अलावा उन खेलों
को भी शामिल किया जाएगा जो खेल प्रदेश में विलुप्त होने की कगार पर हैं। जैसे कबड्डी
और खो-खो। श्री चौहान ने कहा कि सांसद भूपेन्द्र सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद
ट्राफी आयोजित कर अच्छा कार्य किया है। सांसद ट्राफी से क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को
खेलने के लिए एक मंच मिलता है और ये खेल प्रतिभाएं क्षेत्रीय स्तर से प्रदेश स्तर पर
और प्रदेश स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर से अन्तर्राष्टीय स्तर पर खेलने
का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि यहां की खेल प्रतिभाएं अन्तर्राष्ट्रीय
स्तर पर खेलें। प्रदेश सरकार खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए हरसंभव सहयोग करेगी।
इस अवसर पर सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर की सांसद क्रिकेट ट्राफी इतनी लोकप्रिय
हो गई है कि इस ट्राफी में 64 टीमों को खिलाया जाना है। और आयोजन समिति के पास
260 टीमों ने एंट्री कराईं थीं। 64 टीमों का चयन करना कठिन था। आयोजन समिति ने ड्रा
के आधार पर 64 टीमों का चयन किया। सांसद ने कहा कि सांसद क्रिकेट ट्राफी का आयोजन कराने के पीछे
हमारा उद्देश्य है कि सागर संसदीय क्षेत्र के खिलाडिय़ों को एक अवसर देना है और उन्हें
आगे बढ़ाना है।
सांसद जन चौपाल आज
सागर। सोमवार 28 जनवरी को दोपहर
12 बजे से कलेक्टे्रट परिसर में सांसद जन चौपाल का आयोजन किया गया है। जन चौपाल में
सांसद भूपेन्द्र सिंह नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं हल कराएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें