जन संपर्क यात्रा का स्वागत
सागर। विधायक
शैलेन्द्र जैन के नेतृत्व में डॉ0 हरि सिंह गौर मंडल की जन सपंर्क
यात्रा जवाहर गंज एवं परकोटा वार्ड पहुची।
जहां पर महापौर अनिता अहिरवार, मण्डल अध्यक्ष अनुप उर्मिल एवं भाजपा नेताओं की उपस्थिति में जन संपर्क कर जनता के बीच प्रपत्र
बाटे गये। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा
के अध्यक्ष द्वय रीतेश मिश्रा एवं शालीन सिंह के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला दहन
भी किया गया । विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि इन जन संपर्क यात्राओं के माध्यम से
हम जनता के बीच अपनी बात को रखने जा रहे है। और हमें इस कार्य में पूरी सफलता भी प्राप्त
हो रही है। और जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है। हमारा लक्ष्य प्रत्येक वर्ग का विकास
करना है। इसके लिए हम सभी को आगे आकर प्रयास करना होगा। कार्यक्रम का संचालन जवाहर
गंज वार्ड पार्षद सरोज केशरवानी ने किया। आभार
मंडल महामंत्री नितिन शर्मा (बंटी) ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में संजय द्विवेदी, प्रदीप राजौरिया, डॉ नरेन्द्र चैबे, अशोक अग्रवाल , भरत तिवारी, राजेश सैनी, विनय मिश्रा, सोनल सोनी,ताहिरा अंजुम, राजू अग्रवाल, अभय रैकवार, विकास केशरवानी, ज्योतिष पाण्डे, धीरज मुखिया अभिषेक साहू, धनबाई रैकवार, भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थें ।
एन.एस.एस. केम्प का आयोजन
सागर।राष्ट्रीय सेवा
योजना के तत्वाधान मे स्वामी विवेकानंद इन्सटीट्यूट ऑॅफ टेक्नालाजी द्वारा ग्राम सिरोजा मे सात दिवसीय विशेष शिविर का
शुभारंभ संस्था के चैयरमेन डॉ अजय तिवारी के द्वारा किया गया । इस शिविर का
उद्देश्य ग्राम सिरोजा की समस्यायो को जानना एवं उन समस्यओ के निराकरण हेतु सार्थक
प्रयास करना है। साथ ही विशेष शिविर के
शिवराथर््िायो का व्यक्तिगत विकास करना है।
इस अवसर पर चैयरमेन डॉ अजय तिवारी ने कहा कि एन.एस.एस. द्वारा
ग्राम सिरोजा की जागृती शिक्षा, स्वास्थ के क्षेत्र मे करेगे इस
हेतु किसी भी प्रकार की आर्थिक कमी नही आने दी जावगी। संस्था के प्राचार्य डॉ
बी.व्ही. तिवारी ने एन.एस.एस. का उद्देश्य नाट मी वट यू बतलाया एव उसे आत्मसात
करने को कहा। डॉ प्रमेश गौतम ने कहा कि अनुशासन मानव का अहम पहलु है। अनुशासन एवं
श्रम से ग्राम एव ग्रामीणो की काया कल्प संभव है। डॉ राजेश दुबे द्वारा राष्ट्रीय
सेवा योजना के महत्व को बतलाया गया।
कार्यक्रम अधिकारी
डॉ नीरज तोपखाने ने गतवर्ष संस्था की एन.एस.एस. गतिविधयो से अवगत कराते हुये इस
वर्ष भी आश्वस्त किया कि इस वर्ष भी यह शिविर अपने निर्धारित उद्देश्यो को पूर्ण
करेगा। शिविर के उद्घाटन सत्र का संचालन कु. अमृता रावत एवं कु. दीपाली पुरोहित
द्वारा किया गया व आभार डॉ नीरज तोपखाने द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर
संस्था के केप्टन पी. के. दत्ता, गोविद राजपूत डॉ अजय
व्यास, आशुतोष शर्मा, अंशू जैन, नीरज गौतम, शुभा यादव, गोविद उपाध्याय, शिवम चौबे सहित शिवरार्थी उपस्थित थे।
एसवीएन आईटी के छात्रों ने परचम फहराया
सागर। स्वामी
विवेकानंद इंजीनिंयरिंग कालेज में राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल
द्वारा आयोजित बी.ई. पंचम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा है। कालेज के टाप टेन छात्रों का प्रतिषत 85प्रतिशत से
अधिक रहा, जिसमें अरविंद कुमार गुप्ता ने 91प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर बुन्देलखंड के समस्त
इंजीनिंयरिंग कालेजों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था की कुमारी सोनम जैन
का सिस्टम प्रोग्रामिंग एण्ड ऑपरेटिंग
सिस्टम विषय का परिणाम 100प्रतिशत रहा। कुमारी प्रियांशा बांगर का आईटी ईनेबिल सर्विस इथिक्स एण्ड
मैनेजमेंट का विषय का परिणाम 100प्रतिशत रहा । चन्द्र किशोर पाल विपिन विश्वाकर्मा
श्रुति कपूर प्रगति राजपूत करुणा कुशवाहा रोशनी सिंह ठाकुर राखी गुप्ता जैब खान रुपेश
साहू सर्वाधिक अंक प्राप्त कर संस्था के टाप टेन
छात्रों में शामिल होकर संस्था को गौरवान्वित किया। ज्ञातव्य है, कि एस.व्ही.एन. आई.टी के इंजीनियरिंग छात्र - छात्राओं
ने पिछले सेमेस्टरों में बुंदेलखण्ड को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर संस्था का
गौरव बढ़ाया है।संस्था के चेरयरमेन डाँ. अजय तिवारी एवं डाँ. अनिल तिवारी, ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी अध्यापकेां को शुभकामनाये
दी एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।संस्था के
प्राचार्य डाँ. बी.व्ही. तिवारी, एवं डाँ. राजेष दुबे, डाँ. पंकज चतुर्वेदी, दीपक कोरी, निषांत जैन, आर.एस. पाण्डे, आदित्य शर्मा, आर.के. विष्वकर्मा अनुराग
ताम्रकार आदि ने शुभकामनाये दी।